लद्दाख एक ऐसा खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां हर घुम्मकर जाना चाहता हैं। लद्दाख बाइक से जाना तो हर एक लड़के के लिए एक सपने की तरह होता हैं। यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़,नीले साफ़ पानी की झीलें, घाटियां बेहद ही खूबसूरत हैं।प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में तो यह जगहें बेहद ही अतुलनीय है। लद्दाख में घूमने की वैसे तो कई जगहें हैं, लेकिन इनमे से कुछ ऐसी भी जगहें मौजूद हैं, जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं।जिन जगहों पर एक सच्चा मुसाफ़िर ही जा पाता है।तो अगर आप भी लेह लद्दाख जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।
जांसकर घाटी
यू ट्यूब पर मुसाफ़िर ronnie के एक वीडियो में मैंने इस घाटी को देखा था,जिसे देख कर मुझे लगा की मैं किसी अलग ही दुनिया को देख रहा हूं।इस घाटी को देख कर आपको भी विश्वास नहीं होगा की आप इंडिया में हो।यह खूबसूरत घाटी बंजर और बर्फीली पहाड़ों के बीच में स्थित हैं।इस घाटी में एक नदी हैं जो पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो जाती है,जिसमे ट्रेकर्स बर्फ की मोटी चादर पर चलकर गुजरते हैं।इस घाटी में आप वाइट रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
चागथांग
चागथांग ,आमतौर पर लद्दाख क्षेत्र के बाकी हिस्सों की तुलना में बेहद ठंडा है।लद्दाख की प्रसिद्ध झील पैंगोग झील भी चागथांग पठार पर ही स्थित है। यहां की खुबसूरती अविस्मरणीय है। इस क्षेत्र में आपको वृक्षों की संख्या बिल्कुल ना के बराबर दिखेगी।यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां आपको हिम तेंदुआ आराम से देख जायेगा।तो अगर आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप इस जगह को अपने बकेट लिस्ट में जरुर रखियेगा लेह जाते वक्त।
बासगो
बासगो अपने मठों और कुछ महलों के लिए काफ़ी लोकप्रिय हैं।बासगो लेह से करीबन 36 किमी की दूरी पर स्थित हैं।अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं ,तो ये जगह आपके लिस्ट में जरूर होना चहिए।
उलेतुक्पो
अगर आप लेह लद्दाख कैंपिंग के लिहाज से जा रहे हैं, तो उलेतुक्पो एक उत्तम जगह हैं आपके लिए।यहां रहने के लिए आपको टेंट आराम से मिल जायेगा।यह जगह लेह लद्दाख के शांतिमय जगहों में से एक है।
तुर्तुक
तुर्तुक को सियाचिन ग्लेशियर का गेटवे भी कहा जाता है।यह बेहद ही खूबसूरत गांव हैं,जो कि पहले पाकिस्तान के हिस्से में आता था।इसलिए यहां की पूरी आबादी मुसलमान हैं। यहां तक बहुत कम ही मुसाफ़िर पहुंच पाते हैं। पर अगर आप खुबसूरत गांव देखने के शौकीन हैं, तो सच मानिए ये जगह आपके लिए ही बनी है।
तो अगर आप लेह लद्दाख जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जरुर शमिल करें क्योंकि यहां की रूहानी वादियां और संस्कृति आपके दिल को छू जाएगी।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।