उत्तराखंड में 2030 लाख डॉलर से ये स्थान बनेगा वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Tripoto
Day 1

प्राकृतिक रूप अत्यधिक सुन्दर उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की टिहरी झील को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र के रूप मे विकसित करने के लिए, उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ मिलकर एक परियोजना तैयार की है। आइए 2,030 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत से टिहरी झील और उसके आसपास के इलाकों के लिए बन रही इस परियोजना के बारे में जानें...

Photo of गढ़वाल by Roaming Mayank

नई टिहरी

केंद्रीय वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक से इस ऋण राशि को प्राप्त कर टिहरी झील क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन के लिए उत्तराखंड के ब्रांड टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह विकसित किया जाएगा। वैसे तो टिहरी और आसपास का क्षेत्र काफ़ी रमणीय है परंतु इस क्षेत्र को पारिस्थितिक सुरक्षा और सावधानी के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने से इसकी ख्याति तो बढ़ेगी ही स्थानीय लोगों को बेहतर और अच्छी आय अर्जित करने का और पर्यटकों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

टिहरी

Photo of New Tehri by Roaming Mayank

टिहरी झील

उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक टिहरी झील नई टिहरी में स्थित है। इस परियोजना से टिहरी झील और जलसंग्रहण क्षेत्र पर्यटकों के लिए नया डेस्टिनेशन बनेगा।

टिहरी झील

Photo of Tehri Lake by Roaming Mayank

परियोजना

नई टिहरी में कोटी कालोनी, तिवाड़ गांव, डोबरा चांटी, टिहरी झील, मदन नेगी को क्लस्टरों के रूप में विकसित किया जाएगा। टिहरी झील में चार स्थानों पर वाटर स्पोर्ट्स केंद्र, टेंट कॉलोनी, पर्यटक रोड का निर्माण, होम स्टे क्लस्टरों का निर्माण, पार्क, मल्टी लेवल कार पार्किंग, एकीकृत सूचना केंद्र, मनोरंजन कॉम्पलेक्स, एक्वेटिक कॉम्प्लेक्स, 3स्टार होटल, जैव विविधता पार्क, योग एवं पंचकर्म केंद्र, रोपवे निर्माण, तटीय क्षेत्र में पौधरोपण, लाइट एवं साउंड लेजर शो जैसे कार्य कराए जाएंगे। झील के चारों ओर एक रिंग रोड बनाई जाएगी।

Photo of उत्तराखंड में 2030 लाख डॉलर से ये स्थान बनेगा वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन by Roaming Mayank
Photo of उत्तराखंड में 2030 लाख डॉलर से ये स्थान बनेगा वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन by Roaming Mayank

पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना ग्रामीण क्षेत्र को आर्गेनिक होमस्टे के रूप में विकसित कर स्वास्थ्य व स्वच्छता को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए सेनिटेशन की व्यवस्था भी काफी बेहतर की जाएगी। इससे सैलानियों के टिहरी स्टे की औसत अवधि को बढ़ाकर तीन दिन तक किया जा सकेगा। सीधे तौर पर लगभग 40,000 और परोक्ष रूप से लगभग 200,000 परिवार इससे लाभान्वित होंगे। इन सबके लिए हरित तकनीकी का प्रयोग होगा।

Tehri Dam

Photo of Tehri Dam Reservoir by Roaming Mayank

Tehri Dam Reservoir

Photo of Tehri Dam Reservoir by Roaming Mayank

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads