पश्चिम बंगाल का ये अनछुआ हिल स्टेशन जहाँ आकर आप खुद से कहेंगे ‘वाह’

Tripoto
Photo of पश्चिम बंगाल का ये अनछुआ हिल स्टेशन जहाँ आकर आप खुद से कहेंगे ‘वाह’ by Rishabh Dev

घुमक्कड़ बनना आसान नहीं है। घुमक्कड़ होने के लिए आजाद होना बहुत जरूरी होता है। आजादी आदत के जंजालों से, जो बार-बार आपको घर लौटने पर मजबूर कर देती है। अगर आप इससे आजादी पा लेते हैं तब ही अपने आपको घुमक्कड़ कहना सही होगा। अगर आपने ऐसा कर लिया तो आप उन जगहों की सैर कर पाएंगे जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। घुमक्कड़ी की जमात में जिसे अनछुई और ऑफबीट डेस्टिनेशन कहते हैं। जब आप इन जगहों पर जाएंगे तो खुद से कह पाएंगे ‘मैं यात्री हूँ और सिर्फ यात्रा करता हूँ’। ऐसी ही एक अनछुई और खूबसूरत जगह है, रिश्याप।

Photo of पश्चिम बंगाल का ये अनछुआ हिल स्टेशन जहाँ आकर आप खुद से कहेंगे ‘वाह’ 1/2 by Rishabh Dev

पश्चिम बंगाल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। बंगाल ऐतहासिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत रिच है। यहाँ कलिम्पोंग, रिम्बिक, मिरिक और संदकफू जैसी खूबसूरत जगहें हैं। जिसे देखने देश और विदेश से लोग आते हैं। इसी बंगाल में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो खूबसूरत तो हैं लेकिन लोग इन जगहों से अब तक अनजान हैं। पश्चिम बंगाल का एक ऐसा ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, रिश्याप हिल स्टेशन। रिश्याप हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ आकर आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। अगर आप घुमक्कड़ हैं तो आपको रिश्याप हिल स्टेशन जरूर आना चाहिए।

रिश्याप

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में स्थित है, रिश्याप। रिश्याप पहाड़ और जंगलों से घिरा एक खूबसूरत गाँव है। जिसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलेप किया जा रहा है। शायद इसी वजह से इस जगह के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। समुद्र तल से 8,100 फीट की ऊँचाई पर स्थित रिश्याप हिल स्टेशन से शानदार नजारा दिखाई देता है। कलिम्पोंग से रिश्याप की दूरी लगभग 28 किमी. है। यहाँ तक आप आराम से गाड़ी से पहुँच सकते हैं। लावा से 11 किमी. की रोड है जिस पर गाड़ियाँ आराम से चलती हैं। इसके अलावा आप लावा से 4 किमी. की ट्रेकिंग करके भी रिश्याप पहुँच सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

ट्रेन सेः यदि आप रिश्याप ट्रेन से आना चाहते हैं तो इस हिल स्टेशन से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से रिश्याप हिल स्टेशन की दूरी लगभग 107 किमी. है। यहाँ से आप टैक्सी बुक करके रिश्याप हिल स्टेशन आराम से पहुँच सकते हैं।

फ्लाइट सेः फ्लाइट से रिश्याप जाना चाह रहे हैं तो सबसे करीबी हवाई अड्डा बागडोगरा एयरपोर्ट है। बागडोगरा से रिश्याप हिल स्टेशन की दूरी लगभग 114 किमी. है। एयरपोर्ट से रिश्याप जाने के लिए टैक्सी बुक करना सबसे सही रहेगा। इसके अलावा सिलीगुड़ी एयरपोर्ट से भी आप रिश्याप पहुँच सकते हैं। सिलीगुड़ी से रिश्याप हिल स्टेशन की दूरी 105 किमी. है।

वाया रोडः अगर आप वाया रोड रिश्याप हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो खुद की गाड़ी सबसे सही विकल्प रहेगा। रास्ता पूरी तरह से सही है। आप रिश्याप हिल स्टेशन आराम से पहुँच जाएंगे।

क्यों आएँ रिश्याप?

अगर आप घुमक्कड़ हैं तो आपके जेहन में ये सवाल ही नहीं आना चाहिए। ट्रैवलर को हर छोटी-बड़ी जगह की यात्रा करनी चाहिए। फिर भी अगर आप दिमाग में ये सवाल आता है? तो आपको बता दें कि रिश्याप आना चाहिए कि क्योंकि यहाँ शांति और सुकून है। अगर आप प्राकृतिक नजारे देखना चाहते हैं तब तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है ही यदि आव एडवेंचर के शौकीन है तब भी रिश्याप हिल स्टेशन आपको जरूर आना चाहिए। ऐसी अनछुई जगहों की सैर एक बार तो हर किसी को करनी चाहिए।

क्या देखें?

रिश्याप हिल स्टेशन कुदरत की खूबसूरती की शानदार नगीना है। यहाँ आपकी सुबह चिड़ियों की चहचहाने से होगी। सूरज की पहली किरण पहाड़ के पीछे से निकलते हुए देखिए। यकीन मानिए इससे सुंदर सुबह कोई ही नहीं सकती। ऐसी ही शानदार नजारे और जगहें इस हिल स्टेशन पर आप देख सकते हैं।

1- टिफिन दरा

टिफिन दरा रिश्याप हिल स्टेशन की सबसे ऊँची जगह है। यहाँ तक पहुँचने के लिए आपको लगभग दो किमी. की ट्रेकिंग करनी होगी। इस ट्रेक में आपको चीड़ के पेड़ और सुंदर जंगली फूल मिलेंगे जो इस सफर को और भी खास बना देंगे। जब आप रिश्याप हिल स्टेशन की सबसे ऊँची जगह पहुँचेंगे तो चारों तरफ का नजारा देखकर आपकी आँखें खुली की खुली रह जाएंगी। समुद्र तल से 2,360 मीटर की ऊँचाई पर स्थित टिफिन दरा से बर्फ से ढंके पहाड़ दिखाई देंगे। यहाँ से आप नाथुला पास, कचनजुंगा, कब्रु, तालुंग, राथुंग और कोकथंग की चोटी देख पाएंगे।

2- चांगे वाटरफाॅल

रिश्याप हिल स्टेशन आएं तो चांगे वाटरफाॅल देखने जरूर जाएं। पहाड़ और जंगल के बीच स्थित ये झरना हर किसी का मन मोह लेता है। चांगे वाटरफाॅल तक जाने के लिए आपको लावा की ओर जाना होगा। रिश्याप से लावा की दूरी लगभग 11 किमी. है। ये वाटरफाॅल कोलखम जगह पर है जो लावा से 4 किमी. की दूरी पर है। ऊँचाई से गिरते पानी को देखना हर किसी को सुकून देता है। आपको भी यहाँ अच्छा महसूस होगा। इस वाटरफाॅल को देखने के बाद आपको ये जगह और भी अच्छी लगने लगेगी।

3- न्यूरा वैली नेशनल पार्क

रिश्याप हिल स्टेशन से लगभग 7 किमी. की दूरी पर न्यूरा वैली नेशनल पार्क है जो कलिम्पोंग जिले में ही आता है। ये नेशनल पार्क समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। न्यूरा नेशनल पार्क की सबसे ऊँची जगह राचेला पास है। 88 वर्ग किमी. में फैला ये नेशनल पार्क चपरामरी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और गुरूमारा नेशनल पार्क से जुड़ा हुआ है। पहाड़ और जंगलों से घिरा ये नेशनल पार्क बेहद खूबसूरत है। इस पार्क में एंट्री करने के लिए आपको परमिट लेना पड़ेगा जो लावा में मिलेगा। रिश्याप हिल स्टेशन आएं तो न्यूरा वैली नेशनल पार्क जाना न भूलें।

4- शिव बुद्ध मंदिर

आपने भगवान शिव और बुद्ध को अलग-अलग जगह पर तो देखा होगा लेकिन एक जगह पर शायद न देखा हो। रिश्याप हिल स्टेशन के सियोल गाँव में शिव बुद्ध मंदिर है। इसमें भगवान शिव और बुद्ध की मूर्ति है। सिक्किम बाॅर्डर पर बसा ये गाँव समुद्र तल से 8,540 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुँचने के लिए बहुत सारी सीढ़ियाँ चढ़नी होती हैं। अगर आप रिश्याप आते हैं तो अनोखे मंदिर को भी देख सकते हैं।

5- जोरपोखरी

रिश्याप में बेहद सुंदर-सुंदर जगहें हैं उन्हीं में से एक है, जोरपोखरी। जोर का मतलब दो और पोखरी को मतलब झील होता है। दरअसल, जोरपोखरी दो झीलें हैं। पहाड़ों के बीच इन दो झीलों को देखना एक सुखद अनुभव है। यहाँ तक आप खुद की गाड़ी से भी पहुँच सकते हैं। रिश्याप आएं तो जोरपोखरी आना न भूलें।

कब जाएं?

कलिम्पोंग में बसा रिश्याप हिल स्टेशन का मौसम साल भर बेहद खूबसूरत और खुशनुमा बना रहता है लेकिन अगर आप इस जगह का अच्छे-से आनंद लेना चाहते हैं तो आपको मार्च से अक्टूबर के बीच में आने का प्लाल बनाना चाहिए। रिश्याप हिल स्टेशन में बहुत सारे होटल और होमस्टे हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं। जहाँ से आपको पहाड़ों का शानदार नजारा दिखाई देगा।

क्या आपने पश्चिम बंगाल के रिश्याप की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads