मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा...

Tripoto
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... 1/1 by vijay

जय माता दी दोस्तों हमारी यात्रा शुरु होती हे 23 जनवरी 2021 दिल्ली से रात को रेल से हम जम्मू के लिए रबाना हुए इस यात्रा में हम पांच लोगे हे ।

एक मै और मरे स्कूल फ्रेंड राम कुमार गुप्ता, किशोर और इन दोनों के दो दोस्त सोनू और अरुन। अगली सुबहे 09 बजे हम जम्मू पहचे गए और वहा पर अपना कोविद-19 टेस्ट रिपोर्ट दिखाई और स्टेशन से बहार की और चल दिए ।

दोस्तों में आप को बता दे की आप जम्मू या कटरा जा रहे हे तो कोविद-19 टेस्ट अनुवार्ये हे अगर आप के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं हे तो आपका टेस्ट स्टेशन पर ही कराना होगा जिसमे 30 मिनिट से लेकर 1 घंटे का टाइम लग सकता हे। (मेरी ये राये हे की आप अपने कोविद-19 टेस्ट करवा कर ही जाये )

जम्मू से कटरा के लिए हमने बस ली आप को बता दे बस का किराया ₹ 70 हे एक जाने का जम्मू से कटरा की दूरी 45 किलो मीटर हे जोकि बस से 2 घंटे में पूरी हो जाती हे जिसमे 30 मिनिट के लिए बस बीच में होटल पर रूकती हे।

कटरा पोहचकर हम निहारिका भवन गए जहा हमने डारमेट्री बेड बुक किया आप को बता दे की डारमेट्री बेड ₹ 120 रूपये में ऊपर और नीचे कटरा और जम्मू में 100 रुपए का मिल जायगा।

फिर हम फर्श होकर यात्रा शुरू कर दी आप को बता दू की हम को यात्रा पर्ची की जरुरत नहीं पड़ी क्युकी हम घर से ही ऑनलाइन यात्रा पर्ची बना कर लाये थे। फिर हम आगे बड़े और 3 घंटे में हम गर्भजून गुफा तक पहचे गये जहा हमारे डारमेट्री वेड बुक थे ।रात का खाना वही पर खाया और फिर हम आराम किया।

सुबह 4:00 बजे उठकर हम नाहे बहा हमें गरम पानी की भी सुविधा भी मली अब हम आगे की यात्रा के लिए चलदिये जो कि हम सुबहे 9 बजे तक माता के दरबार में पहुंच गए माता के दर्शन करने के बाद मन बहुत खुश हुआ, हम 11:00 बजे तक भैरव के दर्शन करें और उसके बाद में हम 02 बजे तक सांझीछत पर आ गए वहां हमने प्रसादालय में प्रसाद खाया वापसी के लिए चल दिए।

आराम आराम से हम शाम तक वापस गर्भ जून पहुंच गए दोस्तों हमने फिर से अपने बेड बुक कराएं जो कि हमें ₹ 120 के लिए दोबारा से और हमने रात वही आराम किया सुबह 3:00 बजे हम फिर से नीचे के लिए चल दिए 7:00 बजे तक हम कटरा पहुंच गए। और वहां हमने अपनी आगे की यात्रा के लिए प्लान बनाया आज का पूरा दिन हमें शिवखोड़ी जाने का सोचा हमने बस में सीट बुक करी जिस का किराया ₹ 220 प्रति व्यक्ति आया।

सुबह 10:30 की गाड़ी थी और 26 जनवरी का दिन था कटरा शहर सजा हुआ था देशभक्ति के रूप में पास में स्कूल में पारेट हो रही थी थोड़ी देर बही का आनंद लिया और अपने बस में जाकर बैठ गए।

11:00 बजे बस शिवखोड़ी के लिए निकल गई हमारा पहला पड़ाव नौ देवी मंदिर था दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नौ देवी मंदिर में हमारे एक मित्र के मोबाइल फोन भी चोरी हो गया जब भी आप ऐसी जगह पर जाएं तो अपने फोन और सामान का खासा ध्यान रखें। हम 2:00 बजे तक शिवखोड़ी पहुंच गए और लगभग 1 घंटे की चढ़ाई के बाद आप शिव खोड़ी गुफा में पहुंच गए वहां के दर्शन करें हमने और साम को 6:00 बजे वापसी के लिए बस में बैठ गए फिर से हमने कटरा में एक रूम लिया जिसका खर्चा ₹ 500 है।

होटल से अगले दिन हमें पटनीटॉप के लिए निकलना था तो हमने अपनी गाड़ी रात को ही बुक कर ले ₹ 3200 में गाड़ी में हुई जिसमें 12 लोग जा सकते थे तो हम पांच जने थे और पांच जने एक फैमिली और हमारे साथी शेयरिंग में चलने के लिए तैयार थे

हम पटनीटॉप के लिए निकल गए और करीब 3 घंटे में पटनीटॉप पहुंच गए हमने अपने लिए एक गाइड लिया और शूज (जूते ) जो बर्फ के अंदर पहने जाते हैं वह लिए तो इसका खर्चा आया हमारा पर मेंबर ₹100 लगभग 3 घंटे वहां रहने के बाद 4:00 बजे हम वहां से चल दिए वापसी और रास्ते में हमने खाना खाया उसके बाद हम अपने गाड़ी वाले भैया से हमने कहा कि हमें सीधा रेलवे स्टेशन कटरा पर ही ले

जाएं क्योंकि उस रात की हमारी वापसी के लिए ट्रेन थी और हम जाकर स्टेशन पर उतर गए हमारी ट्रेन रात के 11:00 बजे की श्रीशक्ति एक्सप्रेस और हमने स्टेशन पर खाना खाया जिस का खर्चा ₹100 मेंबर का आया तो दोस्तों अगर आप इस तरीके से चलेंगे तो आपका दिल्ली से माता वैष्णो देवी ,शिवखोड़ी ,पटनीटॉप का कुल खर्चा ₹ 5000 से भी नीचे आएगा बाकी का आपकी इच्छा है आप जितना मर्जी खर्च कर सकते हैं उसके कोई रोक-टोक नहीं है।

जानिए कहा कितना खर्चा आया प्रति व्यक्ति

➼ रेल किराया: 900/- (स्लीपर क्लास)

➼ बस और गाड़ी का किराया: 700/-

➼ डारमेट्री रूम 360/-

➼ खाने पर 1000/-

➼ प्रसाद 1000/-

Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay
Photo of मात्र ₹ 5000 में दिल्ली से माता वैष्णो देवी, शिवखोड़ी, पटनीटॉप की यात्रा... by vijay

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads