लगभग हर एक सैलानी ने नैनीताल देखा होगा, जिसने नहीं देखा वो देखना जरूर चाहता होगा मगर.... नैनीताल की भीड़ से हर कोई बचना चाहता है। इसके लिए आइए चलिए मेरे साथ नैनीताल से 14 किमी दूर एकांत में वादियों और बादलों के बीच बसे छोटे से गांव घुग्गूखम। यहां पर आपको रेस्तरां की बालकनी में कॉफी पीते समय अगर बादलों का झुंड अचानक से घेर ले तो शिकायत मत कीजिएगा।
मोक्षम हिमालयन कैंपसाइट के बारे में
नैनीताल से 14 किमी आगे घुमावदार संकरी रोड पर चलने के बाद आता है ये खूबसूरत पहाड़ी गांव घुग्गूखम। यहां पर स्थित है बेहद खूबसूरत कैंप साइट रिजॉर्ट मोक्षम हिमालयन। यहां पहुंचते ही आपका स्वागत करते हैं यहां के खुशमिजाज होस्ट कपल। जैसे ही आप रोड पर गाड़ी खड़ी करके थोड़ा सा नीचे उतरते हैं आपकी खुशी आपके चेहरे पर दिखने लगती है। खूबसूरती से बना ये रिजॉर्ट अपनी बालकनी से एक लाजवाब दृश्य दिखाता है, जिसमें एक के पीछे एक पहाड़ों की कई लेयर दिखाई देती हैं और बादलों का अंदर आना जाना लगा रहता है। बहती हुई ठंडी हवा का संगीत आपकी थकान को उतार देता है। कुछ रिफ्रेशमेंट लेने के बाद आपका समान आपके कैंप तक पहुंचा दिया जाता है।
कमरों/कैंप के बारे में
कुल आठ कैंप हैं यहां जिनके अलग अलग नाम रखे गए हैं। पहाड़ी पगडंडी से नीचे उतरते हुए आप 2-3 मिनट में अपने कैंप पर पहुंच जाते हैं और नज़ारा देखकर आप मंद मंद मुस्कराने लगते हैं। कैंप की बालकनी से शानदार घाटी, घुमावदार पहाड़ी रोड, खूबसूरत पहाड़ी गांव, चिडियों की चहचहाहट, ठंडी हवाओं में तैरते या यूं कहिये बहते हुए बादल जो थोड़ी दूर जाकर हवा में ही गायब हो रहे हैं जैसे दृश्य एकसाथ दिखाई देते हैं।
मेहनत और प्यार के साथ सजाये गया रिजॉर्ट बहुत ही अच्छा माहौल देता है। पेंटिंग, म्यूजिक और अन्य सजावट काफी सलीके से की गई है। साफ सुथरा प्राइवेट टॉयलेट, बेड और शाम को सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य सच मे किसी सपने जैसा लगता है।
रिजॉर्ट में कैसे समय बिताएं?
जिस दिन आप यहां पहुंचते हैं उस दिन फ्रेश होकर रिजॉर्ट के रेस्तरां की बालकनी में बैठकर लंच कीजिए। दबका घाटी के नजारे देखिए। लंच खत्म हो जाए तो साथी के साथ बैठकर कुछ देर बातें कीजिए। बैकग्राउंड में रिजॉर्ट का म्यूजिक आपके माहौल को और खुशनुमा बना देगा। कुछ देर आराम करके अपने कैंप की बालकनी में बैठिए, म्यूजिक सुनिए और एक लाजवाब सूर्यास्त में नीले से लाल और फिर काले होते आसमान का दृश्य देखिए। उड़ते, मंडराते बादलों और हवाओं का बेहतरीन सामंजस्य देखिए। रात को ऊपर रेस्तरां में जाकर लजीज खाना खाइये, रेस्तरां की बालकनी से सितारों से सजा आसमान महसूस कीजिए। सुबह उठकर आगे की संकरी घूमती हुई पहाड़ी सड़क पर पैदल या गाड़ी से धीरे धीरे चलते हुए प्रकृति से दोस्ती कीजिए। यहां मिलने वाला खाना काफी अच्छा है, आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
कैसे बुक करें?
इस रिजॉर्ट का पैकेज आपको ट्रिपोटो की एप और वेबसाइट पर मिलेगा। दो रातों और तीन दिन का पैकेज लगभग 7500/- रुपये का है जिसमें सभी दिनों का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। फ्री वाई फाई और गाइड भी आपको दिया जाता है।
कैसे पहुंचें?
सड़क मार्ग से ये रिजॉर्ट दिल्ली से लगभग 300 किमी की दूरी पर है लगभग 8 घंटों का सफ़र।
नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है जोकि लगभग 90 किमी दूर है इस रिजॉर्ट से।
नजदीकी रेल्वे स्टेशन काठगोदाम है जोकि लगभग 55 किमी दूर है इस रिजॉर्ट से।
प्राइवेट और शेयर टैक्सी आपको रिजॉर्ट तक पहुंचा देंगी।
क्या आपने नैनीताल की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।