उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर

Tripoto
Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa

उदयपुर से नाथद्वारा रोड पर स्थित अनंता हॉस्पिटल के सामने आप थोड़ी सी पहाड़ी चढ़ाई करके एक आर्टिफिशल गुफा में कटरा (जम्मू) के वैष्णो देवी माता की प्रतिकृति के दर्शन कर सकते हैं....

यह वैष्णो देवी मंदिर एकदम हाईवे पर बना हुआ हैं...यहां कोई एंट्री टिकट नहीं हैं..बस आपको यहां की फ्री पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर कुछ 300 से 400m पैदल चढ़ाई चढ़नी होगी...इस रास्ते पर लगे स्पीकर्स पर माता के भजन चलते रहते हैं....

Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa
Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa

इस पैदल रास्ते पर स्थित एक टावर पर सबसे पहले कटरा से लाई हुई अखंड ज्योत के दर्शन होंगे...वहाँ से थोड़ा जा कर आप गुफा में प्रवेश करेंगे....और गुफा में कुछ थोड़े से घुमावदार रास्तों के बाद आप सीधे ही माता की तीनों पिण्डियों के एकदम सामने ही रुकेंगे...यह पिण्डीया एकदम जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर के जैसी हैं...जम्मू के मंदिर की तरह ही यहां भी आपको प्रसाद के साथ एक सिक्का दिया जाता हैं....

Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa

यहां दर्शन करने के बाद आप 60rs प्रति व्यक्ति देकर एक 7d सिनेमा का मजा ले सकते हैं, हालाँकि यह बच्चों को ही ठीक लगेगा...बच्चों को रोलर कोस्टर में बैठने की फिलिंग आएगी..

इसी के साथ में एक सामान्य सिनेमा में माताजी पर बनी एक फिल्म भी यहां दिखाई जाती हैं..आगे एक भवन में एक साथ बारह ज्योतिर्लिंग और नौ माता की भी मूर्तियों के दर्शन आप कर सकते हैं...

Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa
Photo of उदयपुर का नया टूरिस्ट पॉइंट और धार्मिक स्थल: वैष्णो देवी मंदिर by Rishabh Bharawa

यहां आपको मुश्किल से एक घण्टे का समय लगता हैं सब कुछ घूमने में...यहां से उदयपुर शहर मात्र 20km दूर हैं..अगर आप नाथद्वारा से उदयपुर की तरफ यात्रा कर रहे हों तो यहां कुछ समय रुका जा सकता हैं..

Further Reads