खूबसूरत नजारों के बीच काम! वर्क फ्राॅम होम के लिए भारत के ये शहर सबसे बढ़िया हैं

Tripoto
Photo of खूबसूरत नजारों के बीच काम! वर्क फ्राॅम होम के लिए भारत के ये शहर सबसे बढ़िया हैं by Deeksha

ऑफिस के डिब्बेनुमा क्यूबिकल में बैठकर घंटों काम करना कोई आसान बात नहीं है। यही वजह है कि अक्सर पहाड़ों पर रहकर काम करने का मन हर किसी का करता है। आरामदायक कपड़ों में पहाड़ों के बीच बैठकर काम करना किसको नहीं पसंद आएगा? फ्रीलांस की दुनिया ने ये काम अब आसान कर दिया है। अब आपको ना ऑफिस जाने की जरूरत है और ना ही एक शहर में रहने की जरूरत। आप कहीं पर भी बैठकर काम कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास बस इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। अगर आप भी ऐसी ही जगहों की तलाश में हैं जहाँ से आप पहाड़ों के दिलकश नज़ारों को देखते हुए काम कर सकें तो हम आपका ये काम आसान कर देते हैं।

ये है भारत की वो जगहें जहां से आप काम कर सकते हैं।

1. मसूरी, उत्तराखंड

Photo of मसूरी, Uttarakhand, India by Deeksha

श्रेय: सीके।

पहाड़ों के शहर मसूरी की कहानी तब बदली जब 2015 में इसे एक फ़्री वाईफाई नगर घोषित किया गया। मसूरी के लगभग हर इलाके में इंटरनेट की बहुत अच्छी स्पीड मिल जाती है। 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाले इस शहर में लोगों के लिए फ़्री वाईफाई ज़ोन भी बनाए गए हैं।

कहाँ ठहरें: मसूरी में रहने की सबसे अच्छे होटलों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Deeksha

श्रेय: मनासा।

हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में भी इंटरनेट कि बहुत अच्छी सुविधा मिल जाएगी। यहाँ इंटरनेट इतना अच्छा है कि मैक्लियो चौक से लेकर टेंपल रोड तक कहीं भी चले जाइए, आपको कहीं भी इंटरनेट की दिक्कत नहीं आएगी।

कहाँ ठहरें: होटल इंपीरियल 9

3. हर की पौड़ी, हरिद्वार

Photo of हरिद्वार, Uttarakhand, India by Deeksha

उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन की वजह से हर की पौड़ी को भी वाईफाई ज़ोन बना दिया गया है। यहाँ आप 15 मिनट तक फ्री वाईफाई की सुविधा ले सकते हैं। 15 मिनट के बाद आपको इस वाईफाई को इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे देने होते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं या कूपन खरीद सकते हैं। 30 मिनट के लिए 30 रुपए, 60 मिनट के लिए 50 रुपए और 120 मिनट के लिए 90 रूपए देने होते हैं। अगर आप 120 मिनट से ज़्यादा वाईफाई इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 150 रुपए देने होते हैं जिसके बाद आप जितना चाहे जितना वाईफाई इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. बनारस, उत्तर प्रदेश

Photo of बनारस, Uttar Pradesh, India by Deeksha

श्रेय: जोस।

गलियों और घाटों का शहर बनारस भी अब इस मुकाबले में पीछे नहीं है। बनारस में भी कई जगहों पर वाईफाई की सुविधा है। जहाँ आप किसी भी फोटो को तुरंत ऑनलाइन पोस्ट कर सकते हैं। दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट ऐसी दो जगहें हैं जहाँ आप फ़्री वाईफाई का मज़ा उठा सकते हैं।

5. देहरादून, उत्तराखंड

Photo of देहरादून, Uttarakhand, India by Deeksha

घंटाघर, पलटन बाज़ार, इंदिरा मार्केट, दर्शन लाल चौक, सहारनपुर रोड, पटेल नगर, निरंजन मंडी, अग्रहार चौराहा और रिसपना ब्रिज। ये देहरादून की वो जगहें हैं जहाँ आप 100 एमबी तक वाईफाई इस्तेमाल कर सकते हैं। ये शहर घर से काम करने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप इससे ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 300 एमबी के लिए 120 रुपए भरने होंगे।

6. धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश

Photo of धर्मशाला, Himachal Pradesh, India by Deeksha

श्रेय: धर्मशाला टूरिज्म।

दलाई लामा का घर और तिब्बती कल्चर से परिपूर्ण हिमाचल प्रदेश की ये जगह घूमने, रहने और काम करने के लिए बढ़िया है। हिमालय की मोहक तस्वीरों के सजी इस जगह पर लोकल और टूरिस्ट दोनों के लिए फ़्री वाईफाई की सुविधा है।

7. हम्पी, कर्नाटक

Photo of हम्पी, Karnataka, India by Deeksha

हम्पी के ऐतिहासिक शहर से काम करना भी उतना ही सुन्दर है जितना कि इस शहर में घूमना। यहाँ भी आपको पहले 30 मिनट तक फ़्री वाईफाई की सुविधा मिलती है। अपने फोन या लैपटॉप को वाईफाई से जोड़ने के लिए आपको अपना नाम और फोन नंबर डालना होता है। जिसके बाद आपको एक पासवर्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से वाईफाई का मज़ा उठा सकते हैं। यहाँ भी अलग-अलग समय के लिए आपको पैसे देने होते हैं।

कहाँ ठहरें: व्हाइट एलीफेंट रेस्त्रां एंड गेस्ट हाऊस

क्या आप इन शहरों की यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करें। शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Mussoorie,Places to Visit in Mussoorie,Places to Stay in Mussoorie,Things to Do in Mussoorie,Mussoorie Travel Guide,Weekend Getaways from Dehradun,Places to Visit in Dehradun,Places to Stay in Dehradun,Things to Do in Dehradun,Dehradun Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Dharamshala,Places to Visit in Dharamshala,Places to Stay in Dharamshala,Things to Do in Dharamshala,Dharamshala Travel Guide,Weekend Getaways from Kangra,Places to Visit in Kangra,Places to Stay in Kangra,Things to Do in Kangra,Kangra Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Haridwar,Places to Visit in Haridwar,Places to Stay in Haridwar,Things to Do in Haridwar,Haridwar Travel Guide,Weekend Getaways from Varanasi,Places to Visit in Varanasi,Places to Stay in Varanasi,Things to Do in Varanasi,Varanasi Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Hampi,Places to Visit in Hampi,Places to Stay in Hampi,Things to Do in Hampi,Hampi Travel Guide,Places to Stay in Bellary,Places to Visit in Bellary,Things to Do in Bellary,Bellary Travel Guide,Weekend Getaways from Bellary,Places to Visit in Karnataka,Places to Stay in Karnataka,Things to Do in Karnataka,Karnataka Travel Guide,