Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स

Tripoto
8th Feb 2023
Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

कपल्स के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है। इस महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। प्रेम के पर्व वैलेंटाइन की शुरुआत 7 फरवरी को होती है। वहीं, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस वीक में कपल्स डेट पर जाते हैं इसलिए आप भी इस वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए लग्जरी स्टेकेशन को प्लान करके आप इसे एक यादगार वैलेंटाइन डे बना सकते है। तो चलिए आज हम आपको उन स्टेकेशन्स के बारे में बताते हैं, जहां आप दोनों अपना वैलेंटाइन प्लान कर सकते हैं।

1. ग्लास विला, गोवा

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

यह ग्लास विला गोवा के एल्डोना में स्थित है। बीचिज के बजाय, आपको गोवा के भीतरी सुंदर  इलाके, सुंदर धान के खेत और राज्य के कम एक्सप्लोर किये वाले बैकवाटर मिलते हैं। इसमें उन लोगों के लिए एक इनडोर-आउटडोर बैठने की जगह है जो अंदर रहना पसंद करते हैं, लेकिन बाहर भी बहुत कुछ देखने लायक है। यहां आने पर, कपल कई दिलचस्प चीजों चुन सकते हैं, जिसमें कयाकिंग, रिवरसाइड ड्राइव, आसपास के पारंपरिक रेस्तरां का पता लगाना, चोराओ द्वीप के लिए नौका पर सवार होना और बहुत कुछ शामिल है।

2. सोलिट्यूड इन द हिमालयाज़, रामगढ़

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

प्यार में डूबे माउंटेन लवर्स को हिमालय में रामगढ़ का सॉलिट्यूड काफी ट्रीट लगेगा। यह खूबसूरत रिहाइश नैनीताल के पास है और दिल्ली-एनसीआर और आसपास के अन्य क्षेत्रों से आसानी से पहुँचा जा सकता है। यह एक सुंदर पहाड़ी स्टे है , यह चारों ओर के शानदार हिमालय पर्वतमाला के 180 डिग्री का दृश्य प्रस्तुत करता है। हाइक , मंदिर की पगडंडियाँ, पहाड़ो की सैर - यहाँ करने के लिए और भी बहुत कुछ है, यहाँ के कमरों से आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।

3. कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट, कुमारकोम

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

यह लेक रिज़ॉर्ट केरल की प्रसिद्ध झील वेम्बनाड के किनारे स्थित है, जो राज्य के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है। यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है और इसमें आवास विकल्पों की एक श्रृंखला है, जिसमें निजी पूल और यहां तक ​​कि हाउसबोट के साथ विला भी शामिल हैं। बेशक, ठहरने के लिए इन-हाउस रेस्तरां बहुत अच्छी तरह से पूरक हैं, जिसमें एक विशेष केरल सीफूड बार भी शामिल है। यदि आप अपने पार्टनर के लिए इस वैलेंटाइन पर किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं , तो यह आपकी बकेट लिस्ट में होना चाहिए।

4. अमाया, कसौली

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

हिमालय के करीब बसा अमाया यूनिक विला के साथ बेहद हसीन व्यूज ऑफर करता है। इस हेरिटेज बिल्डिंग में वुड, लाइम और स्टोन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक हाथ से किया गया था। अमाया में शैले, सुइट्स और विला का एक शानदार कॉम्बिनेशन है। हर पांच विला में से प्रत्येक में एक स्टडी या आर्टिस्ट स्टूडियो, डाइनिंग और लिविंग स्पेस के साथ एक फुली इक्विप्ड किचन और तीन एनसुइट बेडरूम हैं। यहां रेस्टोरेंट और डाइनिंग एरिया के साथ फिनिश सौना, एक शानदार लाइब्रेरी और टीयर शेप का स्विमिंग पूल भी है।

5. रास, जोधपुर

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

शहर के बीचोबीच, भव्य मेहरानगढ़ किले के पास स्थित रास जोधपुर एक शानदार बुटीक होटल है। संपत्ति काफी हद तक शहर के प्रसिद्ध लाल पत्थर से बनी है और इसमें आपको और आपके साथी को पैम्पर करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं और सेवाएं मौजूद हैं। यह एक पूल के साथ भी आता है, और अपने मेहमानों के लिए भोजन के पांच अलग-अलग विकल्प प्रदान करता है। साथ ही, यहां के अधिकांश कमरों से किले को  देख सकते हैं, जो अपने आप में एक ट्रीट है।

6. बेयरफुट, हैवलाॅक आइलैंड

Photo of Valentines Special: पार्टनर के संग वैलेंटाइन डे की खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेस्ट है ये स्टेकेशन्स by Pooja Tomar Kshatrani

बेयरफुट अंडमान में भारत के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक, राधानगर बीच पर स्थित है। बेयरफुट, जंगल में समुद्र तट से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित हैं, और यह जगह अपने आप में बहुत सुंदर है। यहां, आप पारंपरिक अंडमानी झोपड़ियों में रहने के साथ-साथ लग्जरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफबीट गेटअवे, आपका वैलेंटाइन एस्केप हो सकता है यदि आप बीच गेटवे की  तलाश कर रहे हैं जो कि गोवा से अलग है।

Further Reads