'भाड़ में जाओ', हम भारतीयों ने कभी ने कभी ये बात सुनी होगी या फिर गुस्से में बोला भी हो। कभी-कभी 'भाड़ में जाओ' बोलने के बाद अच्छा फील होता है लेकिन क्या आपने कभी भाड़ में जाने के बारे में सोचा है? अब आप कहेंगे कि भाड़ कोई जगह थोड़ी है जहाँ हम जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप भाड़ जा सकते हैं। ये न सिर्फ दुनिया में मौजूद है बल्कि भारत में ही है इसलिए अब जब भी कोई कहे कि 'भाड़ में जाओ' तो आप सच में भाड़ जा सकते हैं।
कहाँ है भाड़?
भाड़ गुजरात के अमरेली जिले के खंभा तालुका का एक छोटा-सा गाँव है। भाड़ गाँव गुजरात की राजधानी गाँधीनगरी से 314 किमी. दूर है।
गाँधीनगर से दीव की बाइक ट्रिप के दौरान हमने आखिरकार भाड़ को ढूंढ़ निकाला। दीव से भाड़ लगभग 79 किमी. की दूरी पर है। अब जब भी कोई हमसे कहता है कि भाड़ में जाओ तो हम उसको जवाब देते हैं कि हम वहाँ हो आए हैं, अब आपकी बार है।
क्या ये नरक है?
नहीं, बिल्कुल भी नहीं। कम से कम हमें तो वहाँ कोई शैतान या यमराज नहीं मिला। कोई शापित आत्मा नहीं, कोई सजा नहीं लेकिन यह जगह अपने नाम बिल्कुल उलट है। अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं है तो खुद जाकर देख लीजिए। भाड़ एक शांत गाँव है और मानसून में ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। भाड़ आएं तो आप आसपास की जगहें जैसे दीव, सासन और गिर जा सकते हैं।
भाड़ कैसे पहुँचे?
अगर आप फ्लाइट से भाड़ गाँव जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम हवाई अड्डा दीव एयरपोर्ट है जो भाड़ से 70 किमी. की दूरी पर है। भाड़ के आस-पास कोई बड़ा रेलवे स्टेशन नहीं है। सबसे नजदीकी राजकोट रेलवे स्टेशन है जो भाड़ से लगभग 144 किमी. की दूरी पर है। भाड़ पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका वाया रोड है।
भाड़ के बारे में:
माड़ एक छोटा-सा गाँव है जिसमें कुल 274 परिवार रहते हैं। इस गाँव की कुल जनसंख्या 1,160 है। गुजरात की तुलना में भाड़ की साक्षरता दर ज्यादा है। भाड़ के लोग अपने जीवनयापन के लिए खेती करते हैं।
अगर आप अभी तक भाड़ जाने के लिए तैयार नहीं हुए हैं तो आपको ये जान लेना चाहिए भाड़ में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद तो आपको इस सुरक्षित और मजेदार जगह पर जाने के लिए राजी हो जाना चाहिए। अब जब भी कोइे कहे कि भाड़ में जाओ तो उस पर गुस्सा होने बजाय, उससे गुजरात के भाड़ जाने की टिकट बुक करने के लिए कहो। जिससे उनको सच में भाड़ जगह देखने का मौका मिले और एक शानदार सफर का मजा ले सकें।
गुजरात के भाड़ गाँव के अलावा भारत में भाड़ नाम की कई जगहें है। नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं कि क्या आप अब तक किसी भाड़ में गए हैं?
क्या आपने हाल ही में गुजरात की किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।