वो 5 ख़ूबसूरत होटल, जो अपने आप में किसी घूमने की जगह से कम नहीं।

Tripoto

घूमने का शौक़ हो तो इंसान कहीं भी घूमने निकल जाता है। घूमने के दौरान हमारा सारा ध्यान इस बात पर होता है कि ठहरने को एक शानदार सा होटल मिले, जहाँ का लज़ीज़ खाना खाने के बाद घूमने का मज़ा ही आ जाए। लेकिन आज हम ऐसे होटलों के बारे में जानेंगे, जहाँ से निकलकर कहीं घूमने की ज़रूरत ही नहीं है। क्योंकि ये होटल ही अपने आप में ही इतने आलीशान और ख़ूबसूरत हैं कि इन्हें घूमने के लिए अलग से टाइम निकालना पड़ेगा।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

आज हम बात करेंगे उन 5 चुनिंदा होटलों की, जहाँ ठहरना ही अपने आप में एक महल में रहने जैसा है।

1. आईटीसी ग्रैंड भारत, गुड़गाँव

शहर की भागमभाग से दूर, यह आलीशान प्रॉपर्टी अरावली पहाड़ियों की मखमली गोद में स्थित है, जहाँ पहुँचने के लिए आपको दिल्ली से अधिकतम 1 घंटा लगेगा।

Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple
Photo of ITC Grand Bharat, A Luxury Collection Hotel, Delhi NCR, Gurugram, Haryana, India by That NomadCouple

अतुलनीय भारत की कल्पना को साकार करती इस भव्य इमारत के बारे में इतना ही कहा जा सकता है कि यहाँ आकर आपके मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और बढ़ जाता है।

अगर आप भी भारत की धरोहर और संस्कृति के आनंद में रमना चाहते हैं, तो आपको आईटीसी ग्रैंड भारत में कुछ दिन ठहरना चाहिए।

एक रात का खर्च- 26,000 रु.

2. फ़ैडलोस एने नूबियन गेस्टहाउस, असवान

असवान से एक छोटी सी बोट राइड और आप पहुँच जाते हैं नूबियन गाँव में, जो कि अफ्रीका की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में एक है।

नील नदी पर स्थित यह छोटी सी जगह आपके लिए दिल ख़ुश करने वाले आकर्षक नज़ारों से भरी पड़ी है।

Photo of वो 5 ख़ूबसूरत होटल, जो अपने आप में किसी घूमने की जगह से कम नहीं। by That NomadCouple
Photo of वो 5 ख़ूबसूरत होटल, जो अपने आप में किसी घूमने की जगह से कम नहीं। by That NomadCouple
Photo of वो 5 ख़ूबसूरत होटल, जो अपने आप में किसी घूमने की जगह से कम नहीं। by That NomadCouple
Photo of वो 5 ख़ूबसूरत होटल, जो अपने आप में किसी घूमने की जगह से कम नहीं। by That NomadCouple

आप अपने टूर के दौरान एक दिन के लिए इस नूबियन गाँव में घूमने के लिए भी जा सकते हैं।

या फिर आप यहाँ पर और लम्बे समय तक ठहर सकते हैं, यहाँ के पारंपरिक नूबियन ज़ायके का लुत्फ़ उठा सकते हैं, चाय पीते हुए यहाँ के स्थानीय लोगों से गप्पे लड़ा सकते हैं। नूबियन हथकरघे की बनी चीज़ें अपने परिवार के लोगों के लिए ज़रूर लें और यहाँ के स्थानीय लोगों के पाले हुए मगरमच्छों के साथ फ़ोटो खिंचाना न भूलें। इसके साथ ही यहाँ पर लोगों के बहुरंगी घरों को निहारने का आनंद ज़रूर लें।

अगर आप किसी पारंपरिक सभ्यता को अपनाना चाहते हैं, तो यह जगह सच में एक अद्भुत एहसास होगी।

एक दिन का खर्च- 2,100 रु.

3. अटलांटिस पिरामिड्स इन, गाज़ा, मिस्र

Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple
Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple
Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple
Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple
Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple
Photo of Atlantis Pyramids Inn, Nazlet El-Semman, Giza, Egypt by That NomadCouple

अगर आप मिस्र के उन प्रसिद्ध पिरामिडों को देखना चाहते हैं, तो आपको इनके नज़दीक ग्रेट स्फिनिक्स इंट्रेस गेट से होते हुए अटलांटिस पिरामिड्स इन का चुनाव करना चाहिए। इस होटल की वैसे तो कई ख़ासियते हैं, लेकिन अपनी छत पर शाम के नाश्ते का आनंद लेते हुए इन पिरामिड्स को निहारना किसी सपने जैसा ही है।

एक दिन का खर्च- 2,500 रु.

4. ट्री हाउस मचान, द डेन कॉर्बेट, जिम कॉर्बेट

Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Den Corbett, Reserve Forest, Ranikhet Road, Kumeriya, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple

पहाड़ों से आती हुई ठंडी हवा और उनके हरे भरे नज़ारे, घने जंगल, पंछियों के चहचहाने की आवाज़ें और आपका एक प्यारा सा आरामदायक कमरा।

लग्ज़री और प्रकृति का मिलाजुला संगम इसे ही कहते हैं शायद।

हम हमेशा से ऐसे ही घर में रहने का सपना देखते हैं और आपके इस सपने को ही हकीक़त बनाता है जिम कॉर्बेट का यह लग्ज़री ट्री हाउस मचान।

एक दिन का खर्च- 14,300 रु.

5. द रेंजर्स रिज़र्व, उत्तराखंड

घने जंगलों के बीच बसा यह आलीशान रिसॉर्ट किसी स्वर्ग जैसा एहसास दिलाता है।

यहाँ के सभी कमरों के साथ बालकनी जुड़ी हुई मिलती है, जहाँ से आप जंगलों के सबसे ख़ास और सबसे आकर्षक नज़ारे देख सकते हैं।

Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple
Photo of The Rangers Reserve, Nainital, Chilkiya Range, Uttarakhand, India by That NomadCouple

यहाँ पर एक मल्टी क्विज़ीन रेस्तराँ भी उपलब्ध है जहाँ पर आपको कई क़िस्म का खाना मिलेगा, लेकिन यहाँ की जो ख़ासियत है वह है कुमाऊँ का ज़ायका।

इस रिसॉर्ट का हिस्सा बनें और ख़ुद को मौक़ा दें भीड़भाड़ और ट्रैफ़िक से दूर पंछियों की चहचहाने की आवाज़ को सुनने का, पहाड़ों की ठंडी हवा से सुकून पाने का।

एक दिन का खर्च- 15,820 रु.

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads