विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस

Tripoto
Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta
Day 1

पर्यटकों को आज एक शानदार तोहफा मिला है। कालका-शिमला के बाद अब भारतीय रेलवे ने मुबई-पुणे रूट पर भी विस्टाडोम कोच चलाया है। शनिवार सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन से अब मुंबई से पुणे का सफर और बेहतर होने वाली है।

Photo of Mumbai, Maharashtra, India by Hitendra Gupta
Photo of Mumbai, Maharashtra, India by Hitendra Gupta
Photo of Mumbai, Maharashtra, India by Hitendra Gupta

ट्रेन में विस्टाडोम कोच होने के कारण यात्री सफर के साथ-साथ प्रकृति के नजारे भी ले सकेंगे। विस्टाडोम कोच में कांच की छत, बड़ी-बड़ी पारदर्शी विंडो, लग्जरी और आरामदायक सीटें लगी हुई है। ये सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती है। कोच में लगी बड़ी-बड़ी खिड़कियों से आप बाहर के खूबसूरत दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन में बाहर के नजारों लेने के लिए ऑब्जर्वेशन लाउंज भी बनाया गया है, जहां आप खड़े होकर आप प्रकृति का दीदार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत की सबसे लंबी और सुंदर रेल यात्राएँ, जिनमें एक बार सफर ज़रूर करना चाहिए!

Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta
Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta
Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta

इस विस्टाडोम कोच को रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में तैयार किया गया है। प्रतिघंटे 180 किलोमीटर तक की रफ्तार में कोच में सफर करते हुए आप बाहर के नजारे का लुत्फ लेते हुए वाई-फाई युक्त पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम का आनंद ले सकते हैं। विस्टाडोम कोच के एयर कंडीशन कोच में छत पर ग्लास पैनल लगे हैं। सुरक्षा के लिए कोच में 6 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।

Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta
Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta
Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta

सभी फोटो भारतीय रेलवे और पीयूष गोयल ट्विटर

Photo of विस्टाडोम कोच: पर्यटकों को मिला तोहफा, विस्टाडोम के साथ रवाना हुई मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस by Hitendra Gupta

डेक्कन एक्सप्रेस में रेल का सफर कर अब आप विस्टाडोम कोच के जरिए मुंबई-पुणे मार्ग पर पश्चिमी घाट सेक्शन में घाटी, नदी, झरने सहित मनोरम दृश्यों और वादियों का आनंद ले सकते हैं। इस रास्ते में आप माथेरान पहाड़ी, सोनगिर पहाड़ी, उल्हास नदी, उल्हास घाटी, खंडाला व लोनावाला की प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति को नजदीकी से देख सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Frequent searches on this page:

डेक्कन एक्सप्रेस ट्रेन,,Mumbai-Pune Deccan Express special train, मध्य रेलवे, विस्टाडोम कोच, पश्चिमी घाट, मुम्बई-पुणे मार्ग, माथेरान पहाड़ी, सोनगिर पहाड़ी, उल्हास नदी, उल्हास घाटी, खंडाला, लोनावाला , डेक्कन एक्सप्रेस, विस्टाडोम

Further Reads