फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल

Tripoto
Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल 1/2 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ज़िंदगी में कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें करने की हमें बड़ी चाहत होती है | ऐसी चीज़ों की हम एक लिस्ट बना लेते हैं और फिर निकल पड़ते हैं उन्हें अनुभव करने |

मुझे भी ऐसा ही कुछ 'वैली ऑफ फ्लावर्स' में अनुभव करना था | मुझे आज भी याद है जब मैंने उत्तराखंड में पश्चिमी हिमालय की तलहटी में इस सुंदर से ट्रेक और यहाँ के फूलों, जीवों व शानदार नज़ारों के बारे में पहली बार सुना था |

बर्फ से ढके पहाड़ों की कुदरती सुंदरता के बीच, पर्वतों की चोटियों पर घूमने के मैं बस सपने ही देखा करती थी | कदमों तले हरी घास और सिर के ऊपर रूई जैसे सफेद बादलों की कल्पनाएँ मुझे फूलों की इस हसीन नगरी की तरफ खींच कर ले ही गयी |

Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल 2/2 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
धरती फूलों के ज़रिए मुस्कुराती है

यात्रा कार्यक्रम

Day 1

ऋषिकेश से जोशीमठ के रास्ते होते हुए गोविंदघाट

ऋषिकेश पहुँचिए और फिर 270 कि.मी. की ड्राइव करके गोविंदघाट पहुँचे | ये एक छोटा सा सुंदर कस्बा है जो अलकनंदा और लक्ष्मण गंगा नदियों के संगम पर बसा है | गोविंदघाट में एक रात बिताइए |

होटल भगत

होटल भगत होटलों के मामले में अच्छा चुनाव है | साफ कमरों और स्वादिष्ट खाने के अलावा ये गोविंदघाट के पास ही है | अब चूँकि ये घांगरिया की ओर जाने के लिए बेसकैंप है तो अगर किसी को 14 कि.मी. लंबा ट्रेक चढ़ने की इच्छा नहीं है तो वो हेलिकॉप्टर भी ले सकता है |

Day 2

गोविंदघाट - घांगरिया

अलकनंदा नदी के शीशे जैसे साफ पानी पर बने पुल को पार करते ही ट्रेक शुरू हो जाता है | फिर वहाँ से भ्युंडार घाटी की ओर जंगलों से गुज़रते हुए कुछ गाँवों को पार करना होगा | गोविंदघाट से घांगरिया तक की 14 कि.मी. की खड़ी चढ़ाई है | आप चाहें तो टट्टू या हेलिकॉप्टर पर बैठ कर भी घांगरिया तक जा सकते हैं | रात को होटल घांगरिया में रुके या कैंप में | आप वैली ऑफ फ्लावर्स में नहीं ठहर सकते इसलिए घांगरिया आराम करने की सही जगह है |

Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

घांगरिया के कैंप

Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Day 3

घांगरिया - वैली ऑफ फ्लावर्स - घांगरिया

वैली ऑफ फ्लावर्स रोज़ सुबह 7 बजे खुलता है और आख़िरी प्रवेश दोपहर 2 बजे तक ही दिया जाता है | शाम 5 बजे से पहले आपको वैली से बाहर निकलना होता है | एक किलोमीटर चलने के बाद आप वैली ऑफ फ्लावर्स के प्रवेश द्वार पर पहुँच जाते हैं जहाँ से आपको टिकट खरीदना होता है | अंदर का रास्ता दोनों तरफ से अलग-अलग रंगों और प्रजाति वाले फूलों से भरा है | कुछ कदम चलने के बाद आप एक झरने पर पहुँच जाते हैं और वहाँ से लगभग एक किलोमीटर चलने के बाद धारा पर बने एक पुल पर पहुँचते हैं | पुल पार करने के बाद रास्ता काफ़ी संकरा और पत्थरों से भरा हो जाएगा | फूल खिलने के मौसम के दौरान वैली की धरती पर बैंगनी, पीले, लाल, नीले और सफेद आदि तरह के रंगों वाले फूलों की चादर-सी बिछी रहती है | वैली में 3-4 घंटे बिताइए और फिर घांगरिया की ओर लौट चलिए |

Photo of फूलों की घाटी, Uttarakhand, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of फूलों की घाटी, Uttarakhand, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of फूलों की घाटी, Uttarakhand, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Day 4

घांगरिया से गोविंदघाट

रास्ते से नीचे उतरें या हेलीकॉप्टर से गोविंदघाट पहुँचें।

घांगरिया में हेलिपैड

Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Day 5

ट्रेक समाप्त हो चुका है | ऋषिकेश की ओर प्रस्थान करें|

Photo of फूलों की घाटी: उत्तराखंड की इस घाटी के बीच बिताओ सुकून के पल by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

क्या आप कभी वैली ऑफ फ्लावर घूमने गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटें।

ये आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|

Further Reads