यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे !

Tripoto

हम सभी ने इसके बारे में सुना है - भारत से थाईलैंड तक एक इंटरनेशनल रोड ट्रिप । हम में से कुछ ने तो इसे टीवी शो या वेब सिरीज़ पर भी देखा है। पर जब साउथ ईस्ट एशिया की रोड ट्रिप की प्लानिंग की बात आती है, तो हमे यह सिर्फ इसका सपना ही लगता है और हम इसे भूलकर वापस से अपनी डेलि रूटीन की लाइफ मे व्यस्त हो जाते है ।

मेरे जैसे बैकपैकर्स के लिए, किसी दूसरे देश तक कार चलाकर ले जाने की बात सिर्फ सुनने मे ही अच्छी लगती है, असल मे तो हम इसका सपना भी नहीं देख सकते क्योंकि अगर देखा जाए तो हमारे पास या तो कार नहीं है या ऐसे दोस्त नहीं है जो एक इतने लंबे सफर पर चलने के लिए तैयार हो , तो एक इंटरनेशनल रोड ट्रिप की सिर्फ प्लानिंग करना ही अपने आप मे एक मुश्किल काम है। लेकिन, ट्रेवल का एक और तरीका है जो आपके इस इंटरनेशनल रोड ट्रिप के सपने को सच कर सकता है और वह है पब्लिक ट्रांसपोर्ट ।

हां जी हाँ सही सुना आपने, आप भारत से थाईलैंड तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये रोड-ट्रिप कर सकते है जो ना सिर्फ आपके बजट मे फिर बैठ जाएगी बल्कि भारत के अंदर यात्रा करने की तुलना में बहुत अधिक आरामदायक भी है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें:

स्टेप 1: पूर्व योजना

1. म्यांमार के लिए ई-वीजा -

आपकी यात्रा का पहला काम है, म्यांमार के लिए ई-वीजा लेना । आप इसके लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आमतौर पर, आपको ई-वीजा प्राप्त करने में 24 घंटे से भी कम का समय लगता है जब आप एक बार निम्नलिखित जानकारी और दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर देते हैं - आपका पासपोर्ट जो कम से कम अगले 6 महीनों के लिए वेलीड हो, पासपोर्ट साइज़ फोटो, म्यांमार में एंट्री पॉइंट की जानकारी, म्यांमार में होटल की बुकिंग और आपकी वापसी यात्रा की जानकारी (थाईलैंड से हवाई टिकट)। वीजा की लागत 50 USD ( जो 3,500 रु. के बराबर) है

2. फ्लाइट बुकिंग -

आप इम्फाल, मणिपुर से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। यह भारत-म्यांमार सीमा का सबसे पास का शहर है। इंफाल के लिए सीधी फ्लाइट्स गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु से उपलब्ध हैं। आपको थाईलैंड से अपनी वापसी की फ्लाइट भी बुक करनी होगी। आप बैंकॉक से कोलकाता या बेंगलुरु के लिए सस्ते मे फ्लाइट बुक कर सकते हैं। आप इम्फाल के लिए दिल्ली / कोलकाता से 3,500-4,000 रुपये तक की एकतरफा फ्लाइट ले सकते हैं। बैंकॉक से कोलकाता / चेन्नई तक की फ्लाइट्स आपको 4,000-5,000 तक पड़ जाएगी ।

3. होटल बुकिंग -

आपको अपने वीजा के लिए म्यांमार में प्री-होटल बुकिंग दिखाना जरूरी है। आप बिना एडवांस दिये ही मंडलीय क्षेत्र में कोई भी हॉस्टल बुक कर सकते हैं। एक बार आप मंडालय पहुँच जाए और किसी और होटल मे रहना चाहते है तो, आप अपनी बुकिंग कैन्सल कर सकते हैं । मंडालय में एक अच्छे हॉस्टल में एक बेड तकरीबन 500-600 रुपये का है।

4. बैंकिंग -

अपने भारतीय डेबिट कार्ड पर अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन की लिमिट को एक्टिवेट करने के साथ-साथ उसे बड़ा भी ले । आमतौर पर मास्टर कार्ड म्यांमार के के.बी.ज़ी एटीएम में काम करते हैं।

स्टेप 2: म्यांमार की यात्रा

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 1/10 by Saransh Ramavat
मोरे बॉर्डर - श्रेय - एशिया निक्की

1. इंफाल से मोरेह -

जैसा कि आप इंफाल में लैंड करते है , आपको कई बसें और शेयर कैब मिलेंगी जो आपको इंफाल शहर तक ले जाएंगी। मोरेह के लिए आप कैब भी कर सकते हैं, लेकिन उसका किराया कम से कम 3,000 रुपये या इससे भी ज्यादा होगा । इससे अच्छा है की आप पहले शहर तक पहुंचे, और फिर एक शेयर्ड टैक्सी करें। इम्फाल में सिंघमई से मोरेह के लिए कैब शेयर करे और यह आपको प्रति व्यक्ति 300 रुपये पड़ेगा । इन कैब्स को बार्डर तक पहुंचने में लगभग 3 घंटे लगते हैं।

2. इमिग्रेशन -

आप मोरेह में भारतीय इमिग्रेशन ऑफिस से गुजरेंगे जहां पर अधिकारी आपके पासपोर्ट और ई-वीजा को चेक करेंगे । इसके बाद आपका सामना होगा कस्टम डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों से, जहां वह आपके सामान को स्कैन व चेक करते है । आप सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे की आप किसी भी तरह का पशु उत्पाद या पौधा नहीं ले जा रहे हैं क्योंकि इन्हे ले जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रक्रिया में 15 मिनट से अधिक समय नहीं लगेगा। इमिग्रेशन ऑफिस भारत-म्यांमार फ्रेंडशिप गेट पर नहीं होकर इसके एक किलोमीटर पहले है।

3. म्यांमार में प्रवेश -

आप पैदल ही इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप पुल को पार कर सकते हैं और इसके आखिर में आपको एक छोटे से इमिग्रेशन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा । यहां, आपको अपना पासपोर्ट, ई-वीज़ा और वापसी टिकट दिखाना होगा। आपके पासपोर्ट पर यहाँ मुहर लगेगी। प्रक्रिया में 10 मिनट से भी कम समय लगता है, बस अब आप जाने के लिए तैयार हैं।

4. तमू से मोरेह –

इमिग्रेशन के बाद, आप तमु के लिए एक टुक-टुक या ई-रिक्शा कर सकते है जो की यहाँ से सबसे निकटतम शहर (5 किलोमीटर) हैं। तमू मे काफी चहल-पहल वाला बाजार है जहाँ आप अपनी करेंसी एक्स्चेंज कर सकते हैं। नवंबर 2019 में वर्तमान विनिमय दर के अनुसार, 1 Kyat (चैट के रूप में उच्चारण) = 20.50 रु है । ध्यान रहे कि आप अपनी पूरी जर्नी के लिए पर्याप्त मात्रा में करेंसी एक्स्चेंज करा ले क्योंकि रुपया-विनिमय ढूंढना मुश्किल है और आपको एक्स्चेंज करने के बदले खराब विनिमय दर भी मिल सकती है। हाँ आपके पास डॉलर हो तो बात अलग है ।

इम्फाल से जल्दी शुरू करें ताकि आप दोपहर 12 बजे तक तमु पहुंच जाएं । बसें और कार केवल 3pm IST तक उपलब्ध हैं, जो म्यांमार में शाम 4 बजे के बराबर है। इसके बाद, आपको अपनी आगे की यात्रा के लिए अगले दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है।

स्टेप 3: म्यांमार में यात्रा

1. तमू से काले / मंडालय -

तमु से मंडालय तक 10 सीट और शेयर कैब्स आसानी से मिल जाती हैं। आपको एक सीट के लिए लगभग 750-1,250 भारतीय रुपए के बीच आपको कुछ भी खर्च करना पड़ सकता है । तमू से मंडालय पहुंचने में लगभग 14 घंटे लगते हैं। यात्रा की अवधि को देखते हुए, उपलब्ध कारों की तुलना में 10 सीटर मे यात्रा करना ज्यादा सही है क्योकि यह ज्यादा आरामदायक होती है।

हालांकि मंडालय ज्यादा लोकप्रिय है, और अधिकांश लोग तमू से ही इसकी यात्रा करते हैं, पर आप चाहे तो मिज़ोरम से सटे सुंदर चिन राज्य को एक्सप्लोर करने के लिए केल पर रुक सकते हैं .

अतिरिक्त सुझाव: म्यांमार की यात्रा के दौरान सनसेट और रात के समय आसमान बहुत खूबसूरत दिखता हैं। अगर आप मिल्की वे गैलेक्सी के शानदार नजारो को देखना चाहते हैं तो आप अपने वाहन को रास्ते में रुकने के लिए कह सकते है ।

2. मंडालय -

एक या दो दिन तक मंडालय को एक्सप्लोर करें। यह एक बड़ा शहर है जहाँ आपको बहुत सारी चिजे व एक्टिविटीस कर सकते हैं। यहाँ स्ट्रीट फूड बहुत सस्ता है तो आपको यहाँ पर सब एक बार तो चखना ही चाहिए । यहां पर टूक-टुक भारत के जितना ही पैसा लेते है और आप उन्हें सीटों के साथ लॉरी की तरह दिखने वाले एक सस्ते साधन के विकल्प के रूप मे ले सकते है । आप अपने हॉस्टल / होटल से कैब टूर या अन्य पर्यटकों के साथ पूल के लिए भी पूछ सकते हैं। अगर आपको चार लोग मिल गये, तो आपकी कैब यात्रा की लागत 60-70% तक कम हो जाएगी । मंडालय के अधिकांश स्मारकों में एंट्री चार्ज नहीं है। यहां मंडालय में देखे जाने योग्य जगहों को चेक करें।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 2/10 by Saransh Ramavat
उ० - बन पुल

3. मिंगुन -

इरावदी नदी के पार एक नाव की सवारी आपको मिंगून ले जाती है, जहां कुछ शानदार घूमने की जगह है । शेयर्ड नावें सुबह 8 बजे से रवाना होती हैं। द्वीप में प्रति व्यक्ति राउंड ट्रिप की लागत 500 रुपये है (जो आपको नाव की सवारी की अवधि को देखते हुए महंगी नहीं लगेगी)। मिंगुन द्वीप में प्रवेश करने पर प्रति व्यक्ति 250 रुपये खर्च होते हैं। व्यक्तिगत स्मारकों के लिए कोई अन्य भुगतान नहीं हैं। यहाँ, मिंगुन में घूमने जाने की जगहो को देखे ।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 3/10 by Saransh Ramavat
मींगुन

3. मंडालय से बागान तक -

आप चाहे तो आप मंडालय से बागान तक नाव से भी जा सकते है , जिसे पूरा करने में लगभग 12 घंटे लगते हैं और इसकी कीमत 3,500 रुपये है। या आप बागान के लिए एक लक्जरी बस ले सकते है जिसका किराया सिर्फ 750 रुपये है । इस यात्रा को पूरा होने में केवल पांच घंटे लगते हैं। इन एसी बसों मे आपको वॉशरूम, कंबल, तकिए, पानी और स्नैक्स जैसी कई सुविधाएं मिलेगी । यह बसें हाईवे के कुछ सबसे अच्छे रेस्तराँ में रुकते हैं जो कम कीमत मे शानदार भोजन परोसते है । मीट, सब्जी और कई प्रकार के व्यंजनों के साथ खाने की थाली, 100 रुपये से कम की पड़ती है । बस टिकट और बस स्टेशन तक फ्री ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था आपके हॉस्टल / होटल द्वारा की जा सकती है।

4. बागान -

बागान में 2,000 से अधिक स्मारक हैं। उन्हें देखने के लिए आपको रु 1,200 (25,000 Kyats) का प्रवेश टिकट लेना होगा। बगान में ज्यादातर छोटे स्मारकों मे कोई गार्ड नहीं होता है , और कई पर्यटक बिना टिकट खरीदे ही उसमें घुस जाते हैं। लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप अपने आप को शर्मिंदा न करें और हर जगह टिकट खरीदें। आपको यहाँ ई-बाइक आधे या पूरे दिन, जैसा आप चाहेंगे, के लिए किराए पर मिल जाएगी । एक दिन के लिए उनकी कीमत लगभग 400-500 (8,000-10,000 रुपये) है। यहां बागान में जाने के लिए स्थानों की सूची देखें।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 4/10 by Saransh Ramavat
बागान

5. बगान से कलाव / इले -

आपको बगान से कलाव और इनेले जाने के लिए लक्जरी बसें मिल जाएगी । यह थोड़ा कम देखा जाने वाला क्षेत्र है, इसलिए वहां जाने वाली बसों की संख्या भी कम है। इनले के एक टिकट की कीमत 1,200 रुपये है, और कलाव के लिए, लागत 900 रुपये है।

6. कलाव -

कलाव अपने ट्रेकिंग और हाइकिंग की जगहों के लिए जाना जाता हैं। आप प्रति व्यक्ति 3,000-8,000 रुपये मे 2-3 दिनों के टूर पैकेज खरीद सकते हैं। आप खुद भी इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते है । अगर आपने हिमालय या वेस्टर्न घाट में ट्रैकिंग की है, तो यह ट्रेक्स आपको आसान लगेंगे। कलाव के बारे में यहाँ और पढ़ें।

7. इनले -

यह मानो एक तैरता शहर है जहां पर आप कई स्थानीय कारीगरों की कला देख सकते है या शहर मे होने वाली कई अलग-अलग एक्टिविटीस मे भाग ले सकते है । इनले की एक पूरे दिन की नाव यात्रा के लिए आपको 1,000 रुपये देने होंगे और पर आपको जो अनुभव मिलेगा उसके सामने 1000 रुपए कुछ भी नहीं है ।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 5/10 by Saransh Ramavat
इनले लेक

8. इनले से यंगून -

इनेलो से यंगून पहुंचने में लगभग 12 घंटे और कलाव से 10 घंटे लगते हैं। लग्जरी बस का किराया आपको लगभग 1,200 रुपये पड़ेगा ।

9. यंगून -

यंगून म्यांमार की पिछली राजधानी थी और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो यह मुंबई के जैसा ही है। लूप रेलवे शहर के सभी हिस्सों से जोड़ता है, और बहुत सस्ता है। हालांकि, यह ट्रांसपोर्टेशन का एक बहुत ही धीमा तरीका है और इसे लोगों को देखने और उन्हे समझने के लिए लिया जा सकता है। लगभग 30 किमी की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये है और आप लूप मे कहीं भी नीचे उतार सकते है । यह हवाई अड्डे को शहर के अन्य हिस्सों से भी जोड़ता है। हालांकि ट्रान्स्पोर्टेशन का ज्यादा लोकप्रिय तरीका कैब हैं जिसका किराया लगभग उतना ही है जितना भारत मे उबर का किराया पड़ता है । हालाँकि कारें यंगून में ज्यादा अच्छी लगती हैं।

आप यंगून के डाउन-टाउन एरिया के किसी भी हॉस्टल मे चेक-इन कर सकते है, जो की बजट ट्रेवलर्स के बीच रहने के लिए एक फेमस जगह है जहां से आप यंगून नदी के नजारे देख सकते है ।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 6/10 by Saransh Ramavat
यांगून

10. यांगून से हपा एन तक -

इस मार्ग पर कई बसें सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलती हैं। यात्रा में लगभग 7 घंटे लगते हैं और 400 रुपये खर्च होते हैं। या आप चाहे तो आप यात्रा मे कुछ घंटे और बिता सकते हैं और 500 रुपये में नाव से यात्रा कर सकते हैं। यह एक शानदार सवारी है जो आपको नदियों के जरिये हपा एन तक ले जाएगी ।

11. हपा एन -

हपा एन में कुछ दिलचस्प स्मारक और गुफाएं हैं। शहर की पैदल यात्रा भी की जा सकती है। यहाँ टूक-टुक बहुत सस्ते हैं (कुछ कुछ रास्तो पर 20-30 रुपए )। आप एक दिन के लिए 250-500 रुपये में बाइक भी किराए पर ले सकते हैं।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 7/10 by Saransh Ramavat
हपा अन

12. हेपा एन से म्यावड्डी -

हपा एन से म्यावड्डी तक जाने मे लगभग 4 घंटे लगते हैं। आपको शेयर कैब की सीट का किराया 500 से 800 भारतीय रुपए पड़ेगा । हालांकि यह बस टिकट की तुलना में महंगा है जो आपसे सिर्फ 400 रुपए ही लेगी । हालांकि, कैब्स आपको थाइलेंड बॉर्डर पर ही छोड़ती हैं और आपको बस स्टेशन से किसी भी तरह के ट्रान्स्पोर्टेशन को ढूँढने की कोई जरूरत नहीं है ।

चरण 3: थाईलैंड की यात्रा

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 8/10 by Saransh Ramavat
माई सोत बॉर्डर क्रॉसिंग - श्रेय - गो म्यांमार.कॉम

1. इमिग्रेशन -

कैब आपको म्यावड्डी में इमिग्रेशन ऑफिस से 100 मीटर पहले छोड़ती है जहां आपको अपना पासपोर्ट और ई-वीजा दिखाना होता है । आपके ई-वीजा पर यहाँ मुहर लगेगी क्योंकि आपकी म्यांमार की यात्रा पूरी हो गई है। थाईलैंड के इमिग्रेशन ऑफिस तक पहुँचने के लिए आपको एक पुल पार करना होगा जहाँ आपको इंडियन विसाओं अराइवल मिलेगा । यहां आपको थाईलैंड का अराइवल्कर्ड भी मिलता है । यह सलाह दी जाती है कि थाईलैंड में प्रवेश करने से पहले अपने सभी Kyats को डॉलर या बहट्स में बदल दिया जाए। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो घबराइए मत, आप इमिग्रेशन ऑफिस से बाहर निकलने पर उपलब्ध कैश मशीनों से बाहट्स को निकाल सकते हैं।

स्टेप 4: थाईलैंड में यात्रा

1. मए सोत से च्यांग राय -

मए सोत से च्यांग राय के लिए कुछ ही बसें उपलब्ध हैं। आपको ताक से च्यांग राय तक बसें मिलने की अधिक संभावना है। ताक, मए सोत से एक घंटे की दूरी पर है और आप वहाँ 200 (80 बट्स) भारतीय रुपए मे किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पहुँच सकते है। माई सोत से चियांग राय तक की यात्रा में लगभग 7 घंटे लगते हैं और इसकी कीमत 1000 रुपये है।

2. च्यांग राय -

च्यांग राय एक मध्ययुगीन शहर है जो धीरे-धीरे एक टुरिस्ट आकर्षण के रूप मशहूर होता जा रहा है । टूक टूक , साइकिल और शेयर्ड कैब ट्रांसपोर्ट के रूप में उपलब्ध हैं और यह सभी यहाँ बहुत सस्ते मे आपको एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाएगी । चियांग राय के बारे में और अधिक पढ़ें।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 9/10 by Saransh Ramavat
च्यांग राय

3. च्यांग राय से चियांग माई -

आप स्थानीय बसों द्वारा 300 रुपए मे चियांग राई से चियांग माई तक सिर्फ 3 घंटे में पहुँच सकते हैं।

4. चियांग माई -

कई बौद्ध तीर्थस्थलों साथ-साथ, चियांग माई अपनी शानदार नाइटलाइफ़ के लिए भी जाना जाता है। बहुत ही मामूली किराए, (10-20 रुपए ) मे विशिष्ट मार्गों पर सोंगथेव जैसे दिलचस्प ट्रांसपोर्ट विकल्प उपलब्ध हैं। यहा आपको साइकिल और शेयर टैक्सी जैसे कई अन्य विकल्प भी आसानी से मिल जाएंगे । चियांग माई के बारे में और पढ़ें।

Photo of यह है वो टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप भारत से थाईलैंड पब्लिक ट्रान्स्पोर्टेशन से ही घूम लोगे ! 10/10 by Saransh Ramavat
चियांग माई

6. चियांग माई से बैंकॉक तक -

चियांग माई और बैंकॉक के बीच यात्रा करना सबसे अच्छा तरीका है फ्लाइट, जिसकी कीमत 1,200-1,500 रुपये के बीच है। आपको इस रूट के लिए बसें भी मिल जाएगी लेकिन समय बचाने के लिए फ्लाइट सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि बैंकॉक पहुंचने में बसों को 7 घंटे तक का समय लग जाता है।

7. बैंकॉक -

बैंकॉक दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली जगह है। बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य लोकप्रिय स्थानों के बारे में पहले से ही बहुत कुछ जाना जाता है, जिसे आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

वे सभी टिप्स और ट्रिक्स जो आपको सार्वजनिक परिवहन द्वारा भारत से थाईलैंड की यात्रा करने की आवश्यकता होगी

आपको हवाई अड्डे पर एक साधारण इमिग्रेशन प्रोसैस का पालन करना होगा और आप अपनी यात्रा समाप्त करके और भारत में वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है,ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Further Reads