उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 )

Tripoto
Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

उज़्बेकिस्तान यात्रा से जुड़े काफी बिंदु मैंने अपनी पिछली पोस्ट में लिखे थे।जैसे कि वहां का वीजा कितने का हैं ,कौनसी जगहें प्रसिद्ध हैं ,भारत का किस बात से उज़्बेकिस्तान का पुराना कनेक्शन हैं आदि। ऐसे ही ये कुछ और पॉइंट्स आपको जरूर पढ़ने चाहिए -

1. यहाँ टैक्सी बुक करने के लिए yandex go app जरूर डाउनलोड करके रखे। लोकल सिम खरीद कर उसके नंबर से इसे एक्टिवेट करले। यह सबसे विश्वसनीय टैक्सी कम्पनी हैं उज़्बेकिस्तान की। इसमें आप अपने डेबिट /क्रेडिट कार्ड भी जोड़ सकते हैं।

2. गूगल मेप यहाँ हमेशा सेटेलाइट मोड़ में ही इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता हैं। उस से अपना रास्ता आप खुद ढूढ़ सकते हैं। गूगल मेप यहाँ रास्ते सही नहीं बताता हैं।

Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

3. niyo ग्लोबल डेबिट कार्ड यहाँ हर जगह चलता हैं।यह आप यात्रा से 15 दिन पहले ही ऑनलाइन अकाउंट खुलवा कर बनवा लेवे।

4.उज़्बेकिस्तान में बॉलीवुड प्रेमी खूब मिलेंगे। आपको पकड़ पकड़ कर राजकपूर ,अमिताभ ,हेमा मालीनी ,शाहरुख़ की फिल्मों के नाम और गाने सुनाएंगे। आपको भी सेलेब्रिटी की तरह ट्रीट करके आपके साथ फोटोज खींच ले जाएंगे।

5.यहाँ की अधिकतर बजट फ्लाइट्स चलती हैं आसपास के देशो के लिए। ऐसी फ्लाइट्स में आप पहले ही ऑनलाइन अर्ली चेकइन जरूर कर लेवे। अन्यथा काफी पैसा आपको एक्स्ट्रा देना पड़ेगा।

6. पीने का पानी हर जगह खरीदना होगा। कोई दूकान वाला आपको मुफ्त में ना पिलायेगा। पानी खरीदते समय ध्यान रखना कि आप कही "गैस वाटर " मतलब कि सोडा ना खरीद ले। हमने ऐसे दो बार पानी समझ कर सोडा खरीद लिया था।

Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

7. यहाँ की इमारतों के लाइट एंड साउंड शो कोई ख़ास नहीं हैं ,वहां ज्यादा समय ना लगाए तो ही बढ़िया।

8. यह एक मुस्लिम बाहुल्य देश हैं। कज़ाकिस्तान की तुलना में यह देश थोड़ा गरीब और सस्ता लगता हैं।

9. यहाँ टैक्सी काफी ज्यादा सस्ती हैं।

Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

10.यहाँ अधिकतर लोग ओपन माइंडेड हैं। महिलाये हर जगह ,हर फील्ड में काम करती हैं देर रात तक भी।बुर्के पहनने का चलन कम हैं ,हर तरह के कपड़े यहाँ पहने जाते हैं। महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित देश।

11.यहाँ की करेंसी हैं -उज़बेक सोम। एक सोम मतलब 141 भारतीय रुपया। नोट यहाँ लाखो के होते हैं। 2000 -3000 सोम तो लोग यूँ ही माफ़ कर देते हैं।

12.भारतीय पर्यटकों को ये लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और हमसे बात करना पसंद करते हैं।

13 . यहाँ अगर आपके पास डॉलर हैं तो आप करेंसी किसी भी नागरिक से ही करवा सकते हैं। यहाँ की मुद्रा की वेल्यू लगातार गिरती बढ़ती रहती हैं इसीलिए लोकल लोग डॉलर खुद के पास इक्क्ठे करते हैं। लोकल लोग आपको बैंक से कई ज्यादा बढ़िया रेट में पैसा बदल देंगे।

Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

14. हमारे दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को समर्पित तीन चीजें यहाँ की राजधानी ताशकंत में बनी हैं। ये हैं -एक गली ,एक स्कूल और एक प्रतिमा।

15.हाँ ,यहाँ भिक्षावृति काफी देखी हैं। छोटे छोटे बच्चे आपके पीछे पड़ जाएंगे ,रोने लग जाएंगे पैसो के लिए। शायद ये अफगान के शरणार्थी हैं।

16. यह देश एकदम साफ़ सुथरा हैं। अगर आप रात को बार ,क्लब जैसी चीजें ढूढ़ना चाहोगी तो आपको निराशा हाथ लगेगी।

17. यहाँ बिजली की कटौती भी काफी होती हैं। इसीलिए होटल बुक करते समय आप इन्वर्टर के लिए जरूर बात करे।

Photo of उज़्बेकिस्तान जाने की प्लानिंग करने से पहले ये बातें जरूर जान लेवे (पार्ट 2 ) by Rishabh Bharawa

18. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए ताशकेंट में "the magic city " और समरकंद में "the eternal city " शानदार ऑप्शंस हैं। जहाँ हर उम्र की लोगों के लिए बहुत कुछ हैं।

19. होटल या हॉस्टल या अपार्टमेंट ,आप जहां भी कमरा बुक कर रहे हो,पहले उसके ऑनर से पूछे कि क्या वे रजिस्ट्रेशन देंगे । रजिस्ट्रेशन एक लीगल डॉक्यूमेंट होता हैं टूरिस्ट के लिए। यहां 3 दिन से ज्यादा रुकने पर होटल से यह बनवा कर लेना अनिवार्य हैं।जब आप इस देश को छोड़ते हैं तब आपसे यह डॉक्यूमेंट मांगा जा सकता हैं।आपके पास नही हुआ तो काफी बड़ी पेनल्टी आपको देनी होगी।

20. कुछ होटल वाले एक्स्ट्रा पैसा लेके इसको बनाते हैं कुछ आपके कमरे के किराए में ही एडजस्ट करके दे देते हैं।कमरा लेने से पहले यह चीज पहले फाइनल जरूर कर लेवे।

-Rishabh Bharawa

Further Reads