वैसे तो उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां पर खूबसूरत हिल स्टेशन और मंदिरों के कारण इसे देवभूमि भी कहा जाता है वर्ष भर सैलानियों का तांता लगा रहता है ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी यह काफी सारी ट्रैक मौजूद है जैसे कि चोपता चंद्रशिला ट्रैक , केदारकंठा ट्रैक, दायरा बुग्याल ट्रैक, इत्यादी
एक ट्रैक और भी है जो अभी भी लोगों की नजरों से दूर है जी हां उसका नाम है डोडी ताल ट्रैक जोकि उत्तरकाशी में स्थित है .यह ट्रैक अपने शांत और सौम्य वातावरण के कारण स्थानीय लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 3300 मीटर तक है तो आप इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इसे भगवान गणेश की जन्मस्थली भी माना गया है मान्यता के अनुसार डोडी ताल में स्नान करने से पूर्व माता पार्वती ने अपनी सुरक्षा के लिए गणेश जी को अपने उबटन से उत्पन्न किया था तभी से इस स्थान को गणेश भगवान की जन्म स्थली भी कहा जाता है यहां माता अन्नपूर्णा का एक मंदिर भी है
रहने की सुविधा ------ इस ट्रैक का बेस कैंप गांव अगोड़ा है इस गांव में 20 से अधिक परिवार होमस्टे चलाते हैं तो यहां पर रुकने में कोई परेशानी नहीं होगी इस गांव के नजदीक में वन विभाग की कैंपिंग साइट भी है जहां पर आप अपने टेंट लगाकर भी ठहर सकते हैं यहां पर गेस्ट हाउस में रुकने के लिए उत्तरकाशी प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय से अनुमति लेनी होती है
ऐसे पहुँचे ------- आप देहरादून या ऋषिकेश से सबसे पहले उत्तरकाशी के लिए आ सकते हैं उत्तरकाशी से 18 किलोमीटर दूर अगोड़ा गांव तक सड़क मार्ग है अगोड़ा गांव इस ट्रैक का बेस कैंप है यहां से डोडी ताल की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है ट्रैक बेहद ही शानदार और सुंदर है ।
सबसे खास बात यह ट्रैक वर्ष भर खुला रहता है आप साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं अगर आप शीतकाल में आते हैं तो आपको यहाँ अच्छी खासी बर्फ देखने को मिलेगी
सबसे बेहतरीन समय यहां आने के लिए अप्रैल से अक्टूबर तक है
आभार एव धन्यवाद
कपिल शर्मा