गर्मी से हो गए हो परेशान तो ऋषिकेश में इस प्राकृतिक पूल वाले वॉटरफॉल जाने का जल्दी से बना लो प्लान!

Tripoto
Photo of गर्मी से हो गए हो परेशान तो ऋषिकेश में इस प्राकृतिक पूल वाले वॉटरफॉल जाने का जल्दी से बना लो प्लान! by We The Wanderfuls

इस वर्ष की गर्मी ने हम सभी के हाल बेहाल कर दिए हैं और इससे जुडी खबरें हर दिन अख़बारों की सुर्खियां बन रही हैं। कई बड़े शहरों में तापमान नयी नयी ऊंचाई छू रहा है और जैसे-जैसे तापमान अपनी सीमायें लांघ रहा है वैसे ही बहुत से लोग भी इस गर्मी में अपने शहर की सीमायें लांघकर पहाड़ों में जाने का प्लान कर रहे हैं।

तो अगर आप भी इस गर्मी से थक चुके हैं और इस गर्मी को दूर भगाने और साथ ही मानसिक शांति के लिए उत्तराखंड की आध्यात्मिक और योग नगरी ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि ऋषिकेश में गंगा किनारे कुछ समय बैठने और गंगा आरती के सुखद अनुभव से ही मानसिक शांति तो आपको जरूर मिल जाएगी लेकिन इसके साथ ही आप इस भयंकर गर्मी से परेशान होने की बजाय इसको चारों तरफ घने जंगल के बीच बेहद ऊंचाई से गिरते प्राकृतिक झरने के नीचे बने प्राकृतिक पूल में नहाने का शानदार अनुभव भी ऋषिकेश में ले सकते हैं। जी हाँ ऋषिकेश में राम झूला से सिर्फ 9 किलोमीटर दूर जंगल के बीच एक शानदार झरना है जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं..

नीरगढ़ झरना, ऋषिकेश

जिस शानदार वॉटरफॉल की बात हम इस लेख में कर रहे हैं वो ऋषिकेश में बेहद प्रसिद्द राम झूला से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीर गढ़ झरना है। यहाँ एक करीब 25 फ़ीट से गिरता विशाल और खूबसूरत गिरता झरना आपको दिखता है साथ ही झरने के नीचे एक प्राकृतिक पूल भी बना है जहाँ हर रोज़ सैंकड़ों पर्यटक इस विशाल प्राकृतिक पूल में झरने की तेज़ धारा के नीचे नहाते हुए इस गर्मी को दूर भगाते हैं। आपको बता दें की यह झरना अपने चारों तरफ घने जंगल से घिरा है इसीलिए यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको ट्रेक करके ही जाना होता है। लेकिन झरने में नहाने को एन्जॉय करने के साथ ही देखने के तौर पर भी यह वॉटरफॉल वाकई बेहद सुन्दर है साथ ही यहाँ आपको झरने के सामने दो छोटे पुल भी बने हुए हैं जिस पर खड़े होकर आपका बैकग्राउंड में वॉटरफॉल के साथ कुछ शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि मुख्य झरने तक पहुँचने से पहले भी आपको कुछ छोटे झरने मिल जायेंगे जहाँ मुख्य झरने का ही पानी नीचे बहकर पहुँच रहा है।

झरने के ऊपर बानी है कुछ शानदार कैंपिंग साइट्स

हरियाली से भरे घने जंगल के बीच इस शानदार वॉटरफॉल पर तो आप अच्छे से मजे कर ही सकते हैं लेकिन अगर आप इससे भी अधिक शानदार प्राकृतिक नज़रों के बीच कैंपिंग भी करना चाहते हैं तो आप नीरगढ़ वॉटरफॉल से थोड़ा और ऊपर ट्रेक करके जा सकते हैं। आपको थोड़ा ऊपर कुछ कैंपिंग साइट्स दिखेगी जहाँ टेंट्स में आप रात में भी रुक सकते हैं। इन कैंपिंग साइट्स में आपको सभी जरूर सुविधाएँ जैसे मिल जाएँगी और साथ ही यहाँ से आपको हिमालय के कुछ बेहतरीन नज़ारे भी दिखाई देंगे।

इन खूबसूरत नज़ारों और जंगल में ताज़ी हवाओं और पक्षियों की चहचहाट के साथ आप यहाँ जितना समय बिताएंगे वो आपके जीवन भर याद रहने वाला है। साथ ही इन कैंपिंग साइट्स की से होकर ही नीरगढ़ झरने वाली जलधारा गुजरती है तो यहाँ अपने कैंप के पास भी आप इन जलधाराओं में भीड़ से एकदम दूर नहाने का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा रात में घोर शांति में जंगल में नाईट कैंपिंग करना तो अपने आप एक शानदार अनुभव होगा जिसके लिए भी आप यहाँ रुकने का प्लान कर सकते हैं और अगर आप रुकना न भी चाहे तो भी दिन में ही नज़ारों को एन्जॉय करने के साथ वहां लंच वगैरह करने भी जा सकते हैं।

ट्रेक की कठिनाई का स्तर क्या है ?

आपको बता दें कि ट्रेक हालाँकि इतना लम्बा नहीं है लेकिन खड़ी चढ़ाई होने की वजह से यह थोड़ा कठिन है। हालाँकि ट्रेक में ऊपर तक जाने कि लिए सीढ़ियां बनी है और रास्ते की शुरुआत में आप एक पुल से भी होकर गुजरते हैं जो आपकी इस यात्रा के अनुभव को और भी शानदार बना देता है लेकिन फिर भी ट्रेक में लगातार सीढ़ियां चढ़नी होती है जिससे ये थोड़ा थकने वाला ट्रेक तो माना जाता है और मुख्य झरने तक पहुँचने में आपको 45 से 90 मिनट का समय लग सकता है। लेकिन यकीन मानिये जब भी आप इस ट्रेक को पूरा करके वॉटरफॉल तक पहुंचेंगे तब वहां का नज़ारा देखकर आपक सारी थकान एक झटके में गायब हो जाएगी। इसके साथ ही जैसा हमने आपको बताया इस झरने से थोड़ा और ऊपर करीब 15-20 का और ट्रेक करके जो इतना कठिन भी नहीं है आप ऊपर स्थित कैंपिंग साइट्स तक पहुँच सकते हैं।

ट्रेक में खाने-पीने की सुविधाएँ ?

जैसा हमने आपको बताया कि नीरगढ़ झरने के ऊपर कुछ कैंपिग की साइट्स हैं जहाँ आप चाहे तो रात में रुक सकते हैं नहीं तो वहां आप लंच या फिर ब्रेकफास्ट करने भी जा सकते हैं। इसके अलावा नीरगढ़ वॉटरफॉल के पास भी आपको कुछ ढाबे वगैरह मिल जायेंगे जहाँ आप मैगी, पराठे, चाय-पकोड़े, राजमा-चावल आदि ले सकते हैं और इनका आनंद वॉटरफॉल की फुहारों के साथ ले सकते हैं। इसके अलावा आपको ट्रेक की शुरुआत जहाँ से होती है वहां भी कुछ कैफ़े व ढाबे वगैरह मिल जायेंगे लेकिन ट्रेक के बीच में ऐसा कुछ मुश्किल ही मिलेगा तो उसके हिसाब से ही प्लान करके आप इस ट्रेक की शुरुआत करें।

नीरगढ़ झरने तक कैसे पहुंचे?

नीरगढ़ झरना ऋषिकेश में रामझूला से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है जिसके लिए आपको पहले ऋषिकेश-बद्रीनाथ रोड पर करीब 3-4 किलोमीटर चलना होता है फिर वहां आपको बांयी तरफ एक ऊपर जाती हुई रोड मिलेगी जो आपको नीरगढ़ झरने के शुरूआती ट्रैकिंग पॉइंट तक ले जाएगी। ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे से नीरगढ़ वॉटरफॉल के ट्रेक के शुरूआती बिंदु की दूरी करीब 2 किलोमीटर की है। इसी पॉइंट के आस पास आप अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा करके वॉटरफॉल के लिए ट्रेक शुरू कर सकते हैं। अगर आप खुद के वाहन से ऋषिकेश नहीं गए हैं तो आप ऋषिकेश में ही टू-व्हीलर रेंट पर लेकर या फिर ऑटो से भी नीरगढ़ वॉटरफॉल तक जा सकते हैं।

तो इसी के साथ अगर आप ऋषिकेश ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो हरियाली से घिरे इस शानदार वॉटरफॉल और कैंपिंग साइट तक जाने का प्लान भी आपको जरूर बनाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads