Day 1
भारत का सबसे खूबसूरत शहर है उदयपुर मेवाड़ । जिसे पूर्व का वेनिस ओर झीलों का शहर भी कहा जाता है । उदयपुर अपनी सुंदर झीलों , अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों, ओर सुंदर वातावरण के लिए प्रसिद्ध है । यहां हर साल लाखों देशी विदेशी पर्यटन घूमने आते है। बारिश का ओर सर्दी का मौसम उदयपुर घूमने के लिए उपयुक्त माना जाता है ।
उदयपुर आने के लिए हवाई मार्ग , रेल मार्ग ओर हाइवे मार्ग उपलब्ध है। कम बजट में उदयपुर घूमना आसान है। राजस्थानी खाने का स्वाद और बोली ओर यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।
उदयपुर में सिटी पैलेस, पिछोला झील, फतेहसागर झील, सहेलियों की बाड़ी, मोती मंगरी, खूबसूरत घाट,सज्जनगढ़ किला, ओर कही सारे पर्यटन स्थल मौजूद है।
*झीलों की नगरी उदयपुर में आपका हार्दिक स्वागत है*
खम्मा गणी सा🙏
#udaipur #rajasthan #mewar