अब चांद पर जाने का सपना होगा पूरा, दुबई में जल्द खुलेगा दुनिया का पहला मून-शेप्ड लग्जरी रिजॉर्ट

Tripoto
22nd Sep 2022
Photo of अब चांद पर जाने का सपना होगा पूरा, दुबई में जल्द खुलेगा दुनिया का पहला मून-शेप्ड लग्जरी रिजॉर्ट by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

दूर आसमान पर चमकते जिस चांद की चमक को देख आप उसे निहारते रहते हैं, वो अब जमीं पर उतने वाला है। इस काम को करने में जो रकम खर्च होने वाली है, उसे जान आप चौंक जाएंगे। हालांकि, यह बात सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी, तो बता दें संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई में चांद जैसा रिसॉर्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, इसे "Dubai Moon" नाम दिया गया है। यह रिजॉर्ट चांद के आकार का होगा।

मून रिजॉर्ट में क्या होंगी मेहमानों को मिलने वाली खास सुविधाएं?

Photo of अब चांद पर जाने का सपना होगा पूरा, दुबई में जल्द खुलेगा दुनिया का पहला मून-शेप्ड लग्जरी रिजॉर्ट by Pooja Tomar Kshatrani

दुनिया के इस विचित्र और भव्य मून रिजॉर्ट में पर्यटकों के लिए नाइट क्लब, स्पा, ग्लोबल मीटिंग प्लेस, इवेंट सेंटर, लाउंज और इन-हाउस मून शटल आदि आकर्षक सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके साथ ही इस रिजॉर्ट में कई तरह के अंतरिक्ष यात्रियों और एजेंसियों के लिए एक ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म भी होगा। साफ शब्दों में कहें तो इसमें मनोरंजन, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और स्पेस टूरिज्म से जुड़ी कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे दुबई की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। उम्मीद की जा रही है कि मून रिजॉर्ट हर साल 25 लाख मेहमानों को आकर्षित करने में सफल होगा। इसके लिए रिसॉर्ट की बिल्डिंग को विशाल आकार दिया जाएगा। चांद जैसे दिखने वाले गोले की परिधि 622 मीटर बनाने की योजना है।

मून शटल पर सवार होकर घूमेंगे मेहमान

Photo of अब चांद पर जाने का सपना होगा पूरा, दुबई में जल्द खुलेगा दुनिया का पहला मून-शेप्ड लग्जरी रिजॉर्ट by Pooja Tomar Kshatrani

इस रिसॉर्ट में मेहमान मून शटल पर सवार होकर नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। यह मून शटल लोगों को रिसॉर्ट के आसपास एक ट्रैक पर घुमाने में सक्षम होगा। इसके ट्रैक को रिजॉर्ट के स्ट्रक्टर के सेंटर में गोल आकार में बनाया जाएगा। इस डिस्क के सबसे ऊपरी मंजिला का 23 फीसदी हिस्सा कैसीनो, 9 फीसदी नाइट क्लबों और चार फीसदी रेस्टोरेंट्स के लिए दिया जाएगा। इस रिजॉर्ट के लग्जरी छत का एक तिहाई हिस्सा बीच क्लब, दूसरा एक तिहाई लैगून और चार फीसदी हिस्सा भव्य एम्फीथिएटर के लिए होगा।

दुनिया के इस पहले मून रिजॉर्ट को बनाने में करीब 5 बिलियन डॉलर यानी 40,000 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है। इस रिजॉर्ट पर काम जल्द ही शुरू होगा।

अपनी दुबई ट्रिप को शानदार बनाएँ: दुबई के बेस्ट ट्रिप्स और दर्शनीय स्थलों के सुझाव पाएँ Tripoto की इस विस्तृत गाइड पर

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दुबई के बारे में और जानें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads