करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान

Tripoto
2nd Aug 2023
Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav


       भारत की सबसे खूबसूरत जगह कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं।हर किसी का सपना होता है की वह एक बार इस स्वर्ग का दीदार जरूर करें।पर जब भी कश्मीर का जिक्र होता है तो बस कुछ ही ऐसे जगह है जो लोगो की लिस्ट में होती है जैसे श्रीनगर,गुलमर्ग, पहलगाम सोनमर्ग आदि।पर कश्मीर की खूबसूरती इससे कही अधिक व्यापक है जिसका अंदाजा भी आपको नही होगा।कश्मीर में ऐसी बहुत सी जगह है जो आज भी पर्यटकों की नजरो से अछूती है,लेकिन खूबसूरती में ये जगह गुलमर्ग और सोनमर्ग जितनी ही खूबसूरत है।ऐसी ही एक खूबसूरत जगह के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे जिसकी खूबसूरती देख आप भी चौंक जाएंगे।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav

युसमर्ग

श्रीनगर से लगभग 47 किमी दूर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित युसमर्ग एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।दूर दूर तक फैली घास के मैदान,लंबे लंबे देवदार के पेड़ , ऊंची ऊंची पहाड़ियों की चोटियां और उन पर फैली बर्फ की चादर आपको किसी सपनो की दुनिया में होने का एहसास कराएगा। यूसमर्ग शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है यूस जिसका अर्थ है युशी और मर्ग का अर्थ है मार्ग (रास्ता) या घास का मैदान अर्थात ईसा मसीह का रास्ता।कहते है प्रभु ईसा मसीह कभी यहां आए थे और कुछ समय यही रुके थे,इसी कारण इस जगह का नाम यूसमर्ग पड़ा।अगर आप एक प्रकृति प्रेमी है और कुछ समय प्रकृति के साथ सुकून से बिताना चाहते है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

Photo of Yousmarg by Priya Yadav


युसमर्ग के मुख्य आकर्षण 

यह छोटा सा गांव अपनी अथाह प्रकृति सुंदरता के लिए जाना जाता है।अगर आप यहां घूमने आते हैं तो आस पास ऐसे बहुत से पर्यटन स्थल है जहां आप जा सकते है।ये है यूसमर्ग के मुख्य पर्यटन स्थल।

1.चरार-ए-शरीफ

श्रीनगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर और युसमर्ग जाने वाले पर स्थित यह स्थान कश्मीर के सबसे पुराने और प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है। क्योंकि यह स्थान आपके रास्ते में ही तो आप यहां आसानी से पहुंच सकते है।इस जगह का निर्माण लगभग 600 साल पहले शेख नूर-उद-दीन नूरानी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav


2.दूधगंगा नदी

यह नदी अपने सफेद दूधिया रंग के लिए जानी जाती है जोकि युसमर्ग से निकलती है।अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है तो आप इस नदी की खूबसूरती निहारने के लिए ट्रेकिंग का सहारा ले सकते है।हरे भरे घास के मैदान से होकर जब आप इस सुंदर नजारे को देखेंगे तो यकीनन आप इसकी खूबसूरती में डूब जायेंगे।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav


3.नीलनाग झील

दूधगंगा से बस कुछ दूर स्थित यह झील युसमर्ग से कुछ ऊंचाई पर स्थित है।आपको यहां पहुंचने के लिए ट्रेकिंग कम से कम 3 घंटे की ट्रैकिंग करनी होगी।युसमर्ग से इस झील की दूरी लगभग 5 किमी है। चारों तरफ़ हरे भरे देवदार के पेड़ और ऊंची ऊंची चोटियों के बीच स्थित इस झील का नीला पानी देखने में काफी आकर्षक लगता है।इस झील तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग के जो खूबसूरत अनुभव होंगे उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है जंगलों के बीच से हो कर गुजरना और छोटे छोटे नदी की धाराओं को पार करना यकीनन एक अच्छा अनुभव होगा।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav


4.संग-ए-सफ़ेद घाटी

संग-ए-सफ़ेद घाटी बर्फ से ढकी हुई एक बहुत ही खूबसूरत घाटी है जहां गर्मियों में भी आपको बर्फ देखने को मिलेगी।यह खूबसूरत जगह युसमर्ग से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां पर आप ट्रैकिंग करके जा सकते है।अगर आप गर्मियों के दौरान इस जगह पर जाते है तो यकीनन आपको सर्दी का एहसास होगा।इस घाटी में आपको एक झील भी देखने को मिलेगी जो गर्मियों के दौरान भी जमी रहती है।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav

5.लीडर मैड और हैगिन/हलजान

ये दोनो घास के मैदान भी काफी लोकप्रिय और खूबसूरत है।इसकी दूरी भी युसमर्ग से बस कुछ किलोमीटर की है तो अगर आप चाहे तो इन खूबसूरत घाटियों को भी एक्सप्लोर कर सकते है।

युसमर्ग में क्या करें

यूसमर्ग एक शांतप्रिय गंतव्य है जहां आप सुकून भरे पल बिताने आते है भीड़ भाड़ से दूर प्रकृति के बीच।आप यहां घास के मैदान पर ट्रैकिंग कर सकते है दूर दूर तक प्रकृति की खूबसूरत को निहार सकते है।आप यहां घाटी के बीच घुड़सवारी का आनंद भी लें सकते है।आप यहां खुले आसमान के नीचे कैंपिंग भी कर सकते है।यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी काफी लोकप्रिय है।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav


युसमर्ग जाने का सबसे अच्छा समय

युसमर्ग जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून, सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत है।सर्दियों में यह जगह भारी बर्फ होने के कारण बंद होता है और इस कारण इस जगह पर पहुंचना लगभग नामुमकिन होता है।जब वसंत ऋतु में बर्फ पिघलनी शुरू होती है तो यह जगह पर्यटकों के लिए खुल जाती है। यहां स्थान काफी ऊंचाई पर स्थित है जिस कारण यहां मौसम साल भर ठंडा ही रहता है।

कैसे पहुंचे

हवाईजहाज द्वारा

अगर आप हवाई मार्ग द्वारा यहां जाना चाहते है तो यहां का निकटतम हवाई अड्डा शेख उल-आलम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर) है। युसमर्ग इस हवाई अड्डे से 53 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से आप टैक्सी से युसमर्ग आसानी से पहुंच सकते है।

ट्रेन द्वारा

यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बडगाम जिले के ओमपोरा शहर में स्थित है, जो युसमर्ग से 42 किमी दूर है।

सड़क द्वारा

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से युसमर्ग भालीभाति जुड़ा है।आप यहां कार या टैक्सी के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते है।

Photo of करना चाहते है जन्नत की सैर,तो आज ही बनाए इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन का प्लान by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads

Tagged:
#Yousmarg