सिर्फ 3 दिन में 7 महाद्वीप का सफर कर दो भारतीयों ने बना लिया घुमक्कड़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tripoto
Photo of सिर्फ 3 दिन में 7 महाद्वीप का सफर कर दो भारतीयों ने बना लिया घुमक्कड़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड by Hitendra Gupta

आमतौर पर वीकेंड के साथ एक-दो दिन और छुट्टी मिल जाए तो हम लोग तीन-चार दिन के लिए आसपास के टूरिस्ट पैलेस की ओर निकल पड़ते हैं। दिल्ली वाले दो-तीन दिन की छुट्टी में पहाड़ की ओर या फिर मथुरा-वृंदावन या जयपुर की ओर चल पड़ते हैं। इससे ज्यादा होता है तो हवाई जहाज से कुछ दूर तक चले जाते हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत के दो घुमक्कड़ों ने सिर्फ तीन दिन में 7 महाद्वीप को लांघ दिया।

फोटो- डॉ अली ईरानी इंस्टाग्राम

Photo of सिर्फ 3 दिन में 7 महाद्वीप का सफर कर दो भारतीयों ने बना लिया घुमक्कड़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड by Hitendra Gupta

डॉ अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा नाम के दो भारतीयों ने सिर्फ 3 दिन में 7 महाद्वीप की यात्रा कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वालों ने भी इस घुमक्कड़ी को मान्यता प्रदान करते हुए सर्टिफिकेट दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे अपने वेबसाइट पर भी फोटो के साथ प्रकाशित किया है।

Photo of सिर्फ 3 दिन में 7 महाद्वीप का सफर कर दो भारतीयों ने बना लिया घुमक्कड़ी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड by Hitendra Gupta

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने लिखा है कि ईरानी और मित्रा ने सात महादेशों की यात्रा पूरी करने में कुल तीन दिन एक घंटे 5 मिनट और 4 सेकंड का समय लिया। वास्तव में यह एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने 7 दिसंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपनी यात्रा पूरी की। उनकी यात्रा में एशिया से लेकर अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिक और ओशिनिया शामिल हैं।

डॉ अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा 4 दिसंबर, 2022 को अंटार्कटिका से यात्रा शुरू कर 7 दिसंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पहुंचे थे। उन्होंने सिर्फ 73 घंटे में 7 महादेश की यात्रा कर जो अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है, उसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार ईरानी और मित्रा का मानना है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। आज हम एक रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होते हैं, लेकिन कल कोई और हमारा रिकॉर्ड तोड़ देता है।

इससे पहले सबसे कम समय में 7 महाद्वीप की यात्रा तीन दिन, 14 घंटे, 46 मिनट, 48 सेकंड में पूरी की गई थी। ये रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के डॉ खावला अल रोमाइथु के नाम था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड दो भारतीय के नाम अंकित हो गए हैं।

डॉ अली ईरानी और सुजॉय कुमार मित्रा को शुरू से घूमने-फिरने का शौक रहा है। डॉ ईरानी इंडियन क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रह चुके हैं और 90 से ज्यादा देश घूम चुके हैं। जबकि सुजॉय कुमार मित्रा ट्रेवलिंग के बिजनेस में हैं और वे 192 में से 172 देश देख चुके हैं। इन दोनों का मानना है कि इससे लोगों को घर से बाहर निकल देश-विदेश घूमने की प्रेरणा मिलेगी।

सच में लोगों को तो इससे प्रेरणा मिलेगी ही और वे भी इस तरह की अनोखी यात्रा पर निकल पड़ेंगे। आप भी क्या देख रहे हैं ज्यादा दूर नहीं तो आसपास ही कहीं घूम आइए।

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Further Reads