![Photo of Chardham Yatra: एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, कोरोना दिशानिर्देशों का करना होगा पालन by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624693959_gangotri.jpg)
कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने पर रावत सरकार ने फिलहाल चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने की मंजूरी दी है। चमोली जिला के लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जिला के केदारनाथ और उत्तरकाशी जिला के लोग गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट के साथ दर्शन कर सकेंगे।
![Photo of Yamunotri, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694186_yamunotri2.jpeg.webp)
![Photo of Yamunotri, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624693986_yamunotri.jpg.webp)
शुक्रवार, 26 जून को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में साफ कहा गया कि दर्शन के लिए आरटीपीसीआर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपेार्ट होना अनिवार्य होगा। चारधाम यात्रा के दौरान देवस्थानम बोर्ड और जिला प्रशासन के बीच तालमेल के लिए वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएगी।अधिकारी कोरोना से संबंधित एसओपी को लागू करने के लिए निगरानी का काम करेंगे। चारधान के सभी तीर्थ पुरोहितों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
![Photo of Gangotri, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694013_gangotri_2.jpg.webp)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह यात्रा सीमित संख्या में होगी। शुरुआत में सिर्फ स्थानीय लोगों को ही जाने की मंजूरी रहेगी। श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पलान करना होगा। चारधाम यात्रा को लेकर जल्द ही पर्यटन विभाग की ओर से मानक प्रचालन विधि (एसओपी) जारी की जाएगी।
![Photo of Kedarnath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694045_kedarnath_2.jpg.webp)
![Photo of Kedarnath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694046_kedarnath.jpg.webp)
इससे पहले, 14 मई को यमुनोत्री, 15 मई को गंगोत्री, 17 मई को श्री केदारनाथ धाम और 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके है। अभी तक कोरोना के कारण इस बार चार धाम में सिर्फ पुजारियों की देखरेख में पूजापाठ हो रहे हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि श्रद्धालु एक बार फिर से चारधाम की यात्रा कर सकेंगे।
![Photo of Badrinath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694066_badrinath_1.jpg.webp)
![Photo of Badrinath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/838133/TripDocument/1624694067_badrinath_2.jpg.webp)
कोरोना महामारी,उत्तराखंड सरकार, चारधाम यात्रा, रावत सरकार,चमोली, रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी, बदरीनाथ,, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम, कोविड जांच, Corona Pandemic, Uttarakhand, Chardham Yatra, Chamoli, Rudraprayag, Uttarkashi, Badrinath, Kedarnath, Gangotri, Yamunotri Dham, कब शुरू होगी चारधाम यात्रा,