भारत के बेस्ट स्पा बेस्ट रिसॉर्ट्स आपको आपकी रोज़मर्रा की परेशानियों से दूर ले जाकर एक अलग ताज़गी का एहसास कराते हैं। ये स्पा रिसॉर्ट्स देश के सबसे जानी मानी जगह पर मौजूद हैं और यह रिसॉर्ट्स आपकी दौड़ती ज़िन्दगी के कुछ पल रोक कर सुकून का एहसास कराएँगे। आप इन जगहों पर अपनी छुट्टियाँ तो बिताएँगे ही पर स्पा रिसॉर्ट्स और वहाँ की थेरेपी आपकी सभी चिन्ताओं को छू-मंतर कर देगी।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
भारत के मशहूर खुबसूरत शहरों में आप इन 9 बेहतरीन स्पा रिसॉर्ट्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
1.अनंता स्पा एंड रिसॉर्ट्स, पुष्कर
अरावली के पहाड़ों के पास बना है पुष्कर का अनंता स्पा रिसॉर्ट्स जहाँ आपको बाली की तरह के कॉटेज मिलेंगे। यह स्पा जिस जगह पर बना है उसे मुद्रा नाम दिया गया है। अनंता स्पा एंड रिसॉर्ट्स अपनी पौराणिक भारतीय टच थेरेपी के लिए प्रसिद्ध है जो शरीर और मन की सभी तकलीफों को दूर करके गहरी शांति का एहसास कराता है। पूरे भारत में इसे बेस्ट स्पा रिसोर्ट माना गया है और अगर आप एक बार मुद्रा चले गए तो आप वहाँ का अनुभव भूल नहीं पायेंगे।
रिसोर्ट का पता: विलेज लीला सेवरी, पुष्कर से 4 किलोमीटर दूर, अजमेर पुष्कर रोड, पुष्कर
2. द ज़ूरी कुमारकोम केरल रिसोर्ट एंड स्पा
ज़ूरी कुमारकोम भारत की सबसे लम्बी झील वेम्बनाड झील के तट पर बसा है। इस जगह की हैरान करने वाली खूबसूरती इसे मन की शांति पाने के लिए एक परफेक्ट जगह बनाती है। इस होटल का माया स्पा अपनी आयुर्वेदिक मसाज से आपके अन्दर एक ताज़गी भर देगा। इस स्पा को केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। चाहे वो स्वीडिश स्पा हो या इनडोनेशियन, ज़ूरी का वादा है की यहाँ पर कुछ वक्त बिताने के बाद आपका शरीर, मन और आत्मा एक लय में काम करने लगेंगे।
रिसोर्ट का पता: वी 235 ए1 से ए54, करोट्टुकयल कुमारकोम, कोट्टयम
3. बाणासुर हिल रिसोर्ट, वायनाड
एशिया का इकलौता अर्थ रिसॉर्ट जो प्रकृति के बीच बसा हुआ है, अपने आप में अनोखा है। 3500 फीट की उँचाई पर बना यह बाणासुर हिल रिसोर्ट 35 एकड़ तक हरियाली से घिरा हुआ है। बाणासुर मयूर स्पा में सुन्दरता को निखारने की थेरेपी दी जाती है जो आपके शरीर को रिलैक्स करती है और आपकी त्वचा को लंबे समय के लिए खूबसूरत बनाती है। जिन कमरों में स्पा किया जाता है वहाँ आप बिना किसी रुकावट के बहुत दूर तक प्रकृति की खूबसूरती को देखकर उसका आनंद उठा सकते हैं और आपकी प्राइवेसी में भी यहाँ कोई कमी नहीं रखी जाती। बाणासुर का खूबसूरत वातावरण उसे भारत के बेस्ट स्पा रिसॉर्ट्स की लिस्ट में लेकर आता है।
रिसोर्ट का पता: वेल्लामुंडा, वायानाड, केरल
4.अमानवाना स्पा रिसॉर्ट, कूर्ग
अपनी छुट्टियाँ में आप अगर प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो कावेरी के तट पर बना अमानवाना स्पा रिसॉर्ट ज़रूर जाएँ। इस रिसोर्ट में आपको सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलेंगी और यहाँ का स्पा अपने प्राइवेट बंगले, बारबिक्यू, प्रकृति से जोड़ने वाली पैदल यात्रा और अपने बेहतरीन स्पा चिकित्सा के लिए मशहूर है। अगर आप इन सभी सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो अमानवाना की स्पा लिस्ट से स्पा चुनें और अमानवाना की आलीशान कमरें, अचंभित कर देने वाला वातावरण और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ स्पा करवाएँ।
रिसोर्ट का पता: No 21, बोल्लुर विलेज, गुड्डेहोसुर, कुशलनगर, कूर्ग
5. हिमालय में आनंदा
अवार्ड से सम्मानित किया जाने वाला यह आनंदा रिसोर्ट एक ऐसा स्पा है जहाँ आपको प्रकृति और सुविधाओं का संतुलित मेल मिलेगा। भारत के बेस्ट स्पा रिसोर्ट में से एक आनंदा टेहरी के महाराजा पैलेस एस्टेट में 100 एकड़ तक फैला हुआ है। आनंदा साल के जंगलों से घिरा हुआ है जहाँ से गंगा नदी की घाटी नज़र आती है। स्पा में कई तरह की थेरेपी दी जाती है जिसमें डीटॉक्स, फिटनेस, स्ट्रेस को दूर करने की थेरेपी, वजन घटने का तरीका और कायाकल्प बेहतर बनाने की थेरेपी शामिल है।
स्पा का पता: द पैलेस एस्टेट, नरेन्द्र नगर तेहरी-गढ़वाल, नरेन्द्र नगर, उत्तराखंड 249175
6. द टेरेसेज़, गढ़वाल
बर्फ से ढके हिमालय पर्वत के नज़ारे आपको किसी खूबसूरत स्पा रिसॉर्ट से देखने को मिल जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। द टेरेसेज़ एक बुटिक स्पा रिसॉर्ट है जहाँ आपकी सभी ख्वाहिशें पूरी होंगी। आस-पास का प्राकृतिक वातावरण यहाँ की अनेकों थेरेपी के लिए इसे एक परफेक्ट जगह बनाता है। यहाँ की परंपरागत थेरेपी के साथ हाइड्रोथेरेपी भी काफी मशहूर है।अगर आप यहाँ जातें हैं तो चॉकलेट सिन और वाइन विंटेज थेरेपी का आनंद ज़रूर उठाएँ।
स्पा का पता: चंबा मसूरी हाईवे, डिस्ट्रिक्ट टेहरी गढ़वाल, कनतल, उत्तराखंड
7. मधुबन रिसॉर्ट एंड स्पा
मधुबन एक 5 स्टार डीलक्स रिसॉर्ट है और परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने की उम्दा जगह है। शहर के शोरगुल से दूर यह रिसॉर्ट वड़ोदरा और अहमदाबाद के पास है। रीजू मधुबन का एक नैचुरोथेरेपी स्पा है जो त्वचा की देखभाल और शरीर की थेरेपी के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ की थेरेपी कुछ इस तरह से डिजाईन की गयी है ताकि आपको अपने अन्दर एक नएपन का एहसास हो और यहाँ के एक्सपर्ट्स विश्व की सबसे बेहतरीन एक्सपर्ट्स में से एक हैं।
रिसॉर्ट का पता: आनंद- सोजित्रा रोड, वल्लभ विद्यानगर, आनंद, गुजरात 3881120
8. द खैबर हिमालयन रिसॉर्ट एंड स्पा
श्रीनगर एयरपोर्ट से 65 कि.मी. की दूरी पर बने इस स्पा से आप पीर पंजाल पहाड़ और अफरावत की चोटी देख सकते हैं। खैबर रिसॉर्ट में आप बर्फ से ढकी ढलानों में स्कीइंग भी कर सकते हैं पर आपका सबसे बेहतरीन अनुभव होगा खैबर स्पा के एल-ऑस्सिटेन का वेलनेस ट्रीटमेंट। यहाँ की थेरेपी आपको सभी चिंताओं से मुक्त करा कर एक नएपन का एहसास देगी। यहाँ आकर आपको अरोमाकोलॉजी मसाज और खुशबूदार आयल ट्रीटमेंट ज़रूर करवाना चाहिए।
रिसोर्ट का पता: होटल खैबर रोड, फॉरेस्ट ब्लॉक, जम्मू और कश्मीर, 193403
9. द ओबेरॉय वन्य्विलास
रंथम्बोर टाइगर रिज़र्व के अन्दर बना द ओबेरॉय वन्य्विलास 20 एकड़ तक घने जंगलों से घिरा है। लज़ीज़ खाना, आरामदायक टेंट और खुबसूरत नजारों के साथ-साथ यह विला आपको एक जादुई स्पा ट्रीटमेंट भी देता है। द ओबेरॉय स्पा वहाँ की एतिहासिक राजस्थानी हवेली की तरह दिखता है जिसके पास ही एक खूबसूरत आँगन है जहाँ सूरज की किरणें आती हैं। ओबेरॉय स्पा की खासियत है वहाँ का आयुर्वेदिक सिग्नेचर ओबेरॉय स्पा ट्रीटमेंट।
रिसोर्ट का पता: सवाई माधोपुर, रंथम्बोर, राजस्थान- 322001
क्या आपको भी कुछ ऐसी जगहों के बारे में पता है जहाँ घूमकर आप अपनी चिंताएँ भूल जाते हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto समुदाय के साथ बाँटना शुरू करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।