नई ऊंचाईयों को छुएगा उत्तराखंड: गर्मियों में खुल रहे 15 नए ट्रेकिंग रूट

Tripoto
23rd Mar 2023
Photo of नई ऊंचाईयों को छुएगा उत्तराखंड: गर्मियों में खुल रहे 15 नए ट्रेकिंग रूट by Priya Yadav
Day 1

उत्तराखंड इस बार गर्मियों में ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए 15 नए ट्रेक खोल रहा है।जी हां,उत्तराखंड वन विभाग जल्द ही क्षेत्र में ट्रेकर्स और आगंतुकों के लिए कम खोजे गए जंगल के रास्ते खोलेगा,जिससे पर्यटक नई जगह को एक्सप्लोर कर सके। चकराता के घने शंकुधारी जंगलों में कम से कम खोजे गए ट्रेक ट्रेल्स से लेकर खरंबा में 1000 फीट की भूगर्भीय यात्रा और मोल्टा में स्टारगेज़िंग तक,इस बार उत्तराखंड पर्यटकों को एक नए अनुभव प्रदान करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

इसका जिक्र करते हुए यमुना सर्कल के वन संरक्षक विनय भार्गव ने कहा कि उन्होंने राज्यों में 15 अलग-अलग स्थलों की पहचान की है, जहां लोग ट्रेकिंग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगंतुक अपनी पसंद और छुट्टियों की अवधि के आधार पर पगडंडियों का चयन करने में सक्षम होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी उन मार्गों का चयन कर सकता है जिनमें एक दिन में 2.5 किमी की ट्रेकिंग से लेकर एक सप्ताह तक चलने वाली 65 किमी लंबी ट्रेकिंग शामिल है, जिसमें ट्रेकर्स को होमस्टे और प्राकृति शिविरों में रहने की सुविधा भी मिलेगी।

Photo of नई ऊंचाईयों को छुएगा उत्तराखंड: गर्मियों में खुल रहे 15 नए ट्रेकिंग रूट by Priya Yadav

जानकारी में एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इन में से 15 ट्रेल्स में से नौ तो ऐसे है जहां पर बाहरी लोगों द्वारा शायद ही कभी दौरा किया जाता है।आपको बता दें कि वहां कोई मानव निवास नहीं है, और ये ट्रेल्स बहुत घने जंगलों में स्थित हैं। आगंतुक इन पगडंडियों के साथ ब्रिटिश काल के वन विश्राम गृहों में रहने का अनुभव भी कर सकते हैं।

ये अल्पज्ञात स्थान होंगे शामिल

इनमें से कुछ ऐसे स्थान भी है जो अभी तक लोगो के लिए अल्पज्ञात है जैसे नाडा, कोनैन, कुडोग, दारागढ़, बुधेर, जाख, देवबन, मुंडाली, कहतियां और कानासर।इन कम खोजे गए जगहों को भी ट्रेकिंग के लिए चुना गया है।

ये होगी ट्रैकिंग प्रक्रिया

आपको बता दें कि यह प्रक्रिया 65 किलोमीटर लंबी पगडंडी के साथ शुरू होगी, जिसका नाम थाडियार मार्च है, जिसे ब्रिटिशों द्वारा युवा वन सेवा परिवीक्षाधीन लोगों को वानिकी की बारीकियों के बारे में शिक्षित करने के लिए विकसित किया गया था; इसे अप्रैल से अस्थायी रूप से संशोधित किया जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा। निशान आपको चकराता क्षेत्र में 542 मीटर से 3,067 मीटर तक की ऊंचाई वाली सुरम्य पहाड़ियों के माध्यम से ले जाएगा।

तो देर किस बात की अगर आप भी है ट्रेकिंग के शौकिन तो इस अप्रैल पहुंच जाए उत्तराखंड की वादियों में।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads