विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर

Tripoto

हम भारतीयों को अपने देश की मिट्टी पर बड़ा गर्व है। हो भी क्यों ना, क्या नहीं है हमारे पास, ऊंचे बर्फीले पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान की सुनहरी मिट्टी तक, शहरों की आसमान छूती इमारतों से लेकर समुद्र की लहरों में नहाते बीच, सबकुछ तो है यहाँ। लेकिन फिर भी जब छुट्टियाँ बिताने की बात आती है, तो हम फट से विदेश भागने की होड़ में लग जाते हैं। शायद इसलिए कि हमें पता ही नहीं है कि विदेश का वही नज़ारा, या यूँ कहिए, उससे कहीं ज्यादा बेहतर और खूबसूरत जगह भारत में ही छिपी हुई हैं। तो इंतजार किस बात का है, इस बार विदेश नहीं बल्कि भारत में मौजूद इन विदेशी जुड़वा जगहों का प्लान बनाएँ, कहाँ जाएँ इसका जवाब मैं दे देती हूँ।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 1/17 by Bhawna Sati
कोडईकनाल

स्विट्ज़रलैंड नहीं, गुलमर्ग में करिए रोमांस

देवदार के हरे, ऊंचे पेड़ों के बीच, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़, एक आलीशान रिजॉर्ट में आरामऔर रोमांच के लिए स्की, ये सब अपने हनीमून पैकेज में शामिल कर अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाने का सोच रहे हैं, तो ज़रा अपनी प्लानिंग पर ब्रेक लगाइए क्योंकि आपको ये सब हमारे अपने कश्मीर में मिल जाएगा। श्रीनगर से 3 घंटे की दूरी पर बसा गुलमर्ग आपकी रोमांटिक और रोमांचक यात्रा के लिए परफेक्ट जगह है, जिसके लिए आपको विदेश की फ्लाइट भी नहीं पकड़नी होगी।

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 2/17 by Bhawna Sati
गुलमर्ग
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 3/17 by Bhawna Sati
स्विट्ज़रलैंड

नियाग्रा फॉल्स का मज़ा देगा चित्रकूट फॉल्स

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के 'नियाग्रा फॉल्स ऑफ इंडिया' कहा जाता है। और एक बार आप यहाँ का नज़ारा देख लें, तो नियाग्रा फॉल्स को भूल जाएँगे। चित्रकूट फॉल्स भारत का सबसे चौढ़ा वॉटरफॉल है। ये जलप्रपात 95फीट की उँचाई से गिरता है और इसकी चौढ़ाई है 985 फीट! रह गए ना हैरान?

चित्रकूट फॉल्स
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 4/17 by Bhawna Sati
नियाग्रा फॉल्स

कुंभलगढ़ यानी भारत का ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के बारे में बहुत कुछ सुना भी होगा और कई बार तस्वीरों में देखकर हैरान भी हुए होंगे। तो अगर चाइना घूमने का प्लान अभी नहीं बन पा रहा है, तो ज़रा अपने राजस्थान में बने कुंभलगढ़ किले का चक्कर लगा आइए। यकीन मानिए, ये देखकर आप यही कहेंगे, 'हमारा राजस्थान चाइना से कम है के?'

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 5/17 by Bhawna Sati
ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

हमारा अपना सहारा रेगिस्तान: थार रेगिस्तान

दूर-दूर तक फैली सुनहरी रेत, रंगीली लटकनों से सजे मद-मस्त ऊँट और उनपर हिचकोले खाते आप, इस सब के लिए मोरोक्को के सहारा डेज़र्ट जाने की क्या ज़रूरत जब हमारा राजस्थानी थार ये सब आपको देता है, वो भी बिना आपकी जेब ढीली किए!

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 6/17 by Bhawna Sati
थार रेगिस्तान
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 7/17 by Bhawna Sati
सहारा रेगिस्तान

केरल के एलीपे में वेनिस का मज़ा

आपने कई हॉलिवुड और बॉलिवुड फिल्मों में प्रमी जोड़ों को वेनिस (इटली) के बैकवॉटर पर नाव में सवार प्यार-मोहब्बत की बातें करते देखा होगा। तो भारत में भी न तो प्यार की कमी है और न वेनिस की खूबसरती की। केरल के एलीपे में जाइए और आपको यहाँ वही रोमांटिक माहौल मिलेगा जो इटली की गलियों में है। शायद और भी ज्यादा सुंदर

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 8/17 by Bhawna Sati
एलिपे
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 9/17 by Bhawna Sati
वेनिस

थाइलैंड का फी-फी आइलैंड छोड़िए, अंडमान पहुँचिए

विदेश घूमने जाने वालों के लिए थाइलैंड तो जैसे लिस्ट में टॉप पर ही रहता है। लेकिन जनाब थाइलैंड के फी-फी आइलैंड का मज़ा आप भारत के अंडमान एंड निकोबार आइलैंड में ही ले सकते हैं।

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 10/17 by Bhawna Sati
अंडमान द्वीप
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 11/17 by Bhawna Sati
फी-फी द्वीप, थाइलैंड

कसोल में बसा मिनी इज़राइल

कसोल को ज़्यादातर लोग ट्रेकिंग और एडवेंचर के लिए पसंद करते हैं, लेकिन पावर्ती वैली में बसा ये कसोल इज़राइल के छोटे रूप के तौर पर भी जाना जाता है। इसकी वजह है यहाँ पर बढ़ता इज़राईली कल्चर और टूरिज़म।

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 12/17 by Bhawna Sati
कसोल
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 13/17 by Bhawna Sati
इज़राईल

फ्रांस देखना है तो पॉन्डिचेरी चलो!

फ्रांस अपनी वास्तुकला और रंगीन घरों के लिए दुनियाभर में मशहूर पसंद है। लेकिन ये सब देखने के लिए फ्रांस की महंगी टिकट क्यों खरीदनी जब आप इन नज़ारों का मज़ा पॉन्डिचेरी में लूट सकते हैं।

पॉन्डिचेरी
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 14/17 by Bhawna Sati
फ्रांस

अमेरिका की एंटिलोप वैली का नज़ारा उत्तराखंड में

फूलों की वादियों का रंगीन नज़ारा सिर्फ कैलिफोर्निया की एंटिलोप वैली में ही नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की वैली ऑफ फ्लावर अमेरिका को खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती है।

वैली ऑफ फ्लावर, उत्तराखंड
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 15/17 by Bhawna Sati
एंटीलोप वैली, कैलिफोर्निया

भारत का अपना स्कॉटलैंड: कूर्ग

वैसे तो भारत में स्कॉटलैंड ढूंढना कोई मुश्किल काम नहीं है, चाहे आप हिमाचल के खज्जर चले जाएँ, या शिलॉन्ग, लेकिन कूर्ग की खूबसूरती को भारत के स्कॉटलैंड कहे जाने का खिताब हासिल है। हरी वादियों के नज़ारों से लदा हुआ दक्षिण भारत का ये शहर, आपके दिमाग से विदेश घूमने जाने के खयाल को निकाल देगा।

Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 16/17 by Bhawna Sati
कूर्ग
Photo of विदेश घूमने के बराबर है इन भारतीय जगहों का सफर 17/17 by Bhawna Sati
स्कॉटलैंड

तो चलिए मेरा भारत महान का नारा लगाइए और जल्दी से भारत में बसी इन विदेशी जगहों का चक्कर लगाइए। वो भी बिना विज़ा!

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अगर आपको भी भारत की ऐसी जगह के बारे में पता है तो Tripoto पर ब्लॉग बनाएँ और बाकी यात्रियों के साथ जानकारी बाँटें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads