Tungnath temple

Tripoto
12th Mar 2022
Day 1


हमारे हिंदू धर्म में भगवान शिव को विनाश का भगवान माना जाता है.
दुनिया भर में भगवान शिव के अनेक मंदिरों की स्थापना हुई है
जैसे की
1.केदारनाथ
2.तुंगनाथ
3.रुद्रनाथ
4.मध्य महेश्वर
5.कल्पेश्वर महादेव
भगवान शिव के इन सभी प्राचीन मन्दिरो को पंचकेदार के नाम से जाना जाता है।
भारत या दुनिया के किसी भी कोने में स्थित भगवान शिव के सभी प्राचीन मंदिरों की अलग-अलग धार्मिक महत्ता है।
आज में जिस मंदिर की बात करने जा रहा हु उस मंदिर का नाम तुंगनाथ महादेव मंदिर है.
साथ ही ये प्राचीन शिव मंदिर विश्व में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है।
तुंगनाथ मंदिर समुंद्र तल से लगभग 3680 मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं 5000 वर्ष पुराना ये मंदिर स्वम पांडवो धारा निर्मित किया गया था। यहां पर भगवान शिव का दिल तथा बाहु का भाग हैं चोपता से लगभग 3.5 किमी की पैदल मार्ग से तुंगनाथ मंदिर स्थित हैं

Photo of Tungnath by SHIVAM SHARMA
Photo of Tungnath by SHIVAM SHARMA
Photo of Tungnath by SHIVAM SHARMA

Further Reads