प्राकृतिक रूप अत्यधिक सुन्दर उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की टिहरी झील को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र के रूप मे विकसित करने के लिए, उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ मिलकर एक परियोजना तैयार की है। आइए 2,030 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत से टिहरी झील और उसके आसपास के इलाकों के लिए बन रही इस परियोजना के बारे में जानें...
नई टिहरी
केंद्रीय वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक से इस ऋण राशि को प्राप्त कर टिहरी झील क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन के लिए उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा। वैसे तो टिहरी और आसपास का क्षेत्र काफ़ी रमणीय है परंतु इस क्षेत्र को पारिस्थितिक सुरक्षा और सावधानी के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने से इसकी ख्याति तो बढ़ेगी ही स्थानीय लोगों को बेहतर और अच्छी आय अर्जित करने का और पर्यटकों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
टिहरी झील
उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक टिहरी झील नई टिहरी में स्थित है। इस परियोजना से टिहरी झील और जलसंग्रहण क्षेत्र पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनेगा।
परियोजना
नई टिहरी में कोटी कालोनी, तिवाड़ गांव, डोबरा चांटी, टिहरी झील, मदन नेगी को क्लस्टरों के रूप में विकसित किया जाएगा। टिहरी झील में चार स्थानों पर वाटर स्पोर्ट्स केंद्र, टेंट कॉलोनी, पर्यटक रोड का निर्माण, होम स्टे क्लस्टरों का निर्माण, पार्क, मल्टी लेवल कार पार्किंग, एकीकृत सूचना केंद्र, मनोरंजन कॉम्पलेक्स, एक्वेटिक कॉम्प्लेक्स, 3स्टार होटल, जैव विविधता पार्क, योग एवं पंचकर्म केंद्र, रोपवे निर्माण, तटीय क्षेत्र में पौधरोपण, लाइट एवं साउंड लेजर शो जैसे कार्य कराए जाएंगे। झील के चारों ओर एक रिंग रोड बनाई जाएगी।
पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना ग्रामीण क्षेत्र को आर्गेनिक होमस्टे के रूप में विकसित कर स्वास्थ्य व स्वच्छता को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए सेनिटेशन की व्यवस्था भी काफी बेहतर की जाएगी। इससे सैलानियों के टिहरी स्टे की औसत अवधि को बढ़ाकर तीन दिन तक किया जा सकेगा। सीधे तौर पर लगभग 40,000 और परोक्ष रूप से लगभग 200,000 परिवार इससे लाभान्वित होंगे। इन सबके लिए हरित तकनीकी का प्रयोग होगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें