![Photo of आसमां जैसे चमकीले समुद्र तट को देखना चाहोगे? गोकर्ण के इस हॉस्टल में ठहरें by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1640578063_1.jpg)
समुद्र में गजब का आकर्षण है जो हमें अपनी ओर खींचता है। हर कोई समुद्री तट को देखना और महसूस करना चाहता है। मैंने पहली बार जादुई फाइटोप्लांकटन को अंजारले समुद्र तट पर देखा था, जहाँ मैं और मेरे दोस्त रात में कैंपिंग कर रहे थे। हमने आसमान में चमकते असंख्य तारों को देखा। पानी में उन तारों का प्रतिबिंब बेहद सुंदर लगता है। ऐसा लगता है कि मानो प्रकृति हमसे बातचीत करना चाहती थी और फाइटोप्लांकटन माध्यम था।
यह बेहद जरूरी है कि हम अपने जीवन में एक बार प्रकृति के सभी चमत्कारों का अनुभव करें और रात में फाइटोप्लांकटन को देखें। इस खूबसूरती को देखने के लिए हमें गोकर्ण में एक हॉस्टल मिला जो समुद्र तट के ठीक पास है। यहाँ आप समुद्र की खूबसूरती का अनुभव कर सकते हैं।
ट्रिप्पर गोकर्ण
![Photo of आसमां जैसे चमकीले समुद्र तट को देखना चाहोगे? गोकर्ण के इस हॉस्टल में ठहरें 1/3 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1640578090_2.jpg)
गोकर्ण में समुद्र तट के पास में स्थित है ट्रिप्पर गोकर्ण। अगर आपको शांति और सुकून पसंद है तो गोकर्ण की ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।
क्या है खास?
![Photo of आसमां जैसे चमकीले समुद्र तट को देखना चाहोगे? गोकर्ण के इस हॉस्टल में ठहरें 2/3 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1640578179_3.jpg)
इस हॉस्टल से समुद्री बीच बेहद क़रीब है और रात में आप फाइटोप्लांकटन का अनुभव करने का मौका मिलेगा। छात्रावास के सामने लंबा और शांत समुद्री तट है जहां आप टहल सकते हैं।
ये हॉस्टल 300 रुपए में रात में समुद्र में फाइटोप्लांकटन के टिमटिमाते तारों को देखने के लिए एक ट्रेक भी करवाता है। ट्रेक रात में 11 बजे शुरु होता है और अगले दिन दोपहर में 2 बजे तक कैंप फ़ायर और स्टोरीटेलिंग सेशन के साथ ख़त्म होता है।
आवास और कीमत
![Photo of आसमां जैसे चमकीले समुद्र तट को देखना चाहोगे? गोकर्ण के इस हॉस्टल में ठहरें 3/3 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1640578242_4.jpg)
- 10 बेड वाला हॉस्टल: 360 रुपए प्रति रात
- 8 बेड वाला हॉस्टल: 460 रुपए प्रति रात
- 4 लोगों का टेंट: उपलब्ध नहीं
- 2 लोगों का टेंट: उपलब्ध नहीं
आसपास
गोकर्ण तेजी से उन यात्रियों के लिए पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है जो गोवा के भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों से बचना चाहते हैं। गोकर्ण में आप लंबा समुद्र तट पर वॉकिंग, ट्रेकिंग और वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं।
ओम बीच
अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो इस बीच पर एक छोटा ट्रेक कर सकते हैं। इसके अलावा बनाना बोट राइड कर सकते हैं।
पैराडाइज बीच
समुद्र किनारे कैंपिंग करने का मन है तो ये अनुभव आप पैराडाइज बीच पर ले सकते हैं। इस बीच पर तारों से भरी रात में कैंपिंग का करने का मज़ा ही कुछ और है। रात में समुद्र की लहरों की आवाज किसी संगीत से कम नहीं लगेगी।
भगवान शिव की मूर्ति मुरुदेश्वर
समुद्र के किनारे भगवान सुंदर की शिव की मूर्ति देखना है तो आपको कर्नाटक के मुरुदेश्वर की यात्रा करनी पड़ेगी। ये जगह गोकर्ण के बस स्टॉप से 79 किमी. दूरी पर है। आप भगवान शिव की इस मूर्ति को हर रोज सुबह 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक देख सकते हैं।
मिरजान फोर्ट
अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो आपको एक बार मिरजान फ़ोर्ट की सैर ज़रूर करनी चाहिए। इस किला का आर्किटेक्चर बेजोड़ है और इसके बारे में आपको काफ़ी कुछ जानने को मिलेगा। मिरजान फ़ोर्ट गोकर्ण से सिर्फ़ 21 किमी. की दूरी पर है। ये किला हफ़्ते में सभी दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
अपने हाल के समुद्र तट के अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।