उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी

Tripoto
Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

राजस्थान की 'झीलों की नगरी' उदयपुर की यात्रा के बिना यूँ मान कर चलो कि राजस्थान घूमना एकदम अधूरा सा हैं। यहाँ अनेकों झीलें तो हैं ही साथ ही साथ महल ,बावड़ियां ,म्यूजियम ,पहाड़ ,जूलॉजिकल पार्क ये सब कुछ हर एक तरह के पर्यटक को आकर्षित करते हैं। वैसे तो उदयपुर शहर को ढंग से घूमने के लिए ही कम से कम 3 दिन चाहिए। लेकिन अगर अब आपके पास और भी ज्यादा समय हैं तो 100 किमी के दायरे में ही इधर अनेकों चीजें घूमी जा सकती हैं।सीधे बात पर आते हैं और जानते हैं उन जगहों के बारे में -

1. नाथद्वारा

नाथद्वारा अपने आप में ही एक विश्वप्रसिद्ध जगह हैं। यहाँ श्रीनाथ जी का विश्वप्रसिद्ध मंदिर हैं।यहाँ की गलियाँ मथुरा वृन्दावन की गलियों से कम नहीं हैं। श्रीनाथ जी मंदिर के अलावा यहाँ हैं विश्व की सबसे ऊँची शिव मूर्ति (370 फ़ीट करीब ). इस मूर्ति में लगी चार लिफ्ट्स से आप मूर्ति के काफी ऊपर जा सकते हैं।यह मूर्ति बुर्ज खलीफा और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की तर्ज पर बनायीं हैं जिसमे म्यूजियम ,हॉल ,ग्लास ब्रिज सब कुछ होगा। इसी के पास में देश की सबसे ऊँची टावर बंजी जंपिंग शुरू होने वाली हैं।

दूरी: 45 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

2. कुम्भलगढ़

विश्व की सबसे लम्बी दीवार हैं चीन में। लेकिन विश्व की दूसरी सबसे लम्बी दीवार स्थित हैं कुम्भलगढ़ में। अरावली के जंगल के बीच में बसा हैं यह किला। किले के अनेक भाग हैं जिनमे बावड़ियां ,महल ,मंदिर सब कुछ हैं। इनसे अलावा रात को यहाँ लाइट शो भी होता हैं। जंगल में सफारी भी चलती हैं। ट्रैकिंग और कैंपिंग भी आयोजित की जाती हैं। यहाँ की लक्जरी होटल्स पुरे राजस्थान में प्रसिद्द हैं।

दूरी: 85 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

3. रायता गाँव

अगर उदयपुर में शहर की भीड़ और आवाज़ से दूर कोई सुकून भरी जगह आप ढूंढ रहे हैं तो यह जगह आपकी तलाश खत्म कर देगी। यह उदयपुर की एक उभरती हुई जगह बनती जा रही हैं। यह एक ऑफ बीट जगह हैं जिसके बारे में अधिकतर लोगों को कुछ पता ही नहीं हैं। यहाँ हरी भरी घाटियों के बीच ड्राइव करके आप इन्ही घाटियों के समूह के पास पहुंचते हैं और प्रकृति की खूबसूरती में खो जाते हैं। यहाँ आने का आनंद बरसात में ही हैं।

दूरी: 35 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

4. राजसमंद झील

यह झील पास ही के ही जिले राजसमंद में ही बनी हुई हैं। इसके किनारे कृष्ण भगवान का एक शानदार मंदिर भी हैं। झील के किनारे किनारे चलने के लिए कुछ ऊंचाई पर पैदल ट्रेक भी बनाया हुआ हैं।कुम्भलगढ़ और नाथद्वारा इसी जिले में पड़ते हैं। एक ही रूट में यह तीनों जगहें कवर की जा सकती हैं।

दूरी: 65 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

5. जयसमंद

उदयपुर में अगर आपको गोवा या थाईलैंड जैसे नज़ारे देखने हैं तो एकदम हट कर पड़ने वाले जयसमंद रूट पर गाडी दौड़ाइए। यहाँ तक जाने के रास्ते भी काफी खूबसूरत मिलेंगे।एक पहाड़ी के ऊपर गाडी पहुंचने पर यह झील अचानक आपके सामने आएगी। यहाँ आस पास कुछ महल और मंदिर भी हैं। आप इस झील में बोटिंग भी कर सकते हैं जो कि आपको झील में काफी दूर तक ले जायेगी। इसी के पास में एक वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी हैं जिसमे जीप सफारी से आपको भालू ,जंगली सूअर ,लोमड़ी आदि देखने को मिल सकते हैं।

दूरी: 60 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

6. रणकपुर जी

असल में यह जगह जैन मंदिरों के लिए जानी जाती हैं। यहाँ अरावली पर्वत की घाटियों के बीच ऋषभदेव का चतुर्मुखी जैन मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर अपनी खूबसूरती और बनावट के लिए जाना जाता हैं। इसकी अधिक ऊंचाई के कारण ही सम्भवत : यह मंदिर सबसे ऊँचा जैन मंदिर भी माना जाता हैं।यह दो मंजिला वह कलात्मक मंदिर हैं जिसमे सैकड़ों खम्भे और कई तहखाने बने हुए हैं।

दूरी: 95 किमी

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

अन्य जगहें

इन सबके अलावा यहाँ 100 किमी की रेंज में ही और भी कई जगहें प्रसिद्द हैं। इनमे एकलिंग जी का मंदिर और सास बहु मंदिर सबसे नजदीक हैं। जो कि शहर से केवल 20 किमी दूर हैं।महाराणा प्रताप ने जहाँ अकबर से युद्ध लड़ा वो हल्दीघाटी भी उदयपुर से केवल 45 किमी ही दूर हैं।राजस्थान का एक सबसे साफ़ शहर डूंगरपुर भी उदयपुर से करीब 100 किमी ही दूरी पर हैं।वहां भी आप एक दिन पूरा अच्छे से निकाल सकते हैं।

Photo of उदयपुर से 100 किमी तक दूर इन शानदार जगहों पर करे शानदार घुम्मकड़ी by Rishabh Bharawa

क्या आपने राजस्थान के इन शहरों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads