गर्मी की छुट्टियां शुरू होने ही वाली है और साथ में पेरेंट्स की परेशानियां भी।परेशानियां इस बात की कि इस लंबी सी छुट्टी को वो अपने बच्चे के लिए कैसे मजेदार के साथ साथ उनके लिए उपयोगी भी बनाए।
ऐसी कौन सी एक्टिविटी का हिस्सा बच्चो को बनाए की वो कुछ नया भी सीख पाए और उनका भरपूर मनोरंजन भी हो सके।ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प समर कैंप का होता है जहां बच्चों के बहुत सी एक्टिविटी होती है बच्चे अपनी रुचि की एक्टिविटी कर पाते है और बहुत कुछ सीख पाते है।
पर हम किसी आम से समर कैंप की बात नहीं कर रहे बल्कि वाइल्डलाइफ समर कैंप की बात कर रहे है।जी हां इस बार गर्मी की छुट्टियों में आप बच्चो को किसी आम से समर कैंप नही बल्कि वाइल्डलाइफ से अवगत करवाएं।
इस कैंप के जरिए बच्चो को जंगल में रहने ,वहां घूमने और जंगली जानवरों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।तो देर किस बात की तैयार हो जाइए इस बार अपने बच्चो को एक नए अनुभव से परिचित करवाने के लिए।
भारत के कुछ वाइल्ड लाइफ समर कैम्प
1. रणथंभौर वाईल्डलाइफ कैम्प, राजस्थान
राजस्थान में स्थित रणथंभौर सेंक्चरी में बच्चो के लिए 5 राते और 6 दिन का समर कैंप आयोजन किया जाता है जिसमे 12 से 16 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है।
जैसा की हम सब जानते है कि रणथंभौर अभयारण्य अपने बाघ संरक्षण के लिए जाना जाता है।यहां पर बच्चे उन्हें देख सकते है उनके विषय में जान सकते है।
साथ ही तेंदुआ, जंगली बिल्लियां, चीतल, स्लॉथ भालू और भी दूसरे जंगली जानवर के विषय में भी बहुत कुछ देख और जान सकते है।
इसके अलावा इस कैंप में राजबाघ लेक, रणथंभौर किला, पदम झील और मलिक झील आदि भी घुमाया जाता है।
खर्च - ₹28,000
कहां से बुक करें - https://www.foliageoutdoors.com
2. कबिनी वाईल्डलाइफ कैम्प, कर्नाटक
दक्षिण भारत के जंगल अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है और गर्मियों में हरियाली की तलाश किसे नहीं होती।कर्नाटक के कबिनी वाइल्डलाइफ कैंप एक ऐसा कैंप है जहां सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बच्चो के साथ उनके पेरेंट्स भी इस कैंप का हिस्सा बन सकते है।
इस कैंप का आयोजन यहां के दो लीडर फिलीप और समांथा करते है जो वाइल्ड लाइफ में काफी रुचि रखते है।सबसे खास बात की वे खुद ही बच्चो को वाइल्ड लाइफ से अवगत कराते है और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते है।
यहां दिन में जंगल सफारी के साथ ही साथ रात में कैम्पफायर, मनोरंजन, लजीज खाना-पीना, फोटोग्राफी और भी कई तरह की एक्टिविटीज होती है। यह कैंप 2 रात और 3 दिन के लिए होता है।
खर्च - ₹32,900
कहां बुक करें - https://www.theoutbackexperience.in
3. तडोबा वाईल्डलाइफ कैम्प, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में मुंबई से बिल्कुल सटे तडोबा- अंधेरी टाइगर रिजर्व बाघ संरक्षण के लिए जाना जाता है।यहां प्रतिदिन हजारों सैलानी जंगल सफारी के लिए आते है।
अगर आप भी अपने बच्चो को बाघों के विषय में डीप नॉलेज देना चाहते है तो यहां पर आयोजन समर कैंप का हिस्सा अपने बच्चो को बनाए ,जिसमे वे न सिर्फ जंगल सफारी का मजा लेंगे बल्कि जंगल और जंगली जानवरों के विषय में भी बहुत कुछ जान पाएंगे।इस कैंप में 12 से 16 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है।
खर्च - ₹28,600
कहां बुक करें - https://www.foliageoutdoors.com
4.पेंच वाईल्डलाइफ कैम्प, मध्य प्रदेश
आप सभी को बच्चो की सबसे ज्यादा पसंदीदा जंगल आधारित कार्टून द जंगल बुक दो याद ही होगी।रुडयार्ड किपलिंग की सबसे लोकप्रिय नॉवेल 'द जंगल बुक' मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क से ही प्रेरित है।
अगर आप भी अपने बच्चो को उनकी सबसे पसंदिदा कार्टून का हिस्सा बनना चाहते है तो बेशक आपको अपने बच्चो को यहां भेजना चाहिए।जहां पर वे बाघ और तेंदुए के साथ ही साथ जंगली कुत्तों को भी देख सकेंगे।
पेंच वाईल्डलाइफ कैम्प 5 रात और 6 दिनों का है, जिसमें 10 से 16 साल के आयुवर्ग के बच्चों को भेजा जा सकता है।गर्मियों के मौसम में यह स्थान न सिर्फ बच्चो बल्कि बड़ो की भी फेवरेट जगह होती है।
खर्च - ₹26,500
कहां से बुक करें - https://www.foliageoutdoors.com
5.ग्रासलैंड एंड वेटलैंड हैबीटैट एक्सप्लोरेशन, महाराष्ट्र
अगर आप अपने बच्चे के लिए किसी ऐसे कैंप की तलाश में है जहां वे ग्रासलैंड और वेंटलैंड दोनो का ही मजा ले सके तो आपको उन्हें महाराष्ट्र के ग्रासलैंड एंड वेटलैंड हैबीटैट एक्सप्लोरेशन कैंप में भेजना चाहिए जहां वे जंगली जीव के साथ प्रकृति के विषय में भी जान सकेंगे।यहां वे मयुरेश्वर, उज्जैनी डैम और रेहेकुरी जैसे शानदार जगहों और नजारों के साथ-साथ वाइल्डलाइफ सैंचुअरी का भी आनंद उठा सकेंगे।
यहां सुबह के समय बोट सफारी और रात के समय जंगल में कैम्पिंग करवाई जाती है । यह कैंप 2 रात और 3 दिनों का होता है जिसमे 10 से 14 साल के आयुवर्ग वाले बच्चों को भेजा जा सकता है।
खर्च - ₹11,500
कहां बुक करें - https://www.foliageoutdoors.com
नोट - कैम्प की बुकिंग तेजी से फुल हो रही है। इसलिए सोच-विचार करते हुए अधिक समय न गंवाएं और बुकिंग जल्दी से कर लें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा