भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात

Tripoto
10th Apr 2022
Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav
Day 1

दुनिया में कई रहस्यमयी किले मौजूद है। इनमे कई रहस्य भी भरे हुए है ।इन रहस्यों के बारे में पता लगाना सबके बस की बात नही है। ऐसे में इनका रहस्य रहस्य बन कर ही रह जाता है। इन्ही सब में से एक रहस्यमयी किला के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जो भारत में स्थित है। जो बेहद रहस्मयी है

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

हम जिस रहस्यमयी किले के बारे आपको बता रहे है उस किले का नाम है गढ़कुंडार का किला यह किला उत्तर प्रदेश के झांसी से लगभग 70किमी की दूरी पर स्थित हैं। 11वी शदी बनाया गया ये किला 5 मंजिला है इस रहस्यमयी किला की खास बात ये है की इसकी 3 मंजिल ऊपर है बाकी 2 मंजिल जमीन के अंदर हैं।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

बताया जाता है की ये किला 1500 से 2000 साल पुराना हैं।
लेकिन किसने और क्यों इस किले को निर्माण कराया इसके बारे में किसी को पूरी जानकारी नही हैं। लेकिन यहां चंदेलो, बुंदेलो और खंगार जैसे कई  शासकों का शासन रहा हैं।
भारत के सबसे रहस्यमयी किले में से गढ़कुंडार के किले की गिनती होती होती हैं।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

गढ़कुंडार किले के आस पास रहने वाले लोग बताते है कि काफी समय पहले यहां पास के गांव में बारात आई थी बारात में आए 50_60 लोग किला घूमने आए घूमते घूमते लोग जमीन के अंदर(बेसमेंट) वाले किले में चले गए जिसके बाद लोग रहस्यमयी तरीके से अचानक गायब हो गए उन लोगो का आज तक पता नहीं चल सका इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं बहुत हुई जिसके बाद से किले के अंदर जाने वाले सभी दरवाजा बंद कर दिए गए है।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

यह किला सुरक्षा की दृष्टि से बनवाया गया है जो बेजोड़ नमूना है। जो लोगो को भ्रमित कर देता हैं। किला ऐसा बनाया गया है कि देखने पर 4 से 5 किमी दूर से ही दिखाई देता है।लेकिन जिस रास्ते से किला दिखता है अगर आप उसी रास्ते को देख के आएंगे तो रास्ता किला के बजाय कही और ही चला जाएगा जबकि किले तक पहुंचे के लिए दूसरा रास्ता हैं।यह किला भूल -भुलैया जैसा है।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

गढ़कुंडार किले का खजाना
इस 5 मंजिला किले के अंदर जो 2 मंजिला जमीन के अन्दर बनाई गई है इतिहासकरो के मतानुसार इस किले के अंदर राजा महाराजाओं के सभी सोने, चांदी, हिरो के साथ खजानों से भरा पड़ा है । माना जाता है अगर ये खजाने भारत सरकार को मिल जाए तो भारत एक बहुत अमीर देश बन जाएगा। लेकिन इस किले के अंदर जो भी लालच में गया है कभी वापस जिंदा नही आया है।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

किले तक कैसे पहुंचे
🛫हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए सबसे नजदीक हवाई अड्डा ग्वालियर है। जो आप किसी भी हवाई अड्डे से आ सकते है
ग्वालियर से आप टैक्सी या कैब बुक कर सकते है।

🚆 ट्रेन मार्ग से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन दतिया है। जो देश के किसी भी शहर से आप सकते है। यहां से आप टैक्सी कैब बुक कर सकते है।

🚖सड़क मार्ग से आप अपनी कार या टैक्सी से गढ़कुंडा गांव तक पहुँच कर गढ़कुंडार आसानी से पहुंच सकते है जो उत्तर प्रदेश के झांसी से 70 किमी दूरी पर है।

Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav
Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav
Photo of भारत का रहस्यमयी किला जहां अचानक से गायब हो गई थी पूरी बारात by Sunil Yadav

Further Reads