वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान

Tripoto
Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान by Deeksha

कहते हैं आप वही दुनिया बनाते हो जिसमें आप रहते हो। ये वो दुनिया होती जिसमें आप जी रहे होते हैं। लेकिन आज के समय में हम सभी अपने-अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं कि जीना तो छोड़िए हमारे पास सर उठाने तक का समय नहीं होता है। अब जरा सोचिए ऐसी दुनिया का क्या फायदा जिसमें आप अपने लिए ही समय ना निकाल पा रहे हों? लेकिन आपकी इस बिजी दुनिया में भी कुछ मजेदार पल जोड़ पाना अब आसान हो गया है। बस जरूरत है थोड़ा बदलाव करने की और अपनी काम करने वाली जगह को शिफ्ट करने की। ऐसा करने से आपका काम भी नहीं रुकेगा और आप अपने लिए भी समय निकाल पाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे संभव है तो उसका केवल एक रास्ता है। वो रास्ता है वर्केशन।

क्या है वर्केशन?

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 1/7 by Deeksha

जब से दुनिया में कोरोना फैला है एक शब्द है जिसके बारे में आपने खूब सुना होगा। वो है वर्केशन। लेकिन आखिर वर्केशन होता क्या है? वर्केशन एक तरह की छुट्टी है जिसमें आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर काम कर सकते हैं। इसमें आपको रोज-रोज ऑफिस नहीं जाना होता है। काम करने के लिए आपको केवल एक लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। आपका ऑफिस चाहे कहीं भी हो लेकिन अगर आप वर्केशन पर जाना चाहते हैं तो आप अब आराम से जा सकते हैं।

लेकिन वर्केशन की शुरुआत कैसे हुई? कोरोना के दौरान वर्क फ्रॉम होम मतलब घर से ही काम करने का दौर आया। इसमें सभी ने घर पर रहकर काम किया। इससे हमें अपने परिवार के साथ रहने का ज्यादा समय भी मिला। शुरुआत में ये सभी बातें बेशक आपको बहुत अच्छी लगती होंगी लेकिन अब इतने महीनों तक घर में रहते-रहते जिंदगी में बोरियत आ जाना जाहिर है। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसी जगह मिल जाए जहाँ आप काम करते हुए वेकेशन माना सकते हों तो क्या वो बढ़िया नहीं होगा? बेशक अच्छा रहेगा।

अब जब ज्यादातर राज्यों ने नियमों में कुछ बदलाव कर दिए हैं तो ऐसी किसी वर्केशन पर जाने का प्लान बनाना तो बनता है। बस आपकी इसी परेशानी को कम करने के लिए ट्रिपोटो खास आपके लिए लेकर आया है कुछ शानदार ऑफर जिनमें आप कहीं से भी काम करने का मजा उठा सकते हैं। इन सभी जगहों पर कोरोना से जुड़े नियमों का ख्याल रखा जाता है और सबसे अच्छी बात इन सभी में बढ़िया इंटरनेट की सुविधा भी है। यकीन मानिए ऐसे ऑफर आपको बार-बार नहीं मिलेंगे। तो बिना देर किए अभी बुक करें।

1. गोवा

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 2/7 by Deeksha

अगर आपको बीच पसंद है तो गोवा में वर्केशन का प्लान आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा। तट से टकराती समुद्र की लहरें, दूर तक फैली रेत पर लगे ताड़ के पेड़ और गोवा का पुर्तगाली माहौल आपको जरूर अच्छा लगेगा। फिर आता है गोवा का लाजवाब खाना जिसके लिए गोवा दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन आप अपना काम ठीक से कर पाएं इसके लिए आपको एक शांत लेकिन सुहावनी जगह पर आना चाहिए। जिसकी जानकारी हम आपको बता देते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. धर्मशाला

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 3/7 by Deeksha

हिमालय के शानदार नजारों से सजी ये जगह एक बढ़िया वर्केशन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा छोटा-सा शहर है जिसकी लोकप्रियता के बारे में जितना कहा जाए कम होगा। शहरीय शोर से दूर बसी ये जगह साधारण जीवन और प्राकृतिक प्रेम से भरी हुई है। इसलिए अगर आप भी इस शहर में काम करते हुए पहाड़ों को निहारना चाहते हैं तो आपको एकदम देर नहीं करनी चाहिए।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

3. जयपुर

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 4/7 by Deeksha

राजस्थान के शाही राज्य में बसी ये जगह इतिहास और आधुनिकता का बढ़िया तालमेल समेटे हुए है। इस शहर का खूबसूरत लैंडस्केप और आर्किटेक्चर इतना भव्य है कि आपका मन खुश हो जाएगा। एक तरफ जयपुर की राजसी इमारतें आपको राजाओं वाले समय की याद दिला देंगी वहीं दूसरी तरफ यहाँ का बाजार और खाना देखकर आप तरोताजा हो जाएंगे। जयपुर में काम करते हुए छुट्टियाँ बिताने की खुशी कुछ ऐसी है जिसके लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

4. ऋषिकेश

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 5/7 by Deeksha

ऋषिकेश वो जगह है जहाँ आपको प्राकृतिक सुंदरता और रोमांच के साथ-साथ मन की शांति भी मिलेगी। उत्तराखंड का ये शहर दुनियाभर से रोमांच चाहने वालों को आकर्षित करता है। ऋषिकेश की संस्कृति और लोगों की आस्था यहाँ बने मंदिरों में साफ-साफ देखी जा सकती है। ऋषिकेश का लैंडस्केप एकदम पोस्टकार्ड वाली फोटो जैसा है इसलिए ये जगह आपको खूब पसंद आएगी। अगर आप भी इस सुंदर जगह से काम करने की खुशी का अनुभव लेना चाहते हैं तो तुरंत प्लान बनाएं।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5. कसोल

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 6/7 by Deeksha

अगर आप शहरीय शोर से दूर रहकर पहाड़ों के शानदार नजारों को देखते हुए काम करना चाहते हैं तो कसोल आपके लिए परफेक्ट जगह है। कसोल का माहौल आपको काम करने की आजादी देता है। यहाँ मिलने वाले शांत माहौल और बर्फीले पहाड़ों जैसी खूबसूरती शायद ही किसी और हिमाचली शहर में मिलेगी। कसोल के लोगों का स्वभाव अच्छा है जिससे आप बिना किसी चीज की चिंता किए अपने काम पर ध्यान दे सकते हैं।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. मनाली

Photo of वर्केशन के नए ट्रेंड में आप क्यों पीछे रहें? जानें इसके बारे में सब कुछ और अभी बनाएं प्लान 7/7 by Deeksha

मनाली हमेशा से ही सबसे पसंदीदा पहाड़ी शहर रहा है। इसलिए वर्केशन में इसको ना जोड़ना गलती होगी। मनाली को लोगों का खूब प्यार मिला है और इसकी एक वजह भी है। बर्फीले पहाड़, ऊँचे चीड़ के पेड़, सेब के बगीचों और कल-कल बेहती नदी के बीच बसी ये जगह बेहतरीन नजारों को देखते हुए काम करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो आप कहाँ वर्केशन का मजा लेना चाहेंगे? बिना देर किए अभी बुक करें।

क्या आपने कभी इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads