घूमना हर किसी का शौक़ होता है लेकिन जब वो एक जुनून बन जाए तो हदें पार हो जाती है। बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी से, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और हिचहाइकिंग से घूमते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जुनूनी युवा ऐसा भी है जो सिर्फ़ पैदल यात्रा करता है। हर जगह वो पैदल चलकर घूमने जाता है। यति गौर अपने कुत्ते बटर के साथ इन दिनों भारत की सबसे लंबी पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं। आइए आज आपको इस जुनूनी घुमक्कड़ के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी देते हैं।
यति गौर की मानें तो घूमना उनके लिए एक थेरेपी की तरह है। घूमते हुए यति गौर अपने देश को जानना चाहते हैं। कहते हैं कि पैदल चलते हुए आप जगह को और जगह आपको अच्छे से जानने लगती है। शायद यति गौर अपने ही देश को पैदल चलते हुए अच्छे से जानने की कोशिश कर रहे हैं। 1 नवंबर 2022 को उन्होंने बद्रीनाथ धाम से अपनी चार धाम की पैदल यात्रा शुरू की है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के अनुसार, यति गौर अपनी बटर मैडम के साथ 188 दिन की पैदल यात्रा कर चुके हैं। उनकी पैदल यात्रा लगातार जारी है।
भारत की सबसे लंबी पैदल यात्रा
यति गौर उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। सिनेमा की पढ़ाई पूरी करने के बाद यति गौर ने एक बैगपैक हॉस्टल में जॉब की। इस दौरान उनकी मुलाक़ात हर रोज़ नए-नए ट्रैवलर्स से हुई। इसी दौरान उनको भी घूमने का शौक़ लग गया। उन्होंने घूमने के लिए सबसे किफ़ायती और सबसे कठिन तरीक़ा चुना। यति गौर हर रोज़ 20-30 किमी. पैदल चलते हैं। वो अपने साथ टेंट, स्लीपिंग बैग, कुछ कपड़े और दवाई को साथ में रखते हैं। इतना भारी सामान लेकर पैदल चलना आसान काम नहीं है।
यति गौर इस समय भारत की सबसे लंबी पैदल यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा से पहले यति गौर पैदल कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। यति गौर पैदल घूमकर बजट ट्रैवलिंग में अहम योगदान दे रहे हैं। यति गौर के पास कई सारी कहानियाँ और क़िस्से हैं, जिसे वो सोशल मीडिया के माध्यम से बताते हैं। इस अनोखे तरीक़े की यात्रा के चलते यति गौर को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं।
यदि आपको भी ऐसे किसी जुनूनी घुमक्कड़ के बारे में पता है, तो उनके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।