बारिश का सुहाना मौसम चल रहा है और इस मौसम में बाहर निकलकर हरियाली से भरे पहाड़ो के बीच खूबसूरत झील किनारे बैठने का मन किसका नहीं करेगा...
लेकिन ये भी सबको पता है की ऐसी ज्यादातर मशहूर स्पॉट भीड से भरी होती है। तो अगर आप सर्च कर रहे हैं कोई ऐसी लोकेशन जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ बिना भीड़ के सुकून भरा वातावरण भी मिले तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने वाले हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं अजमेर में स्थित फॉय सागर झील की जो शहर से दूर होने की वजह से पर्यटकों की भीड से भी दूर है और यही चीज इसे आपके वीकेंड डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट बनाती है। तो आइए हम आपको ले चलते हैं फोय सागर झील के अपने सफर पर....
हम अपनी पुष्कर यात्रा पर थे और हमने इस खूबसूरत झील के बारे में खोजा। यह पुष्कर शहर से लगभग 13 किलोमीटर दूर है और पुष्कर से फोय सागर झील का रास्ता सड़क यात्रा के लिए बहुत सुंदर है और विशेष रूप से मानसून में यदि आप जाते हैं तो आप विश्वास नहीं करेंगे यह राजस्थान के रेगिस्तानी राज्य में है।
अंत में हम फ़ॉय सागर झील पर पहुँचे और फिर पहले तो हमें कोई झील के किनारे का बगीचा नहीं मिला, जिसकी हमें तलाश थी इसलिए हमने स्थानीय लोगों से पूछा और फिर 500 मीटर की थोड़ी दूरी के बाद हम फ़ॉय सागर पार्क पहुँचे और यहाँ हम देख सकते थे पार्क का बड़ा मुख्य द्वार और अंदर सुंदर हरा-भरा बगीचा। अपनी कार पार्क करने के बाद हम अंदर गए और महसूस किया कि प्रशासन ने इस पार्क को बहुत अच्छी तरह से बनाए रखा है और फिर हम इस पार्क के झील के किनारे की ओर बढ़े। पीछे की ओर हरे भरे पहाड़ों और इस तरफ हरे भरे बगीचे और घने बादलों के साथ खूबसूरत फोय सागर झील का दृश्य, किसी भी प्रशंसा के शब्दों से परे था। राजस्थान के अजमेर शहर के पास इस छिपी हुई सुंदरता को देखकर हम बस चकित रह गए।
दूसरी तरफ एक लंबा ट्रेक रूट था और एक खूबसूरत छतरी भी थी और अद्भुत दृश्य के साथ यह बैठने की जगह, अपने शरीर और दिमाग को वास्तविक शांति देने के लिए एक आदर्श स्थान था। हम भी कुछ देर वहीं बैठे रहे और कुछ खूबसूरत यादों को जिंदगी भर के लिए अपने मन के साथ कुछ तस्वीरों में भी सहेज लिया।
यहां आने का सबसे अच्छा समय:
वैसे तो आप यहां सुबह-शाम के समय साल में किसी भी महीने में आ सकते हैं लेकिन अगर आप चारों ओर हरियाली देखना चाहते हैं तो आपको यहां मानसून में आना चाहिए।
अगर आप ऐसी छिपी हुई खूबसूरत जगहों के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube Channel WE and IHANA पर भी जा सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
यहाँ कैसे पहुँचे ?
आप दिल्ली से सड़क या ट्रेन मार्ग से और हवाई मार्ग से भी राजस्थान के अजमेर शहर तक आसानी से पहुँच सकते हैं क्योंकि यह दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर दूर है और पूरे भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
क्या आपने दिल्ली के नज़दीक इस जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।