विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें

Tripoto
9th Oct 2023
Photo of विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें by Priya Yadav


         भारत का सबसे पसंदीदा खेल है क्रिकेट, यही वजह है कि हमारे भारतीय क्रिकेटर की ख्याति किसी फिल्म स्टार के जैसे ही होती है।भारत में इस खेल का खुमार कुछ लोगो पर इस कदर छाया है कि लोग उसी तरह कपड़े पहने से लेकर अपने हाथो पर क्रिकेट के रिलेटिव टैटू भी बनवा लेते हैं।कुछ तो क्रिकेटरों को ऐसे पूजते है मानो जैसे भगवान को।तो अगर आप भी है क्रिकेट और क्रिकेटर के जबरदस्त फैन तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारतीय टीम के एक जबरदस्त क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टुरेंट की कुछ इन्फॉर्मेशन और कुछ बेहतरीन डिश की जानकारी।अगर आप विराट कोहली के जबरदस्त फैन हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

Photo of विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें by Priya Yadav

     विराट कोहली ने मुंबई के जुहू में अपना रेस्टुरेंट खोला है जिसका नाम One8 Commune है।इस रेस्टुरेंट की सबसे खास बात यह है कि यह रेस्टुरेंट जिस जगह पर खोला है वो भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक स्वर्गीय किशोर दा का पुराना बंगला है।इस बंगले का नाम "गौरी कुंज "हुआ करता था।जिसे विराट ने एक खूबसूरत रेस्टुरेंट में तब्दील कर दिया।यह जगह मुंबई के कुछ प्रसिद्ध जगहों में से एक है जहां लोग बड़े शौक से जाते है।

क्या है इंटीरियर की खासियत

विराट कोहली के रेस्टुरेंट की इंटीरियर काफी खास तरीके से की गई है। यहां का इंटीरियर एक टिपिकल इंटीरियर न होके काफी कुल तरीके से किया गया है।जिससे यहां आने वाला हर व्यक्ति इस पर पूरी तरह मोहित हो जाए। यहां का इंटीरियर ऐसा है की अगर आप एक बार यहां हैंगआउट के लिए आ जाए तो आपको बार बार यहां आने का मन करेगा।लोगो की सहूलियत का काफी ख्याल रखा गया ताकि लोग यह किसी भी आउटफिट में आने के बाद असहज महसूस न करे हर तरह और हर उम्र का व्यक्ति यहां पूरी तरह सहज महसूस करें और बार बार यहां आए।

Photo of One8 Commune, Juhu by Priya Yadav


मुंबई के अलावा इन शहरों में भी है विराट का रेस्टोरेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली का रेस्टिरेंट केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि देश के और भी कई बड़े शहरों में है ।विराट कोहली के रेस्टोरेंट one 8 commune की एक चेन है जो देश के अलग अलग हिस्सों में स्वाद का जादू चला रही है।विराट का मानना है कि रेस्टोरेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोग वहां बार बार आना चाहे।मुंबई के अलावा कोलकाता,चेन्नई,दिल्ली और गुड़गांव में भी इनके चेन है। जहां उतना ही लजीज खाना मिलता है जो मुंबई के रेस्टोरेंट में।

विराट कोहली के रेस्टुरेंट के कुछ बेहतरीन व्यंजन

अब आप जब विराट के इतने बड़े फैन हैं तो ये आपकी भी दुविधा होगी कि अगर आप वहां जाए तो कौन सी डिश खाए  तो हम आपकी यह दुविधा भी दूर कर देते है।हम आपको उनके रेस्टुरेंट के कुछ बेहतरीन व्यंजन के बारे में बताएंगे जो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

1. सुपरफूड सलाद

आज कल बहुत से लोग हेल्दी फूड ही खाना पसंद करते हैं ताकि वो स्वस्थ रहे ।ऐसे लोग बाहर खाना खाने के दौरान भी अक्सर ऐसे ही फूड की तलाश में रहते हैं जिससे उनका डाइट प्लान न बिगड़े।ऐसे में आप यहां की सुपरफूड सलाद ट्राई करें जो बहुत हेल्दी और टेस्टी भी है।

Photo of विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें by Priya Yadav


2.मछली कबीराजी

अगर आप उन लोगो में से है जिन्हे सी फूड खाना पसंद है तो विराट कोहली के रेस्टुरेंट आपके लिए एक सी फूड मेनू की पूरी सीरीज है जिसमे एक से बढ़ कर एक व्यंजन शामिल है।आप वहां की मछली कबीराजी,भापा चिंगरी और झींगा कटलेट जैसे कुछ बेहतरीन डिश ट्राई करे।


3.डिमसम

डिमसम कोहली के रेस्टुरेंट की सबसे फेमस डिश है जो कोहली की भी पसंदीदा व्यंजन में से एक है।यह एक मोमो की तरह दिखने वाला व्यंजन है जिसे मशरूम स्टफ करके बनाया जाता है।यह व्यंजन देखने में जितना आकर्षक लगता है खाने में भी उतना ही टेस्टी है तो यहां जाकर ये डिश जरूर ट्राई करें।

Photo of विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें by Priya Yadav


4.चीज़केक मिठाई

विराट कोहली के रेस्टुरेंट में आपको विविध प्रकार के मिठाइयों के ऑप्शंस मिलेंगे। यहां के मीठे के कॉटेक्शन काफी स्वादिष्ट है।अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो आपको यहां के चीज़ केक जरूर ट्राई करने चाहिए।इसके अलावा भी यहां मिठाइयों के बहुत से कुशन आपको मिलेंगे।

Photo of विराट कोहली के है जबर्दस्त फैन,तो उनके रेस्टोरेंट की इन डिशेज को ट्राई करना ना भूलें by Priya Yadav


5.गोंधोराज चिकन

चिकन खाने वालो को यकीनन यहां की यह डिश पसंद आएगी।मुंबईवासी इस डिश को बड़े शौक से खाते है और विराट के रेस्टुरेंट में यह काफी अलग ढंग से बनाया जाता है ।तो आपको यहां जरूर ट्राई करना चाहिए।आप चाहे तो वाइन के साथ इस डिश को ट्राई कर सकते है।


कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads