मोहब्बत का हफ्ता शुरू हो चुका है, हर एक चाहने वाले के दिल में प्यार के सैलाब उमड़ रहे है। अब इस सैलाब को अपनी महबूबा के दिल तक पहुंचाने का जरिया ढूंढ़ा जा रहा है। ऐसा क्या करूं जो इस एहसास को सबसे खास बना दे, ये ख्याल सबके दिल में होगा। एक रिसर्च से पता चलता है कि प्यार का एहसास दूसरे दिल तक पहुंचने में उस जगह का खास योगदान होता है, जहाँ आप इजहार कर रहे है। अगर आप भी अभी तक संशय में है वो कौन सी जगह है ,जो आपके इस खूबसूरत दिन को सबसे खास बना दे, तो आप अपनी सहुलियत के हिसाब से इनमें से एक चुन सकते है।
1. कराबी आइलैंड:
ये मेरे जीवन की सबसे रोमांटिक जगह है, जहाँ मैं गया हूं। कराबी के वातावरण में मोहब्बत और प्यार बहता है। यहां वो सबकुछ है जो इसे एक परफेक्ट रोमांटिक जगह बनाती है।दक्षिणी थाइलैंड के सीमावर्ती द्वीपों में कराबी द्वीप को सबसे खूबसूरत माना जाता है। मलेशिया की जल सीमा के निकट स्थित ये द्वीप अपने साफ सुथरे और खूबसूरत समुद्र के बीचों के लिए दुनिया भर के प्रेमी जोड़ों को आकर्षित करता है, एक दम साफ़ क्रिस्टल क्लीन पानी और छोटे छोटे टापूओं से घिरा ये स्थान आपके प्यार को कई गुना बढ़ा देगा। समुद्री जहाज की छत पर समुद्र के बीचों बीच संगीत के साथ आपके आसपास खुशी से झूमते दुनिया भर के पर्यटक आपकी यात्रा के उल्लास को बढ़ा देते हैं। आपको चारों तरफ बस खुशी से नाचते गाते लोग दिखते हैं।
2.पोखरा, नेपाल :
अगर पड़ोसी देश नेपाल जाने का सोच रहे है, और सुन्दर, शांत और प्यार भरी लोकेशन तलाश कर रहे है, तो पोखरा को चुनिए और निश्चिंत हो जाइए। पोखरा आपको निराश नहीं होने देगा। खूबसूरत झील, नौकाएं और पहाड़ और रूकने के लिए खूबसूरत रिजॉर्ट वो भी काफी बजट में । तो ज्यादा मत सोचिए अपने चाहने वाले को लेके यहां जाए।
3. उदयपुर, राजस्थान:
अपने प्यार के इजहार में अगर राजसी ठाठ-बाट का तड़का लगाना है तो उदयपुर आइए। महलों और झीलों के इस खूबसूरत स्थान में आप अपने दिन को बहुत खास और यादगार बना सकते है। यहां की शाम बहुत ही रोमांटिक होती है, रात को एक खूबसूरत नौका में झिलमिल करती झील की सैर अवश्य करे। और किसी अच्छे रेस्तरां में कैंडल लाइट डिनर की टेबल पर कह डालिये, अपने दिल की बात।
4. जैसलमेर, राजस्थान:
मोहब्बत के बीज सिर्फ खूबसूरत बर्फीली पहाडियों पर नहीं पनपते, सुनहरे रेगिस्तान में भी प्यार के फूल खिलते है। और रेगिस्तान में खिले हुए फूलों की जड़े बहुत गहरी होती है। जैसलमेर आपके प्यार के इजहार की बेहतरीन जगह हो सकती है। रंग-बिरंगे परिधानों सजे संवरे लोग और वातावरण में गूंजता 'केसरिया बालम' का संगीत, आपको अपने मनमीत से प्रीत और बढ़ा देगा। शाम को किसी खूबसूरत रिजॉर्ट में साथ में बैठकर राजस्थानी संगीत और भोजन का आनंद अवश्य ले।
5. ऑली, उत्तराखंड:
ऑली वो खूबसूरत जगह है, जहाँ आपके जज्बात बर्फीली चट्टानों से फिसलकर सीधे दिलों में टकरायेंगे। सर्द सफेद चादरों के बीच लफ्जों की भाप दिलों में तरंगे पैदा कर देगी। साथ ही साथ अपने हमसफ़र के साथ स्कीइंग के सफर पर जाइए, और जब बर्फ पर गिर जाए तो साथ में गायें,"आज रपट जाए, तो हमें ना उठइयो"।
तो फिर देर किस बात की, तैयार हो जाइए मोहब्बत के इस खूबसूरत सफर पर... #RomanticPlaces
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।