ऋषिकेश की हमारी यात्रा बहुत ही खूबसूरत होने वाली है क्योंकि ऋषिकेश यह एक ऐसा शहर है जहां पर सारी चीजें एक ही जगह देखने को मिलती है साधु संत पहाड़ पर्वत नदी और नदी के किनारे बीच सब कुछ एक ही जगह पर देखने को मिलता है हमारी यात्रा शुरू होती है जानकीपुल से हम हरिद्वार से ऑटो से ऋषिकेश पहुंचते हैं आधे घंटे की यात्रा करके और ऑटो वाले भैया हमें जानकी पुल के पास ही ड्रॉप कर देते हैं जहां से हमने हमारी ऋषिकेश की यात्रा पैदा लिए शुरू की ऋषिकेश घूमना बहुत ही आसान है आप चाहे तो पैदल भी घूम सकते हैं या स्कूटी रेंट पर ले कर भी घूम सकते हैं लेकिन हमने ऋषिकेश पैदल ही घुमा
सबसे पहले हम पहुंचे परमार्थ निकेतन आश्रम यह बहुत ही खूबसूरत और शांत है यहां घूमने में काफी अच्छा लगता है अगर आप चाहे तो यहां रूम भी बुक कर सकते हैं यहां रुकने की अच्छी फैसिलिटी है परमार्थ निकेतन घूमने के बाद गीता भवन होते हुए हम पहुंच गए राम झूला पर राम झूले के पास ही बहुत सारी खाने पीने की छोटी-छोटी दुकानें है
राम झूले के पास नीचे नदी के किनारे बैठकर समय बिताना बहुत ही अच्छा लगता है कलकल बहती गंगा नदी और वहां आराम से बैठकर वह अद्भुत नजारे को देखना काफी मन को शांति प्रदान करता है
अगर ऋषिकेश को अच्छे से महसूस करना है तो यहां पर तीन-चार दिन रुक कर ही महसूस किया जा सकता है हम तो एक ही दिन में पूरा ऋषिकेश घूम तो नहीं पाए लेकिन एक दिन में जितना हो सके उतना घुमा 1 दिन में भी काफी चीजें देख सकते हैं