दिल्ली और उसके आस-पास रहने वालों के सामने घूमने फिरने के बहुत सारे ऑप्शन हैं। मगर उन सारे ऑप्शंस को आप एक्सप्लोर कर चुकी हो और अब कुछ नया एक्सपीरियंस लेने का मन हो तो आप गुरुग्राम की ओर रुख कर सकती हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा में कई घूमने वाली ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो। भारत का यह राज्य ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही रूप से पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है। हरियाणा की संस्कृति भी ऐसी ही है कि, सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के शहर में आपको कई हाई टेक मॉल्स, फूड गैलरी और एडवेंचर पार्क्स देखने का मौका मिलेगा। मगर, आप अगर इससे हट कर कुछ देखना चाहती हैं तो आज हम आपको गुरुग्राम की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ जा कर आप अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिता सकती हैं। दिल्ली से सटे होने के कारण, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग आसानी से कम बजट और कम समय में हरियाणा की सैर कर सकते हैं।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स
यदि आप मनोरंजन की तलाश कर रहे हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स आकर आपकी तलाश खत्म होती है। देश के पहले लाइव एंटरटेनमेंट कांप्लैक्स के तौर पर मशहूर “किंग्डम ऑफ ड्रीम्स” आपको असीमित मजे और आनंद का अनुभव कराता है। इस प्रतिष्ठित स्थान का शुभारम्भ वर्ष 2010 में गुरुग्राम में हुआ था और इसके बाद यह दिल्ली के आस-पास वाले शहरों के सबसे आकर्षक स्थानों में से एक बन गया है। आपको गुरुग्राम में मौजूद किंगडम ऑफ ड्रीम्स में एक बार जरूर आना चाहिए। यहाँ दरअसल, एक अलग तरह की गैलरी तैयार की गई है। यहाँ आप जैसे ही कदम रखेंगे तो आपको कभी महसूस होगा कि आप राजस्थान में हैं तो कभी लगेगा कि आप पंजाब पहुंच गए हैं। यहाँ आपको देश में मौजूद हर राज्य का फूड चखने का अवसर मिलेगा। इसे साथ ही यहाँ पर कल्चरल ईवेंट भी होते हैं जिसमें बड़े-बड़े आर्टिस्ट आकर अपनी परफॉर्मेंस देते हैं। आपको क्या खाने-पीने और नाचने-गाने सभी का मौका मिलेगा। यहाँ आने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी। यह एंट्री फीस 500 रुपए होती हैं। वीकेंड में यह फीस बढ़ भी जाती है। यहाँ आकर आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड को अच्छे से बिता सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहाँ पर जंगूरा शो भी देख सकती हैं। यहाँ पर लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज भी है और पवेलियन भी हैं जहाँ पर अच्छे-अच्छे नाटक देख कर आप अपना मनोरंजन कर सकती हैं।
दमदमा झील
अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा यह खूबसूरत झील परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ गुरुग्राम घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। हरियाणा के सोहना जिले में स्थित है और गुरुग्राम से महज 20 किलोमीटर दूर इस झील को आप वीकेंड पर घूम सकती हैं यह एकदम सही पिकनिक स्थल है, जहाँ आप नौका विहार, रैलिंग, साइक्लिंग, कैम्पिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं और बहुत मज़ा कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगहों में है जो शहर से दूर, आराम से दिन बिताना चाहते हैं। अगर आपको नेचुरल ब्यूटी से प्यार है और आप अपनी फैमिली के साथ कुछ पल शांती से बिताना चाहती हैं तो अरावली की पहाड़ियों से घिरी खूबसूरत दमदमा झील आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ एक रिजॉर्ट भी बनाया गया है जहाँ आप चाहें तो अपनी फैमिली के साथ रुक भी सकती हैं। यहाँ झील के पास कैंपिंग सुविधा भी है।
डीएल एफ साइबरहब
अगर, आपका मन अच्छे ऐंबियंस में अच्छा खाना खाने का है तो आप गुरुग्राम की डीएल एफ साइबर सिटी जरूरी विजिट करें। यहाँ आकर आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा। गुरुग्राम के लोगों के बीच यह जगह काफी पॉपुलर है क्योंकि यहाँ आकर विदेशों जैसी फीलिंग आती है। दिल्ली और उसके आसपास के सभी बड़े रेस्तरां की चेन यहाँ आपको मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि यहाँ आपको ओपन एयर, ओपन टेरेस और इनसाइड डाइन-इन सारे कलचर एक ही छत के नीचे देखने को मिल जाऐंगे। आप यहाँ ब्रेकफास्ट लेकर डिनर तक का आनंद उठा सकती हैं। यहाँ आपको 50 रुपए से लेकर 5000 तक में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के फूड आइटम मिल जाएंगे।
सुल्तानपुर नैशनल पार्क
गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी यानी सुल्तानपुर नैशनल पार्क दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ आपको देशी और विदेशी पक्षियों की करीब 250 प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहाँ आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड को अच्छे से बिता सकती हैं। इस नैशनल पार्क में चार टावर बनाए गए हैं, जहाँ से पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है। वैसे तो यहाँ जाने के लिए सबसे अच्छा मौसम विंटर होता है क्योंकि उस वक्त यहाँ काफी बर्ड्स देखने को मिल जाती हैं। यह शांत और खूबसूरत स्थल स्थानीय पक्षियों के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों का भी निवास स्थल है। ज़माने पहले यह एक शिकार करने का क्षेत्र हुआ करता था, पर शुक्र हो कुछ वन्यजीव प्रेमियों का जिनकी वजह से आज यह जगह बर्बाद होने से बच गई। आज हम इस संरक्षित निवासस्थल को एक राष्ट्रीय उद्यान की तरह जानते हैं।
धौज कैंप
यह दिल्ली से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। फरीदाबाद के नजदीक मांगर गांव में धौज कैंप हैं। यहाँ पर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है। अगर आप पिकनिक मनाना चाहती हैं तो उस लिहाज से भी यह जग बहुत अच्छी है। यहाँ आपको चारों ओर अरावली की पहाडि़यां नजर आएंगी, जो इस जगह को प्राकृतिक तौर पर भी खूबसूरत बनाती हैं। यहाँ आकर आप रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का मजा ले सकती हैं।
कैसे पहुंचें
गुरुग्राम का निकटतम हवाई अड्डा दिल्ली में स्थित है। इसके साथ ही पास के प्रमुख शहरों से गुरुग्राम के लिए बड़े आसानी से उपलब्ध हैं। गुरुग्राम में अपना खुद का रेलवे स्टेशन है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। गुरुग्राम में एक मेट्रो नेटवर्क भी है जो इसे दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।
फ्लाइट द्वारा
गुरुग्राम का निकटतम हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली में है जो गुरुग्राम से 28 किमी दूर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत और दुनिया के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप किसी भी प्रमुख शहर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते है।
ट्रेन द्वारा
गुरुग्राम का अपना एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो कुछ प्रमुख शहरों को कुछ ट्रेनों के माध्यम से जोड़ता है। निकटतम रेलवे जंक्शन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हैं। भारत के प्रमुख शहरों से आप भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों से आसानी से पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर से आप टैक्सी या कैब की मदद से गुरुग्राम के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं।
सड़क द्वारा
गुरुग्राम सड़क मार्ग से भारत के प्रमुख शहरों और कस्बों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए पर्यटक इस शहर की यात्रा विभिन्न बस सेवाओं द्वारा कर सकते हैं। गुरुग्राम के लिए लक्जरी, एसी स्लीपर बड़े भी उपलब्ध हैं जिनको पर्यटक अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।
क्या आपने भी गुरुग्राम को यात्रा की हैं अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।