हम 5 दोस्त नया साल 2021 मनाने के लिए पिथौरागढ की ट्रिप पर जाने के लिए तैयार थे. दो दिन पहले ही लखनऊ से सुबह 9 बजे अपनी गाड़ी से निकले. हालांकि निकलना तो 6 बजे था पर जैसे होता है वैसे ही हुआ और एक दोस्त को सुबह 5 बजे काम पड गया. खैर देर सवेर ही सही पर निकल गए जय उत्तराखंड के नारे के साथ. ट्राफिक और सभी दोस्तों की सलाह से हम लगातार लेट होते गए और खटीमा पहुंचते पहुंचते अंधेरा हो गया. अखिर रात को 12 बजे हम पिथौरागढ़ पहुंचे और होटल में समान रखकर रात को ही व्यू पॉइंट पहुंच गए. भीषण ठंड और बर्फीली हवाएँ हमें कंपा रहीं थीं. नजारा देखने लायक था. पिथौरागढ और यहां का किला व्यू पॉइंट से बड़ा ही मनमोहक लग रहा था जैसे अंधेरी रात में आसमान में टिमटिमाते तारे. वहाँ हमने करीब 2 घंटे मिनी और शांत पार्टी करके गुजारे. ढाई बजे रूम में आकर खाना खाया. थकान के कारण तुरंत नींद आयी और सब सो गए.