राजधानी दिल्ली से लगभग 300-350 किलोमीटर की दूरी के आसपास ऐसे कई हिल स्टेशन मौजूद है जहाँ हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-देहरादून, मसूरी, औली, मोरनी हिल्स, डीडीहट आदि कुछ ऐसे हिल स्टेशन है जहाँ हर दिन सैलानी परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से लगभग 300 की दूरी पर मौजूद एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ के बारे में जानने के बाद आप भी घूमने के लिए जाना चाहेंगे। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं वक्नाघट हिल स्टेशन के बारे में, शायद आपने इस खूबसूरत जगह का नाम भी पहली बार ही सुना हो? तो आइए बिना देर किए जानते हैं यहाँ मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में।
वक्नाघट हिल्स
अगर आप अपनी यात्रा में किसी बेहतरीन और शांतिपूर्ण जाना चाहते हैं, तो वक्नाघट हिल्स से बेहतरीन कोई जगह नहीं हो सकती है। चारों तरफ हरियाली और घने जंगलों के बीच घूमने का एक अलग ही मज़ा है। यहाँ आप घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। देवदार के पेड़ और प्राकृतिक नज़रों से परिपूर्ण यह जगह आपके लिए यादगार हो सकती है।
करोल का टिम्बा
वक्नाघट हिल स्टेशन में घूमने के लिए करोल का टिम्बा भी बेहद लोकप्रिय स्थल है। पहाड़ की चोटी पर मौजूद करोल का टिम्बा चारों तरफ से घने जंगल से घिरा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक दुर्गा मां का मंदिर है और नवरात्र के दिनों में बहुत ही भीड़ रहती है। ऐसे में अगर आप नवरात्र में घूमने के लिए वक्नाघट जा रहे हैं, तो करोल का टिम्बा ज़रूर पहुंचे।
तारा देवी मंदिर
अगर आप ट्रेवल प्लान में किसी बेहतरीन जगह घूमने के साथ-साथ किसी पवित्र जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको तारा देवी मंदिर ज़रूर पहुंचना चाहिए। मुख्य शहर से लगभग 10-15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही पवित्र स्थल है। ऊंचे पहाड़ी पर मौजूद होने के चलते यह जगह पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है।
पैराग्लाइडिंग टेकऑफ़ प्वाइंट
अगर आप ट्रिप में कुछ रोमाचंक गतिविधि करना चाहते हैं, तो फिर आपको पैराग्लाइडिंग टेकऑफ़ प्वाइंट ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहाँ आप पैराग्लाइडिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। ऊपर में घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ का दृश्य देखकर यक़ीनन आपका ट्रिप किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा। यहाँ पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
वक्नाघट हिल्स की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय
वक्नाघट हिल स्टेशन गर्मियों में छुट्टी मनाने के लिए बहुत ही खास जगह है। इस जगह की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों के महीनों में होता है और मानसून की शुरुआत होती है जब तापमान एक सुखद 15-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। मार्च से नवंबर तक का समय पर्यटन और बाहरी गतिविधियां सबसे सुखद हैं। मानसून का मौसम वक्नाघट हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए भी एक उपयुक्त समय है, लेकिन कभी-कभी आने वाले तूफान और हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।
वक्नाघट हिल्स में मशहूर रेस्तरां और स्थानीय भोजन
वक्नाघट हिल स्टेशन में भोजन के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, यह शहर उन लोगों के लिए बेहद खास है हिमाचली भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं। यहाँ के मुख्य भोजन में दाल, चावल, रोटी, सब्जियाँ और दही होते हैं, इस क्षेत्र में स्वाद के लिए कई तरह के पारंपरिक व्यंजन भी उपलब्ध हैं। एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने की वजह से यहाँ पर कई अच्छे कैफे और रेस्तरां हैं जो उचित मूल्य पर अच्छा भोजन प्रदान करते हैं। यह क्षेत्र भुने हुए मकई और मौसमी फलों और सब्जियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का स्ट्रीट फूड आपके मुहं में पानी ला सकता है। सोलन चना , समोसा, जलेबियाँ खाने की ऐसी चीजें हैं जिनका स्वाद आपको जरुर लेना चाहिए।
वक्नाघट हिल्स स्टेशन कैसे पहुँचे
वक्नाघट हिल स्टेशन का निकटतम हवाई अड्डा शिमला में है, जो लगभग एक घंटे की दूरी पर है। हवाई अड्डे से, आप एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। आप दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से आसानी से उपलब्ध रोडवेज बसों से भी यात्रा कर सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
क्या आपने भी वक्नाघट हिल स्टेशन की यात्रा की हैं अगर हाँ! तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।