हम सब अपने रोजमर्रा की ठहरी हुई ज़िंदगी की बोरियत को दूर करने के लिए गाहे-बगाहे कहीं दूर निकल जाने की जुगत में लगे रहते हैं। लेकिन कमाल देखिए कि बात जब कहीं दूर निकल जाने की आए तो सबसे पहले सवाल भी यही आता है कि वहां जाकर ठहरा कहां जाएगा। कहीं घूमने के लिए अपनी जगह से निकलने से पहले हमारे लिए सबसे जरूरी होता है ठहरने की जगह ढूंढना। और खासकर तब जब आप अपनों के साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जैसी धार्मिक यात्रा पर निकलने का प्लान बना रहे हो।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप अपने परिवार के साथ उपर्युक्त धार्मिक स्थलों पर जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर वो कौन-से होटल होंगे जहां ठहरकर आप अपनी यात्रा का जमकर लुत्फ़ उठा सकते हैं।
बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए कहां ठहरें?
1) बीकानेर हाउस, केदारनाथ
केदारनाथ मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बीकानेर हाउस यहां आने वाले श्रद्धालुओं की पसंदीदा जगह है। यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार 2 से लेकर 10 बेड तक वाले कमरें मिल जाएंगे। 24 घंटे गर्म पानी, कमरे से अटैच बाथरूम और खाने-पीने जैसी सभी जरूरी सुविधाओं से संपन्न बीकानेर होटल केदारनाथ में ठहरने की एक आदर्श जगह है। आप करीब 1500 प्रति व्यक्ति खर्च कर यहां अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए आप 9265116504 इस नंबरों से संपर्क कर सकते हैं।
2) होटल हिमाचल हाउस, केदारनाथ
बाबा केदारनाथ मंदिर के बेहद करीब स्थित होटल हिमाचल हाउस में आपको 24/7 इलेक्ट्रिसिटी, मनोरंजन के लिए केबल टीवी और किसी भी तरह के संचार के लिए टेलीफोन के साथ ही रेस्टोरेंट सर्विसेज जैसी सुविधाओं के साथ आरामदायक कमरें मिल जाएंगे। सभी कमरों में गर्म और ठंडे पानी के साथ अटैच बाथरूम, आरामदायक बिस्तर की सुविधाएं हैं। इस होटल में आप 2000 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से अपनी सुविधानुसार जरूरी बेड वाला कमरा लेकर ठहर सकते हैं। होटल हिमाचल हाउस में कमरा बुक करने के लिए आप 8069266004 पर संपर्क कर सकते हैं।
3) स्वर्गारोहिणी कॉटेज, केदारनाथ
GMVN यानी गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाया गया स्वर्गारोहिणी कॉटेज भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के ठहराव की खातिर बड़ी बेहतरीन जगह है। यहां आप करीब 1000 रुपए खर्च कर 8 बेड वाले डॉरमेट्री में भी ठहर सकते हैं। या फिर अपने दोस्तों और परिवार के साथ 4 बेड वाला फैमिली सुइट भी 6000 रुपए में बुक कर सकते हैं। साफ-सुथरे कमरें, अटैच बाथरूम, 24/7 पानी और बिजली जैसी बेसिक सुविधाओं से संपन्न स्वर्गारोहिणी कॉटेल आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। बाबा केदारनाथ मंदिर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित इस होटल में कमरा बुक करने के लिए आपको www.gmvnonline.com पर लॉग-इन करना होगा।
जब बद्रीनाथ धाम आए, तब कहां ठहरा जाए?
1) सरोवर पोर्टिको, बद्रीनाथ
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए सरोवर पोर्टिको हर मामले में सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। महज 10 मिनट की चहलकदमी करते हुए आप होटल से सीधे बाबा बद्रीनाथ धाम तक का सफर तय कर सकते हैं। 56 कमरों वाले आधुनिक सुख-सुविधाओं से सज्ज इस होटल से आपको आसपास बर्फ से ढंके पहाड़ों के खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा। यहां ठहरने के लिए आपको प्रतिव्यक्ति करीब 3500-4000 रुपए खर्च करने होंगे। और कमरा बुक करने की खातिर इनकी वेबसाइट www.sarovarhotels.com पर जाया जा सकता है।
2) अमृतारा द अवध, बद्रीनाथ
चारों तरफ मन मोह लेने वाले नजारों से घिरा अमृतारा होटल अंदर-बाहर दोनों ही ओर से बेहद खूबसूरत है। बाबा बद्रीनाथ धाम से महज डेढ़ किलोमीटर के अंतराल पर स्थित इस होटल में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सारी सुविधाओं से जुड़ी हर जरूरी चीज का बंदोबस्त किया गया है। 44 कमरों वाले अमृतारा द अवध आपको डीलक्स, टेम्पल व्यू और डबल बेडरूम सुइट मिल जाएंगे। आप प्रति व्यक्ति महज करीब 4000 रुपए खर्च कर अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जरूरी सभी आवश्यक सुविधाओं से संपन्न कमरों की बुकिंग के लिए आप इनकी वेबसाइट ww.amritara.co.in विज़िट कर सकते हैं।
3) होटल योगा, बद्रीनाथ
एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थिति होटल योगा बाबा बद्रीनाथ धाम के सबसे नजदीक स्थित होटलों में से सबसे बेहतरीन विकल्प है। यहां रहकर आप अपने कमरे में बैठे-बैठे ही बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों की अथाह खूबसूरती में डूबने का लुत्फ उठा सकते हैं। ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, इलेक्ट्रिक टी मेकर और 24/7 बिजली के साथ मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा आपको आपके कमरे में ही मिल जाएगी। इन सबके लिए आपको प्रतिव्यक्ति करीब 2500-300 रुपए खर्च करने होंगे। और यहां ठहरने के लिए इनकी वेबसाइट newyogabadrinath.com पर लॉग-इन करना होगा।
गंगोत्री मंदिर के आसपास सबसे बेहतरीन होटल
1) गायत्री निकेतन होटल, गंगोत्री मंदिर
गंगोत्री मंदिर से बमुश्किल 300 से 400 मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री निकेतन होटल में आपको 2,3 और 4 बेड वाला कमरा आसानी से मिल जाएगा। गंगोत्री मंदिर के इतने ज्यादा करीब होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गायत्री निकेतन होटल बेहद सुविधाजनक साबित होता है। यहां आप करीब 1500 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च कर अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं। गायत्री निकेतन होटल में अपना कमरा पहले से सुरक्षित करने के लिए आप 8069266004 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क साध सकते हैं।
2) होटल मनीषा, गंगोत्री मंदिर
14 कमरों और 3 कॉटेज की सुविधा वाला यह होटल गंगोत्री मंदिर से महज 600-700 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। हाइवे पर स्थित होने और बस स्टेशन से भी सिर्फ 100 मीटर के अंतराल पर होने के चलते इसकी कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है। अब बात करें कमरों की तो बाथरूम से अटैच इन कमरों में आपके जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इतना ही नहीं तो कमरें के बाहर झांककर आप आसपास के खूबसूरत नजारों पर निहाल होकर भी पैसा वसूलने के काम कर सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको करीब 2500 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे। और आप बुकिंग के लिए www.hotelmanisha.com पर विज़िट कर सकते हैं।
3) होटल गंगापुत्र, गंगोत्री
ठहरने के लिए सभी जरूरी बेसिक सुविधाओं से सुसज्ज 6 स्पेशियस कमरों वाला होटल गंगापुत्र मंदिर से महज 500-600 मीटर की दूरी पर स्थित है। होटल के बाहर जितना खूबसूरत नजारा है उतना ही सुंदर यह होटल खुद भी है। और यही वजह है कि यहां ठहरने वाले कन्फ्यूज हो जाएंगे कि उन्हें बाहर के मनमोहक नजारों पर ध्यान देना है या फिर होटल की खूबसूरती को निहारते रहना है। एसी, नॉन-एसी, गर्म पानी, 24/7 बिजली-पानी, लांड्री, पार्किंग और रेस्टोरेंट जैसी सभी सुविधाओं से संपन्न कमरों को बुक करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति करीब 1000 रुपए चुकाने होंगे। आप 9456372326 पर संपर्क कर सकते हैं।
यमुनोत्री मंदिर परिसर के सबसे पसंदीदा होटल
1) पुष्पांजलि यात्री निवास, यमुनोत्री
यमुनोत्री मंदिर से करीब 5 किलोमीटर दूर जानकी चट्टी इलाके में स्थित पुष्पांजलि यात्री निवास में आपको 1500 रुपए प्रति व्यक्ति की शुरुआती दर से कमरें मिल जाएंगे। हाइवे पर स्थित होने के चलते इस होटल की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। और यह भी एक प्रमुख कारण है कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं के बीच पुष्पांजलि यात्री निवास काफी चर्चित है। इस होटल में 2 से 4 बेड वाले एसी और नॉन एसी कमरों को बुक करने के लिए आप 8069266004 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
2) होटल कृष्णा पैलेस, यमुनोत्री
जानकी चट्टी इलाके में स्थित होटल कृष्णा पैलेस भी यहां घूमने आए लोगों के लिए ठहरने की एक बेहद बेहतरीन जगह है। इस होटल में ठहरकर आप न सिर्फ प्रकृति की गोद में बसे समूचे इलाके के सौंदर्य का दर्शन कर सकते हैं बल्कि साथ ही मार्केट एरिया में अपनी सुविधानुसार शॉपिंग भी कर सकते हैं। आप करीब 1200-1400 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च कर यहां अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं। यहां कमरा बुक करने के लिए आपको 9411187846 इस नंबर पर कॉल करना होगा।
3) शिव शक्ति इको रिसॉर्ट, यमुनोत्री
अपनी 4 धाम की यात्रा के दौरान जब आप यमुनोत्री धाम पहुंचते हैं, तब बहुत जरुरी हो जाता किसी ऐसे स्थान पर ठहरना जो आपकी सारी थकान को दूर कर आपके अंदर आगे के सफर के लिए ऊर्जा का नया संचार कर दे। और सारी सुख-सुविधाओं से संपन्न 18 बेहद ही आरामदायक कमरों के साथ शिव शक्ति इको रिसॉर्ट आपकी इस जरुरत को बखूबी पूरा करता है। यमुनोत्री धाम से महज 5-6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस रिसोर्ट में ठहरने के लिए आपको प्रति व्यक्ति महज 2000 रुपए खर्च करने होंगे। और आप 9910723070 नंबर पर संपर्क कर यहां अपने लिए कमरा बुक कर सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।