दुनिया में कई रहस्यमयी किले मौजूद है। इनमे कई रहस्य भी भरे हुए है ।इन रहस्यों के बारे में पता लगाना सबके बस की बात नही है। ऐसे में इनका रहस्य रहस्य बन कर ही रह जाता है। इन्ही सब में से एक रहस्यमयी किला के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जो भारत में स्थित है। जो बेहद रहस्मयी है
हम जिस रहस्यमयी किले के बारे आपको बता रहे है उस किले का नाम है गढ़कुंडार का किला यह किला उत्तर प्रदेश के झांसी से लगभग 70किमी की दूरी पर स्थित हैं। 11वी शदी बनाया गया ये किला 5 मंजिला है इस रहस्यमयी किला की खास बात ये है की इसकी 3 मंजिल ऊपर है बाकी 2 मंजिल जमीन के अंदर हैं।
बताया जाता है की ये किला 1500 से 2000 साल पुराना हैं।
लेकिन किसने और क्यों इस किले को निर्माण कराया इसके बारे में किसी को पूरी जानकारी नही हैं। लेकिन यहां चंदेलो, बुंदेलो और खंगार जैसे कई शासकों का शासन रहा हैं।
भारत के सबसे रहस्यमयी किले में से गढ़कुंडार के किले की गिनती होती होती हैं।
गढ़कुंडार किले के आस पास रहने वाले लोग बताते है कि काफी समय पहले यहां पास के गांव में बारात आई थी बारात में आए 50_60 लोग किला घूमने आए घूमते घूमते लोग जमीन के अंदर(बेसमेंट) वाले किले में चले गए जिसके बाद लोग रहस्यमयी तरीके से अचानक गायब हो गए उन लोगो का आज तक पता नहीं चल सका इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं बहुत हुई जिसके बाद से किले के अंदर जाने वाले सभी दरवाजा बंद कर दिए गए है।
यह किला सुरक्षा की दृष्टि से बनवाया गया है जो बेजोड़ नमूना है। जो लोगो को भ्रमित कर देता हैं। किला ऐसा बनाया गया है कि देखने पर 4 से 5 किमी दूर से ही दिखाई देता है।लेकिन जिस रास्ते से किला दिखता है अगर आप उसी रास्ते को देख के आएंगे तो रास्ता किला के बजाय कही और ही चला जाएगा जबकि किले तक पहुंचे के लिए दूसरा रास्ता हैं।यह किला भूल -भुलैया जैसा है।
गढ़कुंडार किले का खजाना
इस 5 मंजिला किले के अंदर जो 2 मंजिला जमीन के अन्दर बनाई गई है इतिहासकरो के मतानुसार इस किले के अंदर राजा महाराजाओं के सभी सोने, चांदी, हिरो के साथ खजानों से भरा पड़ा है । माना जाता है अगर ये खजाने भारत सरकार को मिल जाए तो भारत एक बहुत अमीर देश बन जाएगा। लेकिन इस किले के अंदर जो भी लालच में गया है कभी वापस जिंदा नही आया है।
किले तक कैसे पहुंचे
🛫हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए सबसे नजदीक हवाई अड्डा ग्वालियर है। जो आप किसी भी हवाई अड्डे से आ सकते है
ग्वालियर से आप टैक्सी या कैब बुक कर सकते है।
🚆 ट्रेन मार्ग से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन दतिया है। जो देश के किसी भी शहर से आप सकते है। यहां से आप टैक्सी कैब बुक कर सकते है।
🚖सड़क मार्ग से आप अपनी कार या टैक्सी से गढ़कुंडा गांव तक पहुँच कर गढ़कुंडार आसानी से पहुंच सकते है जो उत्तर प्रदेश के झांसी से 70 किमी दूरी पर है।