काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट

Tripoto
5th Mar 2021
Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal
Day 1

लद्दाख एक ऐसा खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां हर घुम्मकर जाना चाहता हैं। लद्दाख बाइक से जाना तो हर एक लड़के के लिए एक सपने की तरह होता हैं। यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़,नीले साफ़ पानी की झीलें, घाटियां बेहद ही खूबसूरत हैं।प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में तो यह जगहें बेहद ही अतुलनीय है। लद्दाख में घूमने की वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन इनमे से कुछ ऐसी भी जगहें मौजूद हैं, जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं।जिन जगहों पर एक सच्चा मुसाफ़िर ही जा पाता है।तो अगर आप भी लेह लद्दाख जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

जांसकर घाटी

यू ट्यूब पर मुसाफ़िर ronnie के एक वीडियो में मैंने इस घाटी को देखा था,जिसे देख कर मुझे लगा की मैं किसी अलग ही दुनिया को देख रहा हूं।इस घाटी को देख कर आपको भी विश्वास नहीं होगा की आप इंडिया में हो।यह खूबसूरत घाटी बंजर और बर्फीली पहाड़ों के बीच में स्थित हैं।इस घाटी में एक नदी हैं जो पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो जाती है,जिसमे ट्रेकर्स बर्फ की मोटी चादर पर चलकर गुजरते हैं।इस घाटी में आप वाइट रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal
Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

चागथांग

चागथांग ,आमतौर पर लद्दाख क्षेत्र के बाकी हिस्सों की तुलना में बेहद ठंडा है।लद्दाख की प्रसिद्ध झील पैंगोग झील भी चागथांग पठार पर ही स्थित है। यहां की खुबसूरती अविस्मरणीय है। इस क्षेत्र में आपको वृक्षों की संख्या बिल्कुल ना के बराबर दिखेगी।यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां आपको हिम तेंदुआ आराम से देख जायेगा।तो अगर आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप इस जगह को अपने बकेट लिस्ट में जरुर रखियेगा लेह जाते वक्त।

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal
Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

बासगो

बासगो अपने मठों और कुछ महलों के लिए काफ़ी लोकप्रिय हैं।बासगो लेह से करीबन 36 किमी की दूरी पर स्थित हैं।अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं ,तो ये जगह आपके लिस्ट में जरूर होना चहिए।

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal
Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

उलेतुक्पो

अगर आप लेह लद्दाख कैंपिंग के लिहाज से जा रहे हैं, तो उलेतुक्पो एक उत्तम जगह हैं आपके लिए।यहां रहने के लिए आपको टेंट आराम से मिल जायेगा।यह जगह लेह लद्दाख के शांतिमय जगहों में से एक है।

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

तुर्तुक

तुर्तुक को सियाचिन ग्लेशियर का गेटवे भी कहा जाता है।यह बेहद ही खूबसूरत गांव हैं,जो कि पहले पाकिस्तान के हिस्से में आता था।इसलिए यहां की पूरी आबादी मुसलमान हैं। यहां तक बहुत कम ही मुसाफ़िर पहुंच पाते हैं। पर अगर आप खुबसूरत गांव देखने के शौकीन हैं, तो सच मानिए ये जगह आपके लिए ही बनी है।

Photo of काफ़ी पर्यटकों की नजरों से अभी भी बची हुई हैं लद्दाख की ये खूबसूरत स्पॉट by Yadav Vishal

तो अगर आप लेह लद्दाख जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जरुर शमिल करें क्योंकि यहां की रूहानी वादियां और संस्कृति आपके दिल को छू जाएगी।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads