•देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:-

Tripoto
20th Feb 2023
Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV
Day 1


देहरादून अपने आप में इतनी खूबसूरत जगह है कि आप वहां जाएंगे तो खो जाएंगे। मगर समय के साथ देहरादून में काफी भीड़ बढ़ चुकी है और ज़्यादातर लोग देहरादून घूम चुके हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं और आप वहां से आगे की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां ऐसी 7 बेशुमार खूबसूरती वाली जगह के बारे में बताया जा रहा है , जो देहरादून से सिर्फ 100 किलोमीटर के अंदर ही मौजूद हैं। 

चकराता (Chakrata)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

यह एक कैंटोनमेंट एरिया है जो देहरादून के काफी करीब है और इस लिहाज से यहां जाना किसी के लिए भी परेशानी भरा नहीं होगा।  यह समुद्र तल से करीब 7000 फुट ऊंचाई पर स्थित है और बहुत शांत है। इसलिए चकराता जाना आपकी ट्रैवल लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। यहां के देवदार के घने जंगलों में ट्रेकिंग करने का अलग ही मजा है। 

धनौल्टी (Dhanaulti)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

इसे सोया हुआ शहर कहते हैं, जो गढ़वाल फिर से नीचे की ओर बसा हुआ है। यदि आप मसूरी जैसी भीड़ भाड़ भरी जगहों से बचकर शांत इलाके में जाना चाहते हैं तो धनौल्टी से बेहतरीन और कोई जगह नहीं है। धनौल्टी में रैपलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स भी कराए जाते हैं। 

राजाजी नैशनल पार्क (Rajaji National Park)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

यह नेशनल पार्क शिवालिक हिल्स की तलहटी में बसा हुआ है और करीब 820 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। देहरादून से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और उन सभी लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रहती है। यहां आप आसानी से लेपर्ड और हाथी को देख सकते हैं। राजाजी नेशनल पार्क में सफारी भी होती है, जिसका मजा लिया जा सकता है। 

कनताल (Kantal)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

यह एक और ऑफबीट जगह है, जहां आप शांति और प्रकृति की तलाश में जा सकते हैं। हो सकता है कि आपने यह नाम पहली बार सुना हो जबकि सच्चाई तो यह है कि कनताल की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। कनताल पहुंचना बहुत आसान है। कनताल में कैंपिंग का मजा भी लिया जा सकता है। यहां एक खूबसूरत वॉच टावर भी है, जहां से उत्तराखंड के सभी फेमस पहाड़ देखे जा सकते हैं। 

सुरसिंगधर और टिहरी (Sursingdhar & Tehri)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV
Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

खूबसूरत जंगलों और क्लासिक पहाड़ों से सजा टिहरी और सुरसिंगधर ऐसी जगह है, जहां आप बार-बार जाना चाहेंगे। यदि आप प्रकृति को उसके असली और हसीन रूप में देखना चाहते हैं, तो टिहरी और सुरसिंगधर जरूर जाएं। यहां की टिहरी झील इतनी खूबसूरत है कि आप इसे अपने कैमरे में कैद करते हुए खुद को बिल्कुल नहीं रोक सकेंगे। झील के चारों ओर बेहद सुंदर पहाड़ हैं, जहां कई तरह की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती रहती हैं।

लांडूर (Landour)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

यहां सालों भर मौसम बहुत ही प्यारा रहता है तो आप लांडूर कभी भी जा सकते हैं। यह कैंटोनमेंट डाउन है, जहां भीड़ भाड़ और शोर-शराबा बिल्कुल भी नहीं है। यहां जाकर आप भूल जाएंगे कि क्या  समय हुआ है और यहां की प्रकृति में खो जाएंगे। लांडूर में आप लेखक रस्किन बॉन्ड से मिलने का मौका पा सकते हैं। यहां के फूड ज्वाइंट चाय की दुकानें और खूबसूरत चीज देखने लायक हैं।   


मसूरी (Mussoorie)

Photo of •देहरादून के अंदर ये 7 जगहें हैं इतनी खूबसूरत कि दिल से निकलेगा ‘हाय’:- by KRIPA YADAV

मसूरी को ब्रिटिश ने बसाया था जो कि किसी पैराडाइज से कम नहीं है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है लेकिन एक्सप्लोर करने के लायक है। यह जरूर है कि यहां भीड़भाड़ रहती है लेकिन शांति पसंद वाले भी इस भीड़ भाड़ वाली जगह में अपने लिए खुशी तलाशी लेते हैं। मसूरी में घूमने के लिए गन हिल, केंपटी फॉल, क्लाउड्स एंड जैसी जगहें हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Further Reads