यदि आप मसूरी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह ख़बर आपके काम की है!

Tripoto
Photo of यदि आप मसूरी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह ख़बर आपके काम की है! by Indic Traveler

प्रिय घुमक्कड़ों आपके लिए एक अच्छी ख़बर है यदि आप 'पहाड़ों की रानी' मसूरी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। वैसे हर टूरिस्ट 'पहाड़ों की रानी' के नाम से प्रसिद्ध और उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक मसूरी, अपने जीवन काल में एक बार जरूर घूमना चाहता है। वैसे कोरोना लॉकडाउन के कारण देश में बहुत सारे ऐसे आपके पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट थे जो या तो बंद थे या पूरी तरह खुले नहीं थे। मसूरी भी उन्हीं जगहों में से एक था जो कि इससे पहले सिर्फ़ वीकेंड में पर्यटकों के लिए खुला था किंतु अब आप यहां सप्ताह के किसी भी दिन घूमने के लिए जा सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना कि यहां के जिला टूरिज़्म प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मसूरी में अब कुछ नियमों और शर्तों के साथ किसी भी दिन प्रवेश करने की अनुमति प्रदान कर दी है। यदि आपका भी मन था कोविड लॉकडाउन के बाद मसूरी घूमने का प्लान और इन रिस्ट्रिक्शन के कारण यदि अब तक नहीं घूम पाए थेतो मौका है अपना बैकपैक रेडी करने का और निकल पड़िए अपने इस पसंदीदा हिल स्टेशन का दीदार करने।

Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler
Photo of Mussoorie by Indic Traveler

कुछ मुख्य नियम और शर्तें :-

आपको कुछ मुख्य बात बताना चाहूंगा कि मसूरी के जिला टूरिज़्म प्रशासन ने वीकेंड की बजाय सातों दिनों के लिए प्रवेश की जो अनुमति दी है उसके साथ कुछ नियम और शर्तें अभी भी लागू कर रखी हैं।

1- यहां अभी भी 15000 पर्यटक की संख्या पर जो नियम और शर्तें पहले लागू था वह अब भी जारी है, उनको नहीं हटाया गया है। वीकेंड पर 15000 से ज़्यादा पर्यटक को प्रवेश करने की अनुमति अभी भी नहीं दी गयी है जो कि शनिवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह 8:00 बजे तक लागू होगा।

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या दोनों टीको के सर्टिफ़िकेट जरूरी :-

2- मसूरी में प्रवेश पाने के लिए आपके पास RTPCR/RAPID ANTIGEN TEST (RAT)/ TRUE NET TEST/ ANTIBODY TEST की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए वो भी 72 घंटे से ज़्यादा देर की न हो या फिर आपके पास कोरोना के लगे हुए दोनों टीकों का सर्टिफ़िकेट होना चाहिए। यदि आपके पास ये चीजें नहीं हैं तो यात्रा पर निकलने से पहले इसे अपने पास रख लें।

रजिस्ट्रेशन और होटल की बुकिंग ज़रूरी :-

3- ऊपर के दो जरूरी कार्यों के अलावा एक और जरूरी तीसरा काम जो पर्यटकों को करना होगा वह यह है कि आपको देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा और होटल बुकिंग को भी प्रूफ के तौर पर वहां दिखाना होगा। यदि आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया है और अगर आपने पहले से होटल बुक नहीं किया है और आप सोच रहे हैं कि मसूरी पहुंचकर होटल बुक करूँगा या करूँगी तो आपको मसूरी में प्रवेश नहीं मिलने वाला और आपका मसूरी घूमने का सपना एक सपना ही रह जाएगा। तो यह कुछ मिनट का काम अपनी यात्रा पर निकलने से पहले पूरा कर लें ताकि आपकी यात्रा और मनोरंजक और सुगम हो।

दोस्तों मसूरी में आपके पास करने के लिए बहुत ऑप्शन हैं। यहां एडवेंचर से जुड़ी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं, इसके साथ ही आप केम्पटी वाटर फॉल जाकर अपनी यादों में एक और सुखद नज़ारा जोड़ सकते हैं यहां शॉपिंग करने से लेके मॉल रोड के किसी कैफ़े में चाय और कॉफ़ी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां पर खाने-पीने के लिए आपके पास बहुत विकल्प हैं। कुल मिलाकर आप यहां से एक सुखद, सुंदर और एडवेंचर से भरपूर नज़ारों का पूरा एल्बम अपने मन और मस्तिष्क पटल पर कैद करके वापस घर लौटेंगे।

नोट : किसी अन्य जानकारी के लिए आप उत्तराखंड टूरिज़्म की वेब साइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

" Travel those places where you feel alive."

Happy Travelling..!!! #TripotoCommunity

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads