ये हैं भारत के बेस्ट बाइकिंग रूट जिस पर हर राइडर को एक बार तो ज़रूर सफर करना चाहिए!

Tripoto

श्रेय - प्रभु बी डोस

Photo of ये हैं भारत के बेस्ट बाइकिंग रूट जिस पर हर राइडर को एक बार तो ज़रूर सफर करना चाहिए! by Saransh Ramavat

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि दुनिया के बेहद ऊँचे पहाड़ों का घर, हिमालय हमेशा से ही रोमांच के दीवानों को अपनी ओर खींचता रहा है। फिर चाहे बीर में पैराग्लाइडिंग हो, ऋषिकेश में राफ्टिंग हो या कुफरी में स्कीइंग, पहाड़ों के सबसे फ़ेमस पर्यटन स्थलों में भी हमेशा एडवेंचर की अपनी कुछ खास ही जगह होती है। हालांकि एक ऐसी चीज़ भी है जिससे पहाड़ों में बिताई जाने वाली छुट्टियों में एक शानदार मोड़ आ जाता है, और कोई भी एडवेंचर एक्टिविटी उसका मुक़ाबला नहीं कर सकती, वो है – अपनी जर्नी को फील करते हुए पहाड़ों में बाइक दौड़ाना।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

अपनी बाइक से पथरीली सड़कों और संकरे दर्रो को पार करने का रोमांच ही कुछ और है, यह जानते हुए भी की कुछ भरोसा नहीं है की अगले मोड़ पर आपको क्या मिल जाए और सच बताऊँ तो यही वो चीज़ है जिसके लिए हर बाइकर सपने देखता है । अगर आप एक बाइकर हैं और आप अपनी बाइक को राइड पर ले जाने से नहीं रोक पा रहे हैं तो यहाँ भारत के बेस्ट बाइकिंग रास्तों की लिस्ट दी गई है, जो आपको अगले एडवेंचर में पहाड़ों को एक्सप्लोर करने मे मदद करेंगे:

श्रीनगर से मनाली

श्रेय: बिन्नी वी ए

Photo of स्पीति घाटी के पर्यटन, Kaza, Himachal Pradesh, India by Saransh Ramavat

श्रेय: प्रभु बी डॉस

Photo of गुरुडोंग्मार लेक, Sikkim by Saransh Ramavat

श्रेय: जीवन

Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Saransh Ramavat

लेह से होकर गुज़रने वाली श्रीनगर से मनाली की रोड-ट्रिप, भारत के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण रास्तों से गुज़रती है और इसीलिए यह रोड-ट्रिप हर बाइकर की बकेट लिस्ट में होती ही होती है । 10 दिनों से ज्यादा चलने वाली इस रोड-ट्रिप में वो सब कुछ है जो एक ट्रैवलर और बाइकर को चाहिए होता है - शानदार डेस्टिनेशन, ग्लैमरस व्यू , शांति और सबसे महत्वपूर्ण, एक रोमांचकारी यात्रा।

अगर आप एक बाइकर हैं, जो अपनी लिमिट्स को देखना चाहते हैं, तो सब कुछ छोड़ दें और तुरंत श्री नगर से मनाली रोड ट्रिप के लिए बूकिंग करें!

दिन: 11 दिन / 10 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: लेह तक रोड से सिर्फ मई और सितंबर के महीनों के बीच ही पहुँचा जा सकता है। हालांकि, पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए, मई के अंत या जून की शुरुआत में ट्रिप की प्लानिंग कर सकते है, जब सड़कें खोली ही जाती हैं और ज्यादा पर्यटकों का आना शुरू नहीं होता है।

बेस्ट एक्सपीरियंस: लेह के मठों में आध्यात्मिक अनुभव लें, कश्मीरी ग्रेट लेक ट्रेक को देखें, द्रास वॉर मेमोरियल को देखने से देशभक्ति की भावना पैदा होगी; पैंगोंग झील में वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा उठाएँ और ओल्ड मनाली में बैकपैकर लाइफ को एक्सपीरीयंस करें।

बेस्ट रूट - श्रीनगर - सोनमर्ग - कारगिल - लेह - नुब्रा - तुर्तुक - नुब्रा - पंगोंग - हैले - त्सोकर - केलोंग - मनाली - दिल्ली

स्पीति घाटी

ये एक ऐसी रोड-ट्रिप है जिसमें पूरी जर्नी ही एक डेस्टिनेशन बन जाती है, प्राचीन स्पीति वैली में बाइक चलाने का अनुभव बाकी रोड-ट्रिप्स से बहुत अलग है । स्पीति घाटी की बाइकिंग आपको हमेशा के लिए बदल देगी और आप पर अपनी छाप छोड़ देगी उन पिक्चर परफेक्ट गाँवो को एक्सप्लोर करना, सँकरे पहाड़ी रास्तों को पार करना और बीच में कहीं भी बाहर कैंप लगाना, ऐसी बहुत सी चीज़ेंं हैं जिनकी फील आपके यहाँ से जाने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहती हैं। अपने आप को एक बहुत ज़रूरी ब्रेक दें, अपने आप को गियर-अप करे और मुझ पर यकीन कर इस ट्रिप के लिए निकल जाएँ क्योंकि यह ट्रिप घूमने से ज्यादा खुद को जानने के लिए पर्फेक्ट है !

बस यहाँ क्लिक करके स्पीति वैली की अपने सपनों की राइड बुक करें।

दिन: 9 दिन / 8 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: मई से अक्टूबर के बीच गर्मियाँ होती है, जिसमें 0 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान होता है, यह स्पीति घूमने का सबसे अच्छा समय होता है।

बेस्ट एक्सपीरियंस: गियू गँव में एक ममी को देखे, खतरनाक बारलाचा पास को क्रॉस करते समय रोमांच की हदें पार करें, काज़ा के मुख्य बाज़ार में खोपड़ियों की दुकान देखें; याक की सफारी करें और स्पीति और पिन नदियों में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का मज़ा उठाएँ।

बेस्ट रूट - चंडीगढ़ - नारकंडा - सांगला - कल्पा - काज़ा - कुंजुम ला - चंद्रताल - मनाली - दिल्ली

मनाली से पैंगोंग

श्रेय: सौरभ चटर्जी

Photo of ये हैं भारत के बेस्ट बाइकिंग रूट जिस पर हर राइडर को एक बार तो ज़रूर सफर करना चाहिए! by Saransh Ramavat

अगर आपको लगता है कि आपके लेह के ट्रिप के दौरान आपको भीड़भाड़ वाले टुरिस्ट स्पॉट ही मिलेंगे, तो मनाली से पैंगोंग की एक बाइकराइड आपकी इस सोच को हमेशा के लिए बदल देगी। पहाड़ी रेगिस्तान, झीलें, बंजर पहाड़ियाँ और दुनिया की सबसे ऊँची मोटरेबल रोड से गुज़रते हुए ये रोड आपको इस क्षेत्र के कुछ सबसे अच्छे व अनछूई जगहों पर ले जाती है। चाहे आप खुद को बेहतर जानने के मूड में हो या ऐसे कोई व्यक्ति हों जो किसी शानदार और ग्रैंड बाइक ट्रिप पर जाना चाहता हैं तो आपको मनाली से पैंगोंग के बीच एक राइड ज़रूर करके आनी चाहिए ।

बेहतर है कि आप यहाँ क्लिक करके इस यादगार अनुभव को बुक कर लें।

दिन: 11 दिन / 10 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: इस ट्रिप पर जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों की शुरुआत के दौरान होता है, जो कि मई और जून के बीच होता है क्योंकि उस दौरान यहाँ रोड सबसे अच्छी स्थिति में होती हैं।

बेस्ट एक्सपीरियंस: वशिष्ठ के गर्म पानी के झरनों में डुबकी लगाएँ; सदियों पुराने लेह पैलेस को एक्सप्लोर करें जो ऊँचे पहाड़ की चोटी पर बना हुआ है, त्साराप नदी के किनारे एक रात का समय बिताएँ और गुरुद्वारा पठार साहिब में प्रार्थना करना यहाँ पर आपका बेस्ट अनुभव रहेगा ।

बेस्ट रूट - मनाली - जिस्पा - सरचू - लेह - खारदुंगला - पैंगोंग झील - लेह - सरचू - मनाली

चंडीगढ़ से लेह

श्रेय: प्रभु बी डॉस

Photo of लेह by Saransh Ramavat

प्रेम और मनोरम भोजन की भूमि से लेकर दुनिया की छत तक, चंडीगढ़ से लेह तक की इस रोमांचक रोड-ट्रिप में आपको अपनी आँखो के सामने ही कल्चर बहुत तेज़ी से बदलता हुआ दिखेगा। यह एक ऐसी रोड-ट्रिप है जिसमें आप अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं को ना सिर्फ देखोगे बल्कि उसे जियोगे भी । निश्चित तौर पर इस ट्रिप मेंआप पंजाब, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के बेस्ट वर्ज़न को देख पाओगे।

यहाँ क्लिक करें और तुरंत चंडीगढ़ से लेह तक की यात्रा बुक करें!

दिन: 12 दिन / 11 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: चंडीगढ़ और लेह को जोड़ने वाली रोड केवल मई और अक्टूबर के बीच खुले रहते हैं, जिससे यह यात्रा करने का एकमात्र संभव समय बन जाता है।

बेस्ट एक्सपीरियंस: चंडीगढ़ के सबसे आइकॉनिक रेस्टौरंट, पाल ढाबा में खाना खाएँ; शांत थिकसे मठ में ध्यान करें; नुब्रा वैली से रात में साफ आसमान को देखें; मूनलैंड से लेह के यूनिक व्यू को देखें और प्रसिद्ध हिडिम्बा देवी मंदिर भी जाएँ ।

बेस्ट रूट - चंडीगढ़ - उधमपुर - श्रीनगर - सोनमर्ग - द्रास - कारगिल - लामायुरू - लेह - नुब्रा घाटी - पैंगोंग त्सो - सरचू - मनाली

काठगोदाम से मुनस्यारी

श्रेय: एनरिच बाख

Photo of मुन्स्यारी, Uttarakhand, India by Saransh Ramavat

उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी से शुरू होकर, काठगोदाम से मुनसियारी तक के इस रोड पर बाइकर्स फेमस पर्यटन स्थलों के साथ-साथ दूरदराज के पर्वतीय कस्बों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि राइडिंग के लिए, ट्रिप के पहले हाफ में सड़कें ज्यादा अच्छी है, नैनीताल के बाद ये रास्ता काफी दुर्गम हो जाता है, जिसमें अनुभवी बाइकर्स को भी राइड करने में थोड़ी परेशानी तो आती ही है। हालांकि मुनस्यारी तक जाने या दिखने वाली बर्फ से ढकी चोटियाँ आपको लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए मोटिवेट करती रहती है ।

दिन: 7 दिन / 6 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: इस यात्रा को करने का सबसे अच्छा समय गर्मियों (मार्च से जुलाई) में है क्योंकि इसके अलावा तो इस क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होती है जो कि यहाँ पर राइड करना लगभग असंभव बना देती है ।

बेस्ट एक्सपीरियंस: कुमाऊँनी दुकान पर ओर्गनिक प्रॉडक्ट और घर के बने चॉकलेट खरीदना; प्रसिद्ध काँची धाम आश्रम में एक रात बिताना; उत्तराखंड की पहाड़ियों में एडवैंचर एक्टिविटीज़ करना , बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में ट्रेक करें और प्राचीन नंदा देवी मंदिर जाएँ।

बेस्ट रूट - काठगोदाम - नैनीताल - मुक्तेश्वर - रानीखेत - कौसानी - बिनसर - बागेश्वर - मुनस्यारी

गुवाहाटी से तवांग

श्रेय: ऑप जॉन

Photo of तवांग by Saransh Ramavat

गुवाहाटी से शुरू होने होकर, जिसे 'पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है, तवांग से जुड़ने वाला यह रोड देश के इस हिस्से में अपने अंदर के एडवेंचरस व्यक्ति को बाहर निकालने का सबसे शानदार तरीका है। ग्रीन नेशनल पार्क, बर्फ से जमी हुई झीलों के पास से गुज़रने वाली इस रोड पर सिर्फ एक रोड-ट्रिप के बाद ही आप अपने आपको बौद्ध संस्कृति के थोड़ा और करीब पाएँगे। अगर आप वो व्यक्ति हैं जो ऑफबीट और अनछूए रास्तों को लेना पसंद करता है और आपके अंदर के एक्सप्लोरर को आराम नहीं देना चाहते है , तो तुरंत गुवाहाटी और तवांग के बीच का रोड ट्रिप प्लान करें।

दिन: 7 दिन / 6 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: मार्च से जून तक गर्मियाँ रहती है। उस समय यहाँ का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो राइड के लिए इस समय को पर्फेक्ट बनाता है।

बेस्ट एक्सपीरियंस: पोबितोरा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में एक सींग वाले गैंडों को स्पॉट करें; महाभैरव मंदिर देखें; भालुकपोंग किले के खंडहरों को एक्सप्लोर करें और तवांग युद्ध स्मारक का दौरा करें।

बेस्ट रूट - गुवाहाटी - तेजपुर - भालुकपोंग - बोमडिला - दरंग - तवांग

ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक

श्रेय: विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of माणा, Uttarakhand, India by Saransh Ramavat

देश में सबसे अधिक बाइकिंग टैक्स लगाने वाले रोड्स में से एक, ऋषिकेश और बद्रीनाथ के बीच का ये स्ट्रेच हर एक मोड़ पर राइडर को चुनौती देता है। रोमांचक, संकरी और घुमावदार रास्तों से भरी ये रोड भारत के सबसे खतरनाक हिस्सों में से एक है, और इसी वजह से ये दुनिया भर से आने वाले राइडर्स को आकर्षित करती है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ तक की राइड इस गर्मी में आपकी टु डू लिस्ट में होनी ही चाहिए।

दिन: 10 दिन / 9 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: बद्रीनाथ की यात्रा का सबसे अच्छा समय गर्मी में है, मई से जून तक और फिर सितंबर से अक्टूबर के बीच सर्दियाँ शुरू होने से पहले।

बेस्ट एक्सपीरियंस: प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब जाएँ; चोपता गाँव के जीवन के बारे में जानें; वैली ऑफ फ्लॉवर्स में घूमें और चीन से पहले भारत के लास्ट गाँव माणा का दौरा करें।

बेस्ट रूट - ऋषिकेश - रुद्रप्रयाग - चमोली गोपेश्वर - जोशी मठ - गोविंद घाट - बद्रीनाथ – माणा

सिलीगुड़ी से गुरुडोंगमार झील

सिलीगुड़ी को चीन की सीमा से पहले उत्तरी सिक्किम के लास्ट पॉइंट से जोड़ने वाली, गुरुडोंगमार झील, वास्तव में भारत की सबसे डरावनी बाइक राइडस में से एक है। भले ही ये राइड जायदा लंबी ना हो, लेकिन ये सच बात है की यहाँ की सड़कें बेहद विश्वासघाती हैं, और यही इस राइड को ज्यादा खतरनाक बनाता है । और साथ ही साथ इस हाइवे पर आपको कम आबादी वाले गाँवों और घाटियों के बीच से जाना होता है जिससे आपकी इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास का अच्छा-खासा टेस्ट हो जाता है ।

दिन: 10 दिन / 9 रातें

जाने का सबसे अच्छा समय: मार्च से जुलाई के बीच का टाइम काफी सही है।

बेस्ट एक्सपीरियंस: टी इस्टेट मे चाय बनने के प्रोसैस को जाने ; एरिया के स्ट्रीट फूड के साथ राइड का मज़ा ले ; तीस्ता रिवर में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग और माउंट सिओनोलचू और खानचेनजोंग के सुंदर व्यू को देखें

बेस्ट रूट - सिलीगुड़ी - कुरसेओंग - दार्जिलिंग - कलिम्पोंग - गंगटोक - चुंगथांग - लाचेन - थांगु घाटी - गुरुडोंगमार झील

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

आपकी अब तक की सबसे यादगार रोड ट्रिप कौन सी रही है? यहाँ लिखें और अपनी सभी कहानियाँ Tripoto समुदाय के साथ साझा करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Manali,Places to Stay in Manali,Places to Visit in Manali,Things to Do in Manali,Manali Travel Guide,Weekend Getaways from Kullu,Places to Visit in Kullu,Places to Stay in Kullu,Things to Do in Kullu,Kullu Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Kaza,Places to Stay in Kaza,Places to Visit in Kaza,Things to Do in Kaza,Kaza Travel Guide,Places to Stay in Kaza,Things to Do in Kaza,Kaza Travel Guide,Weekend Getaways from Lahaul and spiti,Places to Visit in Lahaul and spiti,Places to Stay in Lahaul and spiti,Things to Do in Lahaul and spiti,Lahaul and spiti Travel Guide,Weekend Getaways from Munsyari,Places to Visit in Munsyari,Places to Stay in Munsyari,Things to Do in Munsyari,Munsyari Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Weekend Getaways from Tawang,Places to Stay in Tawang,Places to Visit in Tawang,Things to Do in Tawang,Tawang Travel Guide,Places to Visit in Mana,Weekend Getaways from Mana,Places to Stay in Mana,Things to Do in Mana,Mana Travel Guide,Weekend Getaways from Chamoli,Places to Visit in Chamoli,Places to Stay in Chamoli,Things to Do in Chamoli,Chamoli Travel Guide,Weekend Getaways from North sikkim,Places to Stay in North sikkim,Places to Visit in North sikkim,Things to Do in North sikkim,North sikkim Travel Guide,Places to Visit in Sikkim,Things to Do in Sikkim,Places to Stay in Sikkim,Sikkim Travel Guide,