A short time trip to Nainital

Tripoto
2nd Dec 2019
Day 1

अगर आप काम के लगातार बोझ से थक गए हैं और आप के पास 2 या 3 दिन का समय है जिसमें आप अपने आप को तरोताजा करना चाहते हैं तो ये ट्रिप आप के लिए ही है।

रोड के द्वारा आप काठगोदाम होते हुए नैनीताल पहुँच सकते हैं । काठगोदाम से नैनीताल तकरीबन 40 किलोमीटर है।

काठगोदाम ही यहाँ का आख़िरी रेलवे स्टेशन है जो कि रेलमार्ग द्वारा सभी मुख्य स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। काठगोदाम के ऊपर पहाड़ी रास्ता शुरू हो जाता है।

काठगोदाम से ऊपर की ओर बढ़ कर एक रास्ता दो गाँव होते हुए नैनीताल जाता है और दूसरा रास्ता जो थोड़ा लंबा है वो भीमताल और भवाली होते हुए नैनीताल जाता है।

इसी तरह दो गाँव के रास्ते में ज्योलिकोट के आगे भी एक रास्ता नैनीताल को और दूसरा भवाली को जाता है।

नैनीताल पँहुचने के थोड़ी दूर पहले ही रास्ते में वेधशाला (observatory ) को रास्ता मुड़ता है परंतु वेधशाला का समय मौसम के हिसाब से बदलता रहता है इसलिए अच्छा है कि आप नेट पर चेक करके ही जाएँ।इस के बाद रास्ते में ही हनुमान धाम पड़ता है जो कि हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है।

नैनीताल में प्रवेश करते ही आपको होटल्स दिखाई देने लग जाएँगे । फिर बस स्टैंड से होते हुए आप माल रोड पर भी होटल्स ले सकते हैं जो कि नैनी झील के बिल्कुल सामने भी होते हैं।

(अगर आप अपने वाहन से हैं तो आपको अपना वाहन माल रोड के आखिरी में बने स्टैंड में रखना होगा क्योंकि आप अपना वहाँ मॉल रोड पर पार्क नहीं कर सकते)

अगर आप सुबह 10 बजे तक नैनीताल पहुँच चुके हैं तो आपके पास पूरा दिन है नैनीताल में बिताने को।

नैनीताल में घूमने की जगह-

1.नैनीताल ज़ू- यहाँ जाने के लिए प्राइवेट वाहन मिलते हैं जिनसे आप ज़ू तक आ जा सकते हैं। यहाँ आप अपना वाहन नही ले जा सकते हैं।

Photo by Saurabh sahai

Photo of नैनीताल, Uttarakhand, India by saurabh sahai

2. स्नो व्यू- आप आराम से टहलते हुए या रिक्शा में बैठकर माल रोड का आनंद लेते हुए माल रोड के आखिर में बने हुए रोप वे पॉइंट से स्नो व्यू के लिए ट्राली में बैठ कर स्नो व्यू जा सकते हैं। यहाँ से आप नैनीताल के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं साथ में बच्चों और बड़ों के लिए खूब सारे झूले और अडवेंचर गेम्स हैं।

Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai

3. नैना देवी मंदिर और तिब्बती मार्किट- माल रोड के आखिर में ही नैना देवी का मंदिर है जिसकी बहुत मान्यता है। इस के पास ही एक गुरुद्वारा है। पास में ही तिब्बती मार्किट है जहाँ हर प्रकार का सामान मिलता है यहाँ से आप जी भर के शॉपिंग कर सकते हैं और तिब्बती मोमोस और अन्य पकवानों का लुत्फ ले सकते हैं।

4- नैनीताल और उसके आसपास की अन्य जगहों को देखने के लिए आप टूरिस्ट टैक्सी कर सकते हैं जो आपको नैनीताल के आस पास की कई जगह दिखाते हैं जैसे लव पॉइंट, सुसाइड पॉइंट, टिफ़िन टॉप, सडियाताल, बारापत्थर, आदि।

5- टिफ़िन टॉप- यह एक पहाड़ की चोटी है जहाँ से सारा नैनीताल दिखता है आप टिफ़िन टॉप पर पैदल या घोड़ो की मदद से जा सकते हैं।

Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Photo of A short time trip to Nainital by saurabh sahai
Day 2

दूसरे दिन सुबह को आप होटल से चेकआउट कर के भवाली की तरफ बढ़ें।

भवाली में आप घोड़ाखाल मंदिर , चाय के बागान देखकर आप भीमताल के लिए निकल सकते हैं।

रास्ते में आपको सातताल भी पड़ेगा ।

सात ताल में एक छोटी से झील है यहाँ आप बहुत सारे अडवेंचर स्पोर्ट्स खेल सकते हैं और खाने पीने का आनंद ले सकते हैं।

सातताल के बाद आप भीमताल पहुँच कर नौकायन का आनंद ले सकते हैं । यहाँ एक बहुत बड़ा डैम भी है जिसके किनारे एक प्राचीन शिव मंदिर है। यहाँ एक छोटा सा बाजार भी है।

भीमताल से एक रास्ता नौकुचियाताल के लिए जाता है। नौकुचियाताल में एक बहुत बड़ी झील है जहाँ पर भी बहुत सारे अडवेंचर गेम्स खिलाये जाते हैं। यहाँ पर भी खाने पीने का अच्छा प्रबंध है। यहाँ एक हनुमान मंदिर भी है जिस में वैष्णो देवी गुफा आदि हैं। यहाँ हनुमान जी की एक विशालकाय मूर्ति है।

पूरा दिन घूमने के बाद आप शाम को अपने घर की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।

भीमताल से आप काठगोदाम आ सकते हैं।

इस तरह आप अपनी भाग दौड़ भरो जिंदगी में से कुछ पल चुराकर अपने आपको फिर से तरोताजा कर सकते हैं वो भी कम समय और कम पैसे खर्च किये बिना।

आप भी अपनी यात्रा का अनुभव Tripoto पर बाँटें और मुसाफिरों के समुदाय से जुड़ें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads