खलिया टॉपः उत्तराखंड की वो जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे

Tripoto
Photo of खलिया टॉपः उत्तराखंड की वो जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे by Rishabh Dev

पहाड़ सुकून देता है! ये सिर्फ बोलने के लिए कोई जरूरी लाइन नहीं है। जो बार-बार पहाड़ों का रूख करते हैं, उनको वाकई ऐसा ही महसूस होता है। पहाड़ अक्सर हमें अपनी ओर खींचता है। इन वादियों ने बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देता है। नजारे ऐसे कि आपका वापस लौटने को मन नहीं करेगा। अगर वापस चले भी गए तो फिर से वापस आने का जी करेगा। ऐसे ही सुकूनपरस्त होते हैं। इन पहाड़ों मे एक खूबसूरत जगह है, खलिया है। जहाँ से आप दुनिया के सबसे सुंदर नजारों के गवाह बन सकते हैं। उत्तराखंड की इस जगह पर हर घुमक्कड़ को जाना चाहिए।

Photo of खलिया टॉपः उत्तराखंड की वो जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे 1/2 by Rishabh Dev

खूबसूरत नजारों को लिए बैठा खलिया टॉप समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। खलिया टॉप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के पास में है। अगर आपको इस जगह के खूबसूरत तरीके से देखना है तो आपको खलिया टॉप जाना चाहिए। आपको यहाँ से पंचाचुली, राजरंभा, हरदौल और नंदा कोट की चोटी देखने को मिलेगी। जब आप अपने बिल्कुल पास से पहाड़ों के उपर बादलों को उड़ता देखेंगे तो आपको इस जगह से मोहब्बत हो जाएगी।

खलिया टॉप ट्रेक

दिन 1: काठगोदाम से मुनस्यारी

खलिया टॉप उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है। जो ट्रेकिंग की शुरूआत करना चाहते हैं, उनके लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है। खलिया टॉप पहुँचने के लिए आप सबसे पहले काठगोदाम पहुँचिए। आप काठगोदाम बस या ट्रेन से बड़े आराम से पहुँच सकते हैं। देवभूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरती से आपको स्वागत करेगी। यहाँ से आप बस या टैक्सी से मुनस्यारी पहुँच जाइए।

दिन 2: मुनस्यारी से बलाती बेंद और भुजनी

मुनस्यारी से 9 किमी. दूर बलाती बेंद नाम का एक कस्बा है। अगले दिन गाड़ी से बालती बेंद पहुँचिए। यहीं से खलिया टॉप का ट्रेक शुरू होता है। लगभग 6 किमी. का ये ट्रेक आप एक दिन में पूरा कर सकते हैं। बलाती बेंद से 2 किमी. की दूरी पर भुजनी आएगा। भुजनी इस ट्रेक का बेस केंप है। वादियों के बीच आप यहीं पर ठहर सकते हैं या फिर उसी दिन आगे बढ़ सकते हैं।

दिन 3: भुजनी से खलिया टॉप

अगले दिन पहाड़ों की खूबसूरत सुबह को देखिए और फिर खलिया टॉप के लिए आगे बढ़िए। सहाँ से आपको बेहद सुंदर-सुदर हरियाली दिखाई देगी। खलिया बुग्याल को देखकर आपका दिल खुश हो उठेगा। आपको लगेगा कि किसी हर खाली मैदान पर घास बिछा दी हो। हिमालयी खूबसूरती के बीच आप खलिया टॉप पहुँच जाएंगे। जहाँ से आपको बर्फ से ढंके पहाड़ दिखाई देंगे। दुनिया का सबसे खूबसूरत नजारा आपको इसी जगह से देखने को मिलेगा। आप घंटों तक इस जगहों का दीदार कर सकते हैं। उसके बाद उसी दिन आप इस ट्रेक को पूरा करके वापस लौटने के लिए निकल पड़िए। जिसके बाद मुनस्यारी और काठगोदाम जा सकते हैं।

कब जाएं?

वैसे तो आप खलिया टॉप कभी भी जाने का प्लान बना सकते हैं लेकिन सर्दियों में यहाँ खूब बर्फबारी होती है। अगर आप खलिया टॉप के खूबसूरत नजारों को देखना है तो गर्मियों में आने का प्लान बनाना चाहिए। आपको यहाँ पर अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच में आना चाहिए। उस समय आपको चारों तरफ हरियाली और दूर तलक बर्फ से ढंकी चोटियां दिखाई देंगी। आपको यहाँ पर ठहरने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। बेस केंप पर एक जीवीएमएन गेस्ट हाउस है। इसके अलावा आप मुनस्यारी में भी होटल में ठहर सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

फ्लाइट सेः अगर आप फ्लाइट से खलिया टॉप जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीक पंतनगर एयरपोर्ट है। पंतनगर से काठगोदाम की दूरी सिर्फ 50 किमी. है। यहाँ से आप मुनस्यारी तक बस या टैक्सी लेकर जा सकते हैं।

ट्रेन सेः यदि आप ट्रेन से खलिया टॉप जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से मुनस्यारी 150 किमी. की दूरी पर है। आप बस ये मुनस्यारी पहुँच सकते हैं।

वाया रोडः अगर आप वाया रोड जाने की सोच रहे हैं तो आप दिल्ली से देहरादून बस से आ सकते हैं। उसके बाद आपको देहरादून में काठागोदाम के लिए बस मिल जाएगी। जहाँ से आप मुनस्यारी बड़े आराम से पहुँच सकते हैं। अगर आप खुद की गाड़ी से हैं तब तो कोई दिक्क्त ही नहीं है।

क्या करें?

1. स्कीइंग और पैराग्लाडिंग

Photo of खलिया टॉपः उत्तराखंड की वो जगह, जहाँ से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे 2/2 by Rishabh Dev

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो खलिया टॉप आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। यहाँ पर आप टेकिंग तो कर ही सकते हैं इसके अलावा सर्दियों में यहाँ पर स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं और गर्मियों में पैराग्लाइडिंग की जा सकती है। खलिया बुग्याल इस एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। उत्तराखंड के औली को ऐसे एडचवेंचर के लिए जाना जाता है लेकिन खलिया टॉप के बारे में कम लोगों को पता है। कम भीड़ भाड़ में आप खलिया टॉप से एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

2. जन्नत की सैर

यदि आप नेचर लवर हैं तो आपको खलिया टॉप किसी जन्नत से कम नहीं लगेगा। आपको यहाँ पर खूबसूरत पहाड़ तो देखने को मिलेंगे ही, इसके अलावा दुर्लभ जंगली जानवर और पक्षी भी देखने को मिलेंगे। आप यहाँ पर बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। घने जंगलों के बीच से होकर जाता ये ट्रेक आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। फोटोग्राफर्स के लिए भी ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। उत्तराखंड की असली खूबसूरती देखनी हो तो खलिया टॉप आने का प्लान बनाएं।

सुझावः

1. अपने साथ जरूरत से ज्यादा कैश लेकर चलें क्योंकि मुनस्यारी के एटीएम में कई बार पैसा नहीं होता है।

2. गर्मियों में भी अपने साथ कुछ गर्म कपड़ें जरूर रखें क्योंकि यहाँ मौसम बहुत जल्दी बदलता है।

3. अपने साथ फस्र्ट ऐड किट लेकर जरूर चलें।

4. इसके अलावा सनग्लास, रेनकोट, टॉर्च और पानी बोतल हमेशा अपने साथ रखें।

क्या आपने उत्तराखंड के खलिया टॉप की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads