सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर

Tripoto
Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

अगर ये जगह विदेश में होती तो, हर भारतीय इसकी तारीफ करते नही थकता ...

कोई awesome कहता तो कोई Great कहता . लेकिन ये जगह तो भारत में है, तो फिर वही बात घर की मुर्गी दाल बराबर ....

Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर शहर के पश्चिम में बांसदरा पहाड़ पर मेवाड़ नरेश महाराणा सज्जन सिंह ने इस किले का निर्माण 1874 से 1884 के बीच करवाया। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है।

Udaipur City View from Palace

Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

उदयपुर ज़िलें मे अरावली पर्वत की बंसदारा चोटी पर स्तिथ सज्जनगढ़ पैलेस को महलनुमा गढ़ भी कहते है !

यहां पर जाने पर आपको ठंडी हवा के झोंके मिलते हैं और साथ में उदयपुर शहर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है | सज्जनगढ़ समुद्री तल से 3100 फीट ऊंचाई पर है। शहर में इससे ज्यादा ऊंचाई पर कोई भी इमारत नहीं है, जिसे खास तौर पर मानसून के बादलों को देखने के लिए बनाया था। यह 134 साल पुराना है।

Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

लोकमानस के अनुसार उदयपुर शहर मे बारिश की पहली बूंद सज्जनगढ़ महल पर गिरती है !

सज्जनगढ़ महल को मानसून पैलेस व वाणी विलास भी कहा जाता है !

9 मंजिल वाला यह महल संगमरमर की खूबसूरत नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है !

सज्जनगढ़ महल की सौर वैधशाला को राजस्थान की नासा भी कहा जाता है !

Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

घूमने फिरने की और भी नई जगह की जानकारी लिए मुझे Follow करना ना भूलें|

मेरी यात्रा के वीडियो आप मेरे Youtube चैनल Ranjit Sekhon Vlogs पे देख सकते हैं |

Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of सज्जनगढ़ पैलेस , उदयपुर by Ranjit Sekhon Vlogs

Further Reads