क्या आप विदेश जाना चाहते हैं मगर वीज़ा में दिक्कत आ रही है? कई चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं बन रहा? तो अब तो आपका काम बनाने वाला बस एक ही है: ऊपरवाला! गणित में अच्छे नंबर लाने की गुहार लगाने से लेकर टूटे दिल की अरदास के बाद अब वीज़ा की अर्ज़ी भी ऊपरवाले के दरवाज़े पर लगने लगी है | विश्वास नहीं होता? तो चलिए आप भारत के इन मंदिरों के बारे में जान लें जो आपके वीज़ा के फंसे काम को आसान कर सकते हैं :
कहते हैं कि अगर आपको अमेरिका जाना है और वीज़ा नहीं लग पा रहा है तो एक बार चिल्कुर बालाजी मंदिर में माथा टेक आएँ | ऐसा बताया जाता है कि जब कुछ टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी में काम करने वाले लोगों ने इस मंदिर में गुहार लगाई तो उन्हें अमेरिका का वीज़ा किसी चमत्कार की तरह मिल गया | तब से पूरे देश के श्रद्धालु इस मंदिर में अपनी वीजा की अर्जी लेकर पहुँच रहे हैं। मानो या ना मानो, लोगों को सफलता तो मिल रही है |
अगर आपको लगता है कि वीज़ा लगवाने के लिए भगवान को पूजना बेवकूफी है तो गुरुद्वारा तलहन साहिब जी के बारे में जानकार हैरान रह जाएँगे | ये 150 साल पुराना गुरुद्वारा तलहन के बिल्कुल बीच में मौजूद है और यहाँ सैकड़ों श्रद्धालु वीज़ा के लिए माथा टेकने आते हैं | यहाँ तक की लोग भगवान को प्रार्थना के साथ खिलौने वाले हवाई जहाज़ भी चढ़ाते हैं, लोगों का मानना है कि इससे वीज़ा जल्दी लगता है |
चमत्कारी वीजा वाले हनुमान मंदिर
नई दिल्ली में भी आपको वीजा दिलाने वाले भगवान मिलेंगे। यहाँ मौजूद चमत्कारी वीजा वाले हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि भले ही दुनिया में निराशावादियों की संख्या ज़्यादा हो, लेकिन जो लोग दिल में आस्था रखते हैं, उन्हें वही मिलता है जो वे मांगते हैं। दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर इसी विचारधारा का प्रमाण है | मंदिर के कर्मचारी एक रजिस्टर में उन सभी लोगों द्वारा भेजे गये सभी धन्यवाद पत्रों का रिकॉर्ड रखते हैं जिनका यहाँ प्रार्थना करने के बाद वीज़ा लग गया। यकीन मानिए ये रजिस्टर ऐसे नामों से भरा पड़ा है जो यहाँ आकर अपना वीजा लगवा चुके हैं!
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीज़ा लगने में दिक्कत आ रही है तो आप यहाँ के बहुत से मंदिरों में अपनी अरदास लगा सकते हैं | कनॉट प्लेस पर बना हनुमान मंदिर हर महीने हज़ारों ग्रीन कार्ड चाहने वालों की क़तारों से भरा रहता है | अब चूँकि ये शहर का सबसे पुराना और माना हुआ मंदिर है इसलिए यहाँ आपको वीज़ा के दफ़्तर से भी ज़्यादा लंबी कतारें मिलेंगी |
हनुमान मंदिर
मंदिर में प्लेन का चाढ़ावा चढ़ाना अजीब सा नहीं लगता? अहमदाबाद के चमत्कारी हनुमान मंदिर में तो कुछ अलग ही होता है | हफ्ते के अंत में इस मंदिर में विदेश जाने की इच्छा रखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है | यहाँ पर विदेश जाने वालों के लिए मंदिर में ही वीज़ा काउंसिलिंग कार्यक्रम भी रखा जाता है जिसमें लोगों की भीड़ देखकर आप दंग रह जाएँगे।
यात्रा की योजना को साकार करने के लिए आपने ऐसे कौन-से अनोखे कदम उठाए हैं ? यहाँ क्लिक करें और Tripoto परिवार के साथ अपने अनुभव बाँटें |
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |