लद्दाख सरकार ने 23 दिसंबर को कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए चादर ट्रेक को स्थगित करने का आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को मिले कई कोविड मामलों के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। इस फैसले से देश भर के ट्रेकर्स की बुकिंग पर असर पड़ेगा।
लेह के डिप्टी कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के चेयरमैन श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने लेह जिले में चादर ट्रेक 2022, हिम तेंदुआ अभियान और अन्य शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों के निलंबन के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके चलते देश भर के ट्रेकर्स की बुकिंग रद्द की जाएगी। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि इस निर्देश के उलंघन होने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेह जिला प्रशासन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस निर्देश की जानकारी दी है और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये कदम उठाने की बात कही है।
विश्व के सबसे कठिन ट्रेकिंग रास्तों में से शामिल है ये ट्रेक
चादर ट्रेक विश्व के सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग रास्तों में से है जिसमें 105 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 15 दिन का ट्रेक करना होता है। इस ट्रेक के ज्यादातर भाग में जमी हुई जांस्कर नदी के ऊपर चलना होता है। इस ट्रेक को करने के लिए, दिन के दौरान माइनस 15 से माइनस 20 डिग्री सेल्सियस और रात के दौरान माइनस 25 से माइनस 35 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान आदर्श माना जाता है। बाद में लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भी डीडीमए के अगले आदेश तक सभी शीतकालीन गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
लद्दाख में कुल 196 एक्टिव केस
सकेंद्र शासित लद्दाख के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार बुधवार ( 22 दिसंबर 2021) को कोविड-19 के 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी लेह को 4 पॉजिटिव सैंपल रिपोर्ट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कारगिल को 6 पॉजिटिव सैंपल रिपोर्ट मिली थी। बुधवार के आंकड़ों के बाद लद्दाख में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 196 हो गई है।
वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कुल 914 सैंपल रिपोर्ट की जांच की गई थी जिसमें लेह में 495 और कारगिल में 409 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
फिलहाल लद्दाख में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 196 है, लेह में 151 मामले और कारगिल जिले में 45 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।
बुधवार को लेह के कुशोक बकुला रिमपोची एयरपोर्ट पर 515 यात्रियों की जांच की गई। जबकि खलत्सी चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों, हेल्पर और हल्के मोटर वाहनों सहित 84 यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई।
क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।