दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा!

Tripoto
Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! 1/1 by Manglam Bhaarat

एक अच्छा ट्रिप तीन चार चीज़ों से अच्छा बनता है; साथ में चलने वाले लोग, घूमने की जगहें, रुकने का होटल और सबसे आख़िर में लज़ीज़ खाना, जो महफ़िल लूट ले। इसमें एक भी चीज़ ख़राब हो, तो दिल से बेसाख़्ता वाली वाह नहीं आती, कि भाई साहब, मज़ा ही आ गया मतलब आज, दिन बन गया एकदम।

क्यों बाबू, सही कहा ना? अब साथ में चलने वाले का तो मैं नहीं बता सकता, लेकिन बाक़ी चीज़ों की ख़ातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा। दिल्ली से बस 3 घण्टे दूर नीमराना की प्रॉपर्टी आपकी हर ख़्वाहिश का पूरा ख़्याल रखती है।

Photo of हिल फोर्ट-केसरोली, Kesroli, Rajasthan, India by Manglam Bhaarat

किसके लिए है बेस्ट

नीमराना का केसरोली हिल फ़ोर्ट अपने शाही अन्दाज़ और बेजोड़ ख़ातिरदारी के लिए मशहूर है। ऋषिकेश के यात्रियों के लिए या फिर नई दिल्ली से अपनी गर्मी की छुट्टियाँ मनाने वाले पर्यटकों के इसकी अपनी अलग अहमियत है। अपने परिवार के साथ या फिर रोमांटिक वीकेंड के लिए, या फिर सोलो ही आप इस जगह का आनन्द उठाने आ सकते हैं।

हिल फ़ोर्ट-केसरोली के बारे में

हिल फ़ोर्ट- केसरोली पड़ता है अलवर ज़िले के केसरोली में। कहानी शुरू होती है 14वीं सदी से। जब केसरोली में यदुवंशियों का साम्राज्य हुआ करता था। यदुवंशी राजपूतों ने इस क़िले का निर्माण कराया। लेकिन उसके बाद इस पर मुग़लों और जाट वंश की नज़र पड़ी और यदुवंशी राजपूतों के खदेड़ दिया। 1775 ई0 तक यह उनके पास रहा। फिर उस पर राजपूतों का क़ब्ज़ा हो गया। भारत जब आज़ाद हुआ तो यहाँ की सारी व्यवस्था और शक्ति केन्द्र के पास चली गई। 1995 ई0 में इसके ठीक करवाने का काम वापस शुरू हुआ और 1998 में इसे वापस जनता के लिए खोल दिया गया।

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

माना अब क़िले में नए ज़माने की मॉडर्न और लोकलुभावनी चीज़ें आ गई हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि क़िले का आन्तरिक सौन्दर्य उसके साथ निखरा ही है। महल की ऐतिहासिक संरचना और उसकी आत्मीयता आज भी उतने ही आकर्षण में है, जितना कि बनने के समय थी।

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat
Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

क़िले में पाँच बड़े कमरे हैं, दस लग्ज़री सूइट और इसके साथ 12 अलग कमरे हैं। सभी अपने आप में एक दूसरे से सौन्दर्य, नाम और अन्दाज़ में बेजोड़ हैं। बस सारे ही कमरों में एक समानता है कि सबकी दीवारें सफ़ेद रंग की हैं। इसके सादगी तो साफ़ झलकती है, एकरूपता दिखती है और इसके साथ ही अलग क़िस्म के राजसी अन्दाज़ का एहसास होता है।

इसके साथ ही यहाँ पर मौजूद है स्वीमिंग पूल जहाँ से आपको पूरे शहर का 360 डिग्री का पैनारोमा नज़ारा दिखता है। मानो आप राजा की तरह पूरे शहर की प्रजा का एक पल में अभिवादन स्वीकार कर रहे हो। साथ में मौजूद स्पा की व्यवस्था सालों से थके बदन में ताज़गी लाने के लिए पर्याप्त हैं।

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat
Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

घूमने के अलावा और क्या

1. स्पा का आनन्द उठाएँ

इतने बड़े होटल में आए हैं, स्पा मौजूद है। उसके बाद भी यहाँ पर मालिश नहीं करवाई तो ट्रिप अधूरा नहीं लगेगा? केसरोली हिल फ़ोर्ट में स्वीडिश मसाज की सुविधा उपलब्ध है, जहाँ आपके शरीर ख़ून जहाँ जहाँ रुक गया है, वहाँ थपकियाँ देकर आपके ख़ून का बहाव बढ़ाया जाता है, जिससे आपका शरीर और फ़ुर्तीला हो जाता है। इस एहसास को समझा पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन जिसने इसे महसूस किया है, इसका आनन्द अच्छे से समझते हैं।

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

2. टाइगर रिज़र्व

रंग बिरंगे फूलों और पेड़ पौधों के साथ स्वागत है आपका हिल फ़ोर्ट के ही नज़दीक इस सरिस्का टाइगर रिज़र्व में। यहाँ पर आपको तेंदुए, लकड़बग्घे, जंगली भालू और बाघों की कई प्रजातियाँ मिलेंगी। 886 वर्ग किमी0 में फैला सरिस्का टाइगर रिज़र्व भारत के चुनिन्दा महत्त्वपूर्ण टाइगर रिज़र्व में आता है जिसका ऐतिहासिक महत्त्व बहुत है। राजाओं के निवास स्थान के नज़दीक होने के कारण इसका ऐतिहासिक महत्त्व अपने आप बढ़ जाता है। काकरवाड़ी क़िला ठीक इसके बीच में है। यहाँ पर आप अपनी गाड़ी लेकर नहीं आ सकते हैं। यहाँ पर खुली जिप्सी मिलती है, आप केवल उसी से आ सकते हैं।

श्रेयः डैन लुंदबर्ग

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

3. जयसमंद झील

अपने परिवार के साथ कुछ समय बाहर घूमने के लिए जाना है तो जयसमंद झील घूम आएँ। पानी के बीच में मौजें उड़ाना, किसी क़रीबी के साथ अकेले में समय बिताना इस जगह पर ख़ूब पसन्द करेंगे आप। इस कृत्रिम झील के पास आपको ख़ूब गुटरगूँ करने वाले जोड़े मिल जाएँगे।

श्रेयः गनुउल्लू

Photo of दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे दूर ये आलीशान रिज़ॉर्ट आपके सफर को यादगार बना देगा! by Manglam Bhaarat

ज़ायका

खाने के चटोरों के लिए, या फिर जो स्वाद पर पारखी नज़र रखते हैं; के लिए बहुत बेहतरीन जगह है यह। ज़ायके का हर मामले में ख़्याल रखा जाता है यहाँ। उत्तर भारतीय खाना और कॉन्टिनेंटल क्विज़ीन, आपके लिए यहाँ बहुत दिल से बनाया जाता है। यहाँ पर मिलने वाला नॉनवेज खाने का गोश्त ख़ास फ़्रेंच फ़ार्म से आता है, जिसकी ए ग्रेड क्वालिटी आपके खाने की शुद्धता और साफ़ सफ़ाई की पूरी गारण्टी देती है।

इसके इतर अगर आप अपने खाने के लिए कुछ स्पेशल बनवाना चाहते हैं, तो यहाँ के खानसामा को कुछ घंटे पहले ही बता दें, जिससे आपके लिए वह स्पेशल डिश भी तैयार कर दी जाएगी।

क़ीमत

इस लग्ज़री अनुभव की क़ीमत उस मामले में ज़रा भी नहीं है, जो आप यहाँ आने पर अनुभव करते हैं। दो लोगों के लिए यहाँ पर रहने का खर्च ₹3,500 से शुरू होकर ₹14,000 तक जाता है। यह खर्च आपके रुकने के कमरों पर निर्भर करता है। इस खर्च में सुबह का नाश्ता भी जुड़ा हुआ है।

जाने का सही समय

राजस्थान है, गर्मियों में पारा 50 डिग्री को पार करने में भी नहीं कतराता। मेरी मानिये, तो प्लान बनाइए सर्दियों का। सर्दियों के मौसम में राजस्थान अलग तरीक़े से मन मोहता है। अक्टूबर से फ़रवरी का समय सबसे बढ़िया है।

कैसे पहुँचें

राजस्थान में अलवर स्थित इस फ़ोर्ट के सबसे पास कोई बड़ी जगह है तो वो नई दिल्ली है।

सड़क मार्गः एनएच 79 पकड़िए और सीधा केसरोली हिल फ़ोर्ट पर उतर जाइए। दिल्ली से यहाँ आने में क़रीब साढ़े तीन घण्टे का समय लगेगा। किराया ₹500 तक लगेगा।

ट्रेन मार्गः दिल्ली से अलवर के लिए आप ट्रेन पकड़ सकते हैं। यहाँ तक पहुँचने में आपको क़रीब 3 घण्टे का वक़्त लगेगा। किराया ₹500  तक लगेगा।

आपके क्या ख़्याल हैं इस आर्टिकल को लेकर, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

सभी तस्वीरें आप नीमराना होटल्स पर देख सकते हैं।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads