शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो

Tripoto
Photo of शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो by Rishabh Dev

घुमक्कड़ी कभी भी जल्दबाजी में नहीं होती है। जल्दबाजी अक्सर घूमने का मजा किरकिरा कर देती है। इत्मीनान से किसी जगह को देखना, एक्सप्लोर करना ही घुमक्कड़ी है। जब आप किसी जगह को समय देंगे तो वो जगह आपको समझने का मौका देगी। घुमक्कड़ी का मूल मंत्र है जिस जगह पर जाओ, उस जगह को दिल से महसूस करो। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जिसकी खूबसूरती आपका दिल खुश कर देगी लेकिन कुछ जगह ऐसी भी होती हैं जहाँ सुकून बसता है। हिमाचल प्रदेश का पांगमो गाँव ऐसी ही खूबसूरत जगह है।

Photo of शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो 1/4 by Rishabh Dev

पांगमो स्पीत वैली में एक छोटा-सा गाँव है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। पांगमो काजा से लगभग 45 किमी. की दूरी पर है। यहाँ पहुँचना आसान नहीं है, रोड बहुत अच्छी नहीं है लेकिन कहते हैं न खूबसूरत जगह सबसे कठिन सफर के बाद मिलती है। आपने अपनी घुमक्कड़ी इतना खूबसूरत गाँव नहीं देखा होगा। यहाँ आकर आपको लगेगा कि दुनिया थम-सी गई है और सब कुछ धीमे-धीमे चल रहा है। हर मुसाफिर को स्पीति घाटी के इस गाँव जरूर आना चाहिए।

पांगमो

Photo of शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो 2/4 by Rishabh Dev

पांगमो गाँव में लगभग 130 घर है जिसमें 200 लोग रहते हैं। पांगमो गाँव को खूबसूरत इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि यहाँ के लोग बेहद प्यारे हैं। जब भी आप उनसे मिलेंगे एक प्यारी मुस्कान के साथ आपका स्वागत करेंगे। पांगमो जैसे गाँव अपने पुरानेपन को आज भी बचाए हुए हैं। यहाँ आकर आपको लगेगा कि किसी दूसरी दुनिया में पहुँच गए हों। हिमाचल की असली खूबसूरती देखनी हो तो पांगमो जैसे ही किसी गाँव में आना चाहिए।

कैसे पहुँचे?

पांगमो गाँव काजा से 45 किमी. की दूरी पर है इसलिए आपको सबसे पहले काजा पहुँचना होगा। अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी भुंतर एयरपोर्ट है। रेल मार्ग से जाने के लिए सबसे नजदीकी जोगिन्दरनगर रेलवे स्टेशन है। यहाँ से आप टैक्सी बुक करके पांगमो गाँव पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है फिर तो आप खूबसूरत नजारों को देखते हुए पांगमो पहुँच सकते हैं।

क्या करें?

कभी-कभी खूबसूरती जगह में होती है, नाम में नहीं। पांगमो गाँव में चारों तरफ पहाड़ हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। यहाँ नाम के लिए कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है लेकिन करने को बहुत कुछ है।

1. गाँव देखें

किसी भी जगह को अच्छे-से देखना है तो आपके उस जगह को पैदल नापना चाहिए। पांगमो गाँव को एक्सप्लोर करने को और कोई जरिया भी नहीं है, यहाँ आपको पैदल ही चलना होगा। घूमते हुए आप यहाँ के लोकल लोगों से मिलेंगे। वे आपके बारे में पूछेंगे और आप उनके बारे में जान सकते हैं। यही तो वो घुमक्कड़ी है जो मुसाफिर करना चाहता है। पांगमो गाँव को खूबसूरत इस जगह के लोग बनाते हैं।

2. नजारे ही नजारे

पहाड़ तो खूबसूरत होते ही हैं लेकिन इस जगह की खूबसूरत कुछ अलग ही है। यहाँ सब कुछ शांत और सुरम्य है। आपको ऐसे नजारे और कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। स्पीति घाटी की असली खूबसूरती पांगमो गाँव में देखने को मिलेगी। आप पैदल घूमते हुए गाँव के बाहर ऊँचाई से आसपास की खूबसूरती देख सकते हैं। यकीन मानिए आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा।

3. स्नोफाल का मजा

सर्दियों में लोग स्नोफॉल का मजा लेने के लिए शिमला-मनाली भागते हैं। जहाँ लोगों का हुजूम लगा रहता है। ऐसी जगह पर आप स्नोफॉल का आनंद सही से नहीं ले पाएंगे। इसके लिए आपको पांगमो जैसे गाँव में कुछ दिन बिताने चाहिए। यहाँ की स्नोफॉल देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। पहाड़ों को देखते हुए स्नोफॉल को आनंद लेना एक अलग एहसास है। अगर आप पहली बार स्नोफॉल देख रहे हैं फिर तो आपका दिन बन जाएगा।

4. पहाड़ी लाइफस्टाइल

किसी ने कहा है कि पहाड़ में घूमना आसान है लेकिन रहना बेहद मुश्किल है। मुसाफिर पहाड़ों में वहाँ की खूबसूरती ही देखते हैं लेकिन वहाँ की परेशानी कम ही लोगों को नजर आती है। पांगमो गाँव में पानी की कितनी कमी है ये आपको यहाँ आकर समझ आएगा। सर्दियों में ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। स्थानीय लोग ऐसी ही परेशानियों का हर रोज सामना करते हैं। घुमक्कड़ होने के नाते आपको ये सब समझना चाहिए।

5. लोकल हैंडीक्राफ्ट्स

Photo of शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो 3/4 by Rishabh Dev

सुंदर नजारों के अलावा पांगमो गाँव में जो आपको हैरान करेगा वो है यहाँ के हैंडीक्राफ्ट्स। आप पांगमो में स्थानीय महिलाओं को कंबल, चादर, कालीन और भी कई चीजों को बनाते हुए देख सकते हैं। आपको यहाँ पर भेड़ और याक देखने को मिलेंगे। उनके बाल या ऊन से ये सब कुछ बनाया जाता है। आप महिलाओं को ये सब बनाते हुए देख सकते हैं। स्थानीय लोग बेचने के लिए नहीं बल्कि अपने इस्तेमाल के लिए बनाते हैं। आप उनसे मांगेंगे तो वो मना नहीं करेंगे, यहाँ के लोग हैं ही इतने प्यारे। इसके अलावा यहाँ पर शेराब चोएलिंग ननरी है। जहाँ नन महिलाएं रहती हैं। आप इस जगह को भी देख सकते हैं।

कब जाएं?

स्पीति में ठंड बहुत होती है जिस वजह से यहाँ बर्फबारी भी होती है। पांगमो गाँव समुद्र तल से 4,587 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों में ये जगह बर्फ से ढंक जाती है। गर्मियों में भी यहाँ स्नोफॉल होती है लेकिन तब यहाँ जाना आसान होता है। स्पीति के पांगमो गाँव आने का सबसे सही समय मई से जून तक का है। बारिश में पहाड़ खतरनाक हो जाते हैं और फिर सर्दियों में ये जगह बर्फ से ढंकनी शुरू हो जाती है।

कहाँ ठहरें?

Photo of शायद ही आपने स्पीति वैली के इस खूबसूरत गाँव के बारे में सुना होगा: पांगमो 4/4 by Rishabh Dev

पांगमो गाँव बहुत बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है इसलिए यहाँ आपको कोई होटल या गेस्ट हाउस नहीं मिलेगा। पांगमो गाँव में आप होमस्टे में ठहर सकते हैं। गाँव में कुछ लोगों ने होमस्टे खोला हुआ है। वे आपको बहुत अच्छे-से स्वागत करते हैं। होमस्टे में ठहरने का फायदा ये भी है कि आपको इस जगह के बारे में अच्छे-से जान सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ी घर में रहने का अनुभव ले सकते हैं।

क्या आपने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads