बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर

Tripoto
7th May 2022
Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

9 टू 5 की जाॅब से अगर आप भी बोर हो चुके हो और थोड़ा ब्रेक चाहते है, तो कोई बात नहीं मैं हूँ ना। आज मैं आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने में जा रही हूँ जिसके बारे में आज से पहले शायद ही आपने सुना हो। गर्मी और शहर के शोर शराबो से दूर चलिये पहाड़ों में चलते हैं। इस जगह का है सीतोंग या सिटोंग (sittong) और ये पड़ता है नार्थ बंगाल में, जब भी हम नार्थ बंगाल की बात करते है तो हम हमेशा दार्जिलिंग की बात करते है या उससे ऊपर सिक्किम पड़ता है उसकी बात करते है। दार्जिलिंग के बारे में तो सब ही जानते है इस बार दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी दूर सिटोंग की यात्रा का प्लान बनाए। सिटोंग वैसे तो काफी पाॅपुलर डेस्टिनेशन तो नहीं है पर धीरे-धीरे लोगों को इस जगह के बारे में पता चल रहा हैं क्योंकि यह जगह बहुत ही खूबसूरत जगह है।

सीतोंग घूमने का सबसे अच्छा समय

एक सामान्य मौसम होने के कारण यह स्थान पुरे साल घूमने योग्य है ,लेकिन नवंबर से जनवरी का समय यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय है। क्यूं कि तब आप पके संतरे से भरी घाटी देख सकते हैं।

सितोंग में घूमने के लिए कुछ अन्य भी जगहें हैं। जो सीतोंग के लिए एक रोमांचक वीकेंड ट्रिप के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं।

1. दिलाराम

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

दिलाराम एक छोटा सा गाँव है जहाँ एक तरफ जंगल है और दूसरी तरफ हरे भरे चाय के बागान हैं। इस गाँव में पूरे वर्ष एक मनमोहक जलवायु होती है। अतः यही कारण है की शांत और उष्णकटिबंधीय जलवायु आजकल पर्यटकों को ओर आकर्षित करती है।इस जगह जाने का सबसे अच्छा समय सर्दी का होता है लेकिन आप मानसून में भी जा सकते है क्यूकी तब यहाँ हिमालय पर हरियाली होती है ,जो एक अद्भुत दृश्य उत्पन करता है। अतः आप यहाँ हरे-भरे जंगलों और इलायची के बागानों के आसपास टहल सकते है साथ ही साथ कई तरह की चिड़िओ को भी देख सकते है। यहाँ पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं इन सभी के अलावा इस गांव के कुछ आकर्षण स्थान है जैसे : भंजंग समन्दर झील, मार्गरेट होप चाय एस्टेट

2. कुर्सियांग

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

कुर्सियांग एक शांतिपूर्ण पहाड़ी निवास स्थल है जो शहर की हलचल से दूर एक आकर्षित का केंद्र है । यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं, तो कुरसेओंग पहाड़ी के ढलानों पर स्थित यह ऑर्किड के साथ प्रशंसित स्थल है। अतः आप यहाँ वर्ष के किसी भी समय यात्रा कर सकते हैं। लेकिन बारिश के मौसम को छोड़ के क्यूकी यहाँ उस वक़्त मूसलाधार वर्षा होती है ,जिसमे बाहर निकलना मुश्किल होता है।आप यहाँ पर कुछ अन्य जगहों का भी आनंद ले सकते है जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है ये स्थल है: ईगल का क्रेग, कुटी, गिद्धापहर नजरिया, बागोरा, वन संग्रहालय, हिरण पार्क

3. लत्पंचर

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

लत्पंचर महानंदा नदी के किनारे स्थित एक छोटा सा गाँव है। यह गांव बर्फ से ढके माउंट के दृश्य के लिए लोकप्रिय है। यहाँ से कंचनजंगा की पहाड़िया दिखाई देती है तथा यहाँ सिनकोना और कई अन्य औषधीय वाले पौधे पाए जाते है। यहाँ यात्रा के लिए अक्टूबर से अप्रैल महीना सबसे अच्छा होता है। यहाँ के अन्य आकर्षण स्थल है: अहलदारा प्वाइंट व्यू, नामथिंग झील

4. मुंग्पु

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

यह एक छोटा सा गाँव है जो अपने औषधीय पौधों और सिनकोना वृक्षारोपण के लिए जाना प्रसिद्ध है। इस जगह का अपना एक शांत आकर्षण है जो इसे सीतोंग में एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थान बनता है। इसके अलावा महानंदा वन्यजीव अभयारण्य, रबींद्रनाथ टैगोर स्मारक, दिचेन शेरपा चॉयलिंग मठ आदि है। यहाँ के घने जंगलो में विभिन प्रकार के जंगली जानवर जैसे की जंगली सुअर, जंगल बिल्ली,शेर और कई अन्य जानवर भी देखने को मिलते है। साथ ही साथ यहाँ कई तरह की पक्षियों की प्रजातियाँ भी देखने मिलती है जैसे जैसे परी-ब्लूबर्ड, हिमालयन चितकबरा हॉर्नबिल आदि।

5. स्टील ब्रिज जोगीघाट

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

जोगीघाट पर स्टील ब्रिज वह पुल है जो दो गांवों मुंगपू और ऊपरी घलायतार को जोड़ता है। यह ऊपरी घलायतार क्षेत्र के पर्यटन स्थल में से एक है, जहां कई पर्यटक सुंदर स्टील ब्रिज और उसके आसपास के हरे-भरे दृश्य को देखने के लिए आते हैं।

Photo of बेहद खूबसूरत जगह है सीतोंग, दार्जिलिंग से तकरीबन 50 किमी है दूर by Pooja Tomar Kshatrani

इस पुल को रियांग नदी पर बनाया गया है। बहती नदी की निरंतर सुखदायक ध्वनि आपके मन को शांति की विशालता में डाल देगी। स्थानीय लोगों के लिए यह पिकनिक स्पॉट है। पुल को कुछ साल पहले नया बनाया गया है और इसे धार्मिक रंग-बिरंगे झंडों से सजाया गया है।

सीतोंग कैसे पहुंचें?

निकटतम हवाई अड्डा: बागडोगरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IXB) 56 किमी दूर स्थित है। वहां से आप सिटोंग के लिए टैक्सी ले सकते हैं। जहाँ से आगे की यात्रा में 2.5 घंटे लगेंगे।

निकटतम रेलवे स्टेशन: एनजेपी रेलवे स्टेशन सितोंग से 56 किमी दूर स्थित है। सिलीगुड़ी जंक्शन (मुख्य शहर) 48 किमी दूर है।

रोडवेज द्वारा: सितोंग पहुंचने का एकमात्र विकल्प सिलीगुड़ी के रास्ते सड़क मार्ग है। आप या तो टैक्सी बुक कर सकते हैं या सिलीगुड़ी जंक्शन से साझा वाहन में जा सकते हैं । वाहन से वहां पहुंचने में 2 घंटे का समय लगेगा।

तो आप अपनी छुट्टियाँ कैसे बिताना चाहेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

क्या आपने सिटोंग या दार्जिलिंग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads